हिन्दू धर्म में भगवान शिव का खास महत्व है. भारत और दुनियाभर के लोग भगवान शिव को मानते हैं और उनकी पूजा अर्चना करते हैं. सावन के पूरे माह भगवान शिव की पूजा की जाती है. यदि आप भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको शिव चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए. इस लेख में आप जानेंगे कि शिव चालीसा पढ़ने के क्या नियम हैं? शिव चालीसा के क्या फायदे हैं? शिव चालीसा पीडीएफ़ डाउनलोड कैसे करें?
शिव चालीसा पढ़ने के नियम | Shiv Chalisa Rule
शिव चालीसा पढ़ने के लिए निम्न नियमों को ध्यान में रखना चाहिए.
– सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहने.
– शिवलिंग या उनकी फोटो के सामने घी का दीपक लगाएँ.
– शिवजी को चावल, कलावा, सफ़ेद चन्दन, धूप-दीप, पीले फूलों की माला और 11 आक के फूल रखें.
– प्रसाद के रूप में मिश्री का भोग लगाएँ.
– एक बेलपत्र को उल्टा करके शिवलिंग पर अर्पित करें.
– पाठ करते समय उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा में मुंह करके बैठे.
– एक दिन में शिव चालीसा का 11 बार पाठ करना चाहिए.
– पाठ लगातार 40 दिन तक करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएँ पूरी हो जाती हैं.
शिव चालीसा का महत्व | Shiv Chalisa Importance
शिवजी हिन्दू धर्म में प्रिय देवता हैं. सावन के सोमवार के दिन शिव चालीसा का पाठ काफी लाभकारी होता है. शिव चालीसा पाठ करने से सभी प्रकार की बाधाएँ दूर होती हैं. सेहत ठीक रहती है. गर्भवती स्त्रियॉं और बच्चों की भलाई के लिए शिव चालीसा काफी कारगर है.
शिव चालीसा के फायदे | Shiv Chalisa Benefits
शिव चालीसा का पाठ करने से कई तरह के फायदे मिलते हैं.
– इससे गर्भवती महिलाओं को काफी लाभ मिलता है. उनके बच्चे की रक्षा होती है.
– स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित लोगों को शिव चालीसा पढ़ना या सुनना चाहिए.
– शिव चालीसा का पाठ करने से लड़कियों को अच्छे वर मिलते हैं और वैवाहिक समस्या दूर होती है.
– शिव चालीसा का पाठ करने से नशे की लत और तनाव से छुटकारा मिलता है.
हिन्दी शिव चालीसा | Hindi Shiv Chalisa
यदि आप शिव चालीसा का पाठ करना चाहते हैं तो आप नीचे दिये गए फोटो के माध्यम से शिव चालीसा पाठ कर सकते हैं.
शिव चालीसा पीडीएफ़ डाउनलोड | Shiv Chalisa PDF
यदि आप अपने फोन में शिव चालीसा को सेव करके रखना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके शिव चालीसा पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं.
शिव आरती | Shiv Aarti Hindi
यह भी पढ़ें :
क्यों पसंद है शिव को बिल्व पत्र? कैसें करें अर्पित
कैसे हुआ शिव का जन्म? बेहद रहस्यमयी है शिव का संसार
मंगला गौरी व्रत कथा एवं मंगला गौरी आरती