साल 2022 का नौवा महीना सितंबर एक नई सौगात लेकर आ रहा है. धार्मिक पर्वों से सराबोर ये माह कई लोगों के जीवन में खुशियां लाएगा तो कई लोगों के जीवन में चुनौतियाँ लेकर आएगा. इस माह का राशिफल (September Rashifal 2022) काफी विशेष है क्योंकि पूरे माह आप पर श्रीगणेशजी की कृपा रहेगी.
मेष सितंबर मासिक राशिफल 2022 (Mesh September Month Rashifal)
मेष राशि के जातकों के लिए सितंबर का महीना मिश्रित परिणाम वाला लेकर रहेगा. इस महीने की शुरुआत आपके लिए काफी अच्छी रहेगी. हर जगह पर आपको अपने परिवारजनों का सहयोग मिलेगा.
कारोबार में आपको मनचाहा लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की की संभावना हैं. अपनी वाणी से दूसरों को कष्ट पहुंचाने से बचें. कार्यक्षेत्र में अपना काम दूसरों के भरोसे छोड़ने से बचें. कारोबार के सिलसिले में लंबी यात्रा हो सकती है.
रोजगार की तलाश करने वालों को बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे. कोर्ट के फैसले आपके हित में आ सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जुटे छात्रों को अच्छी खबर मिल सकती है. लव पार्टनर के साथ कुछ अनबन हो सकती है. अपनी सेहत का खास ध्यान रखना होगा.
वृष सितंबर मासिक राशिफल 2022 (Vrish September Month Rashifal)
वृष राशि के लिए ये माह कुछ खास नहीं है. इन्हें शुरू से ही अपने सेहत पर ध्यान देने की जरूरत रहेगी. घर में किसी के साथ विवाद होने से तनाव बना रहेगा. कारोबार में भी उथल-पुथल मची रहेगी.
दूसरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. आपके रिश्ते सामान्य होंगे और करियर और कारोबार दोनों में प्रगति देखने को मिलेगी. आय के अतिरिक्त स्त्रोत बनेंगे. खर्चों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
माह के अंत में आपका भाग्य आपका साथ देगा. आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे. प्रेम का इजहार करने का ये सही समय नहीं रहेगा. प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन में अनदेखी करने से बचना है.
मिथुन सितंबर मासिक राशिफल 2022 (Mithun September Month Rashifal)
सितंबर का महीना मिथुन राशि के जातकों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. आपको अपनी नौकरी के कारण या व्यापार के कारण लंबी यात्रा करना पड़ सकता है. इस दौरान मनचाही सफलता हाथ लग सकती है.
आपकी मुलाकात इस माह किसी प्रिय व्यक्ति से हो सकती है. परिवार के साथ खुशी के पल बिताने का मौका मिल सकता है. घर में धार्मिक कार्य सम्पन्न हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बिजी रहने के कारण घर की चिंता बनी रहेगी.
प्रेम संबंधों के लिए ये माह अच्छे संकेत लेकर आया है. हालांकि माह के मध्य कुछ बाधाएं आ सकती हैं. वैवाहिक जीवन में भी कुछ समस्याएं आ सकती हैं. इस माह आपको सेहत पर ध्यान देना होगा. आपको पेट से जुड़ा कोई रोग उभर सकता है.
कर्क सितंबर मासिक राशिफल 2022 (Kark September Month Rashifal)
कर्क राशि के जातकों के लिए ये माह कुछ विशेष नहीं रहने वाला है बल्कि इस माह उन्हें कई चुनौतियों का सामना कर पड़ेगा. आपकी नौकरी में आप पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. दूसरों के भरोसे रहना छोड़ना होगा. निजी जीवन में समस्याएं आपका सामना करेंगी.
माह के मध्य में आप कुछ राहत महसूस जरूर करेंगे. आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. व्यवसाय में उम्मीद से कम लाभ होगा. राजनीति में बड़ा पद या सम्मान मिल सकता है. सामाजिक कार्यों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.
वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. लेकिन बाद में ये गलतफहमी दूर हो जाएगी और आप और भी करीब आ जाएंगे. आप जीवनसाथी को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर भी निकल सकते हैं. सेहत सामान्य रहेगी.
सिंह सितंबर मासिक राशिफल 2022 (Singh September Month Rashifal)
सिंह राशि के जातकों को इस माह संभलकर चलने की जरूरत है. इस माह आपके प्रबंधन करने की कला का टेस्ट है. माह की शुरुआत में आपकी जेब से पैसा ज्यादा खर्च होने की संभावना है जिससे आपका बजट गड़बड़ा जाएगा.
इस माह पुरानी कोई बीमारी उभरने के आसार हैं, जिसके चलते मन चिंतित रहेगा. कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियों में बदलाव हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखना होगा नहीं तो आपके अपने आपसे रूठ जाएंगे.
कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इंतज़ार करना होगा. संतानपक्ष से आपको कोई सुखद समाचार मिल सकता है. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. प्रेम संबंध सामान्य रहेगा.
कन्या सितंबर मासिक राशिफल 2022 (Kanya September Month Rashifal)
कन्या राशि के जातकों के जीवन में शुरू में आप पर काम का बोझ रहेगा. इसे खत्म करने के लिए अतिरिक्त समय देना होगा. कारोबार में सोच-समझकर कोई बड़ा फैसला लें. अपनी कमियों का खुलासा न करें आपके विरोधी इसी ताक में बैठे हैं.
इस माह आपको स्वास्थ पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. स्वास्थ संबंधी परेशानियाँ झेलनी पड़ेगी. किसी का उपहास करने से बचें. किसी का उपहास करने पर वो व्यक्ति आपसे नाराज हो सकता है.
प्रेम संबंधों के मामले में ये समय चिंता से भरा हो सकता है. शुरुआत में पार्टनर के साथ तकरार होने की संभावना रहेगी. प्रेम संबंध में अपमान भी सहन पड़ेगा. वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहेगा.
तुला सितंबर मासिक राशिफल 2022 (Tula September Month Rashifal)
तुला राशि के लिए ये माह अच्छा नसीब लेकर आया है. इस महीने में आपको सभी का सहयोग मिलेगा. सोचे हूए काम समय से पहले पूरे होंगे, जिससे आपमें आत्मविश्वास देखने को मिलेगा. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
माह की शुरुआत में कोई अच्छा काम आपकी झोली में आएगा. कोर्ट से जुड़े फैसले आपके पक्ष में आ सकते हैं. व्यापार में धीमी गति से लाभ होगा. करियर और कारोबार दोनों को आगे बढ़ाने का अच्छा मौका रहेगा.
आय के अतिरिक्त स्त्रोत बनेंगे. धन लाभ होने के साथ-साथ घर में खुशियां भी आएंगी. भूमि, भवन या वाहन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. राजनीति में मनचाहा पद मिलने के आसार हैं. प्रेम संबंधों के लिए भी ये माह अच्छा रहेगा.
वृश्चिक सितंबर मासिक राशिफल 2022 (Vrischika September Month Rashifal)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सितंबर का महीना बेहद अच्छा रहने वाला है. माह की शुरुआत में आपके अटके हुए कार्य पूर्ण होंगे. बिजनेस में मनचाहा लाभ मिलेगा. कारोबार विस्तार करने की योजना पूरी होगी.
आपको परिवारजनों का सहयोग मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े छात्रों को सफलता मिलेगी. मार्केटिंग से जुड़े लोगों को सफलता हाथ लगेगी. व्यापार में बड़ा लाभ होने की उम्मीद है.
सितंबर माह में आप अपनी बुद्धि और विवेक के बल पर मान-सम्मान प्राप्त करेंगे. घर में मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे और खुशियां बनी रहेगी. प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल रहेगा. पार्टनर की तरफ से कोई बड़ा सरप्राइज मिलने की उम्मीद रहेगी.
धनु सितंबर मासिक राशिफल 2022 (Dhanu September Month Rashifal)
सितंबर का माह धनु राशि के लिए अनुकूल परिणाम लेकर आया है. माह की शुरुआत में ही बिजनेस से संबंधित कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है. आप अपने कार्यक्षेत्र में कामयाब रहेंगे. लोग आपके काम की तारीफ करेंगे.
किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी जो आपके भविष्य में काम आएगा. इस माह में दूसरों पर ज्यादा विश्वास न करें, धन हानि हो सकती है. कारोबार में प्रतियोगी से मुकाबला करना पड़ेगा. हालांकि मनचाहा लाभ होने के भी आसार हैं.
सेहत सामान्य रहेगी लेकिन छोटी-मोटी चोट लग सकती है. प्रेम संबंध की दृष्टि से ये माह काफी अच्छा रहेगा. वाहन धीरे चलाएं. दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा. जीवनसाथी के साथ किसी लंबी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग बने हैं.
मकर सितंबर मासिक राशिफल 2022 (Makar September Month Rashifal)
मकर राशि के लिए सितंबर माह मिश्रित परिणाम वाला रहेगा. माह की शुरुआत में ही कुछ घरेलू परेशानियाँ आपको परेशान करेंगी. आय के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. लेकिन आप इन सभी चुनौतियों को पार कर पाएंगे.
इस माह अचानक से खर्च बढ़ेगा जिससे आपका बजट गड़बड़ हो जाएगा. भूमि से जुड़ा विवाद हल होने की संभावना है. इस माह कोई बड़ा फैसला लेने से बचें. रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों की तलाश इस माह पूरी होगी.
प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ गलतफहमी पैदा होगी. लोगों की कही गई बातों पर विश्वास न करें अपने पार्टनर पर विश्वास करें. पति और पत्नी के बीच रिश्ता अच्छा बना रहेगा. सेहत और संबंध दोनों पर ध्यान देना जरूरी है.
कुम्भ सितंबर मासिक राशिफल 2022 (Kumbh September Month Rashifal)
सितंबर का माह कुम्भ राशि के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है. माह की शुरुआत में ही आपको सेहत पर ध्यान देना होगा नहीं तो आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. अपना व्यवहार नरम रखें नहीं तो आपके अपने आपसे नाराज होकर दूर जा सकते हैं.
माह के मध्य में काम का बोझ ज्यादा रहेगा. काम के सिलसिले में लंबी यात्रा का योग भी बन रहा है. धन निवेश सोच-समझकर करें. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को शुभ समाचार प्राप्त होगा.
जीवन की मुश्किल का हल निकालने में आपके पिता आपकी मदद करेंगे. प्रेम संबंध में गलतफहमी दूर होगी और संबंध और भी मजबूत हो जाएगा. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. जीवनसाथी भरपूर साथ देगा.
मीन सितंबर मासिक राशिफल 2022 (Meen September Month Rashifal)
मीन राशि के लिए सितंबर का महीना मिले-जुले परिणाम लेकर आया है. माह की शुरुआत में ही आपको जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. लेकिन कठिनाई के इस समय में कुछ अच्छे लोग आपकी मदद करेंगे।
प्रतियोगी परीक्षा में लगे हुए छात्रों को और मेहनत करने की जरूरत रहेगी. नौकरी करने वाले लोग आय के नए स्त्रोत बनाएंगे. खान-पान का विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि इसकी वजह से आपकी सेहत खराब हो सकती है और आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
प्रेम संबंधों में पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी न करें. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. जीवनसाथी के लिए समय जरूर निकालें नहीं तो आपका विवाद हो सकता है.
यह भी पढ़ें :
Types of Laughing Buddha : कौन थे लाफिंग बुद्धा, Laughing Buddha कहाँ रखना चाहिए?
Ashwamedh Yagya : अश्वमेध यज्ञ क्या होता है, आखिरी अश्वमेध यज्ञ किसने करवाया था?
शुक्र गोचर : 31 अगस्त को सिंह राशि में गोचर करेंगे शुक्र, जानिए आपकी राशि पर होगा क्या असर?