Mon. Nov 18th, 2024

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State bank of India) अब अपने नए कस्टमर्स के लिए एक नई सौगात लेकर आया है. जो भी लोग एसबीआई में अपना सेविंग अकाउंट (Saving account in SBI) खुलवाना चाहते हैं उन्हें अब अकाउंट खुलवाने के लिए एसबीआई ब्रांच जाकर फॉर्म भरने और केवाईसी कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एसबीआई की इस नई सर्विस से आप घर बैठे ही सेविंग अकाउंट (Online Saving account in SBI) खुलवा सकेंगे और घर बैठे ही आप केवाईसी (SBI Video KYC) भी करवा पाएंगे.

एसबीआई की नई सुविधा (SBI Video KYC Service)

एसबीआई की जो नई सर्विस एसबीआई ने लांच की है वो ‘एसबीआई वीडियो केवाईसी’ है. इसकी मदद से आप घर बैठे ही केवाईसी करवा पाएंगे और आपको बैंक ब्रांच जाकर अपनी डिटेल्स और अपने दस्तावेज़ को सबमिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वीडियो केवाईसी की मदद से ही आप घर बैठे अपना सेविंग अकाउंट खुलवा पाएंगे. तो सबसे पहले जानते हैं की आप घर बैठे सेविंग अकाउंट कैसे खुलवा सकते हैं.

घर बैठे एसबीआई में सेविंग अकाउंट कैसे खुलवाएँ? (How to open saving account online in SBI ?)

पहले आपको सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक की ब्रांच पर जाना होता था लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा. अब आप घर बैठे ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं और केवाईसी भी करवा सकते हैं. एसबीआई में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए नीचे दिये गए प्रोसैस को फॉलो करें.

– Online SBI Saving Account Open करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में YONO App Install करें.

– शुरुवात में ये एप आपसे Location Permission माँगेगा उसे Allow करें.

– इसके बाद Application में आपको New to SBI का ऑप्शन नीचे की तरफ दिखा देगा. इस पर क्लिक करें.

– इसके बाद Open Saving Account पर क्लिक करें.

– इसके बाद Without Branch Visit पर क्लिक करें.

– इसके बाद Insta Plus Saving Account पर क्लिक करना है क्योंकि इसके माध्यम से ही आप Video KYC करवा सकते हैं.

– इसके बाद Start a New Application पर क्लिक करें.

– इसके बाद Video KYC के बारे में आपको कुछ जानकारी दी जाएगी. इसमें आप Next पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको अपना Mobile Number और Email ID यहाँ दर्ज करनी है. आप चाहे तो Email ID को छोड़ भी सकते हैं.

– इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा उसे फिल करके वेरिफिकेशन करें.

– इसके बाद आपको अकाउंट के लिए एक पासवर्ड बनाना है. इसके बाद आपको एक चेकबॉक्स पर क्लिक करके अपनी सहमति देनी है और Next पर क्लिक करना है.

– इसके बाद आपके सामने पर्सनल डीटेल का पेज ओपन हो जाता है. जिसे पढ़कर आपको अपनी सहमति देना है.

– इसके बाद आपको अपने आधार नंबर के जरिये अपना वेलीडेशन करना है.

– इसके बाद ये आपको पर्सनल डीटेल कनफर्म करने के लिए कहेगा.

– इसके बाद आपको अपने एड्रेस के बारे में बताना होगा.

– इसके बाद कुछ और एडिशनल जानकारी आपको देनी होगी, जैसे आप कितना पढ़ें हैं, कितना कमाते हैं?

– इसके बाद आपको Video KYC का ऑप्शन सिलेक्ट करके अपना Video KYC को शेड्यूल करना है.

जिस दिन और जिस समय पर शेड्यूल किया गया है उसी समय पर आपको एसबीआई की ओर अधिकारी विडियो कॉलिंग करेंगे और विडियो केवाईसी करेंगे जिसमें आपका आधार कार्ड, और पैन कार्ड वेरिफ़ाई किया जाएगा. इस तरह आप बिना बैंक ब्रांच जाये घर बैठे अपना खाता एसबीआई में खुलवा सकते हैं.

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो घर बैठे YONO App की मदद से खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी बैंक की ब्रांच पर जाकर कोई कागजी कार्यवाही करने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें :

Apply for SBI Green Car Loan: एसबीआई ग्रीन कार लोन से पूरा करें इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना

SBI ATM Card Fraud : ATM Fraud से बचने के लिए SBI के नए नियम

SBI Land purchase scheme से किसान कैसे खरीदें जमीन?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *