भारत की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जूनियर असोशिएट (Junior Associate) भर्ती निकली है जिसमें करीब 5486 पद पर आप आवेदन कर सकते हैं. (SBI JA Vacancy 2022) यदि आप ग्रेजुएट हैं तो आप इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं और SBI में नौकरी पा सकते हैं.
SBI Junior Associate क्या है? (What is SBI Junior Associate?)
SBI Junior Associate भारत में क्लर्क को कहा जाता है. एक क्लर्क का काम बैंक में नगदी जमा करना, लोगों को नगद देना, उनकी समस्याओं को सुलझाना तथा बैंकिंग कार्य में उनकी सहायता करना होता है. एक बैंक ब्रांच में सबसे ज्यादा स्टाफ क्लर्क ही होता है.
SBI JA Vacancy 2022 Last Date
SBI Junior Associate के पदों पर आवेदन करने के लिए इनकी महत्वपूर्ण तारीख जरूर याद रखें. इसमें आवेदन 7 सितंबर 2022 से शुरू किये जाएंगे जिन्हें आप 27 सितंबर 2022 तक फिल कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2022 है.
SBI JA 2022 Eligibility
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपसे कुछ योग्यताओं (SBI JA Eligibility) की मांग भी की जाती है.
– इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए.
– इनमें SC/ST को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष की छूट दी गई है.
– इसमें आवेदन करने वाला किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए.
SBI Junior Associate Selection Process
SBI Junior Associate के तौर पर नौकर पाने के लिए आपको दो पड़ाव पार करने होंगे. (SBI JA Vacancy 2022) इनके द्वारा दो ऑनलाइन टेस्ट लिए जाते हैं जिन्हें Pre Exam और Mains Exam कहा जाता है. अगर आप इन दोनों Exam को Qualify कर जाते हैं तो आप नौकरी पा सकते हैं.
1) SBI JA Pre Exam
ये एक ऑनलाइन एग्जाम है जिसमें आपसे 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक सही प्रश्न पर आपको 1 अंक मिलता है तथा गलत उत्तर पर देने पर 0.25 मार्क्स काट लिए जाते हैं. पेपर हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है.
Name of Test | Maximum Question | Maximum Marks | Duration |
English Language | 30 | 30 | 20 |
Numerical Ability | 35 | 35 | 20 |
Reasoning Ability | 35 | 35 | 20 |
Total | 100 | 100 | 60 |
2) SBI JA Mains Exam
SBI JA Mains भी एक ऑनलाइन एग्जाम है जिसे आपको कंप्यूटर पर ही देना होता है. इसमें भी Pre की तरह Objective Questions पूछे जाते हैं. (SBI JA Vacancy 2022) इसमें कुल 190 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए आपको 200 मार्क्स मिलते हैं. पूरा पेपर हल करने के लिए आपको 2 घंटे 40 मिनट का समय मिलता है.
Name of test | Maximum Question | Maximum Marks | Allotted Time |
General Financial Awareness | 50 | 50 | 35 Minute |
General English | 40 | 40 | 35 Minute |
Quantitative Aptitude | 50 | 50 | 45 Minute |
Reasoning ability and computer aptitude | 50 | 60 | 45 Minute |
Total | 190 | 200 | 2 Hour 40 Minute |
SBI Junior Associate Salary
एसबीआई जूनियर एसोशिएट की सैलरी की बात करें तो इसमें नौकरी पाने पर आपको 19900 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. आपकी पोस्टिंग आपके नजदीकी सर्किल में की जाएगी.
तैयारी कैसे करें? (How to prepare for SBI JA 2022?)
आवेदन करने के बाद आपको परीक्षा देने के लिए 1-2 महीने का समय मिलेगा. इतने समय में आप पूरी तरह तो इसकी तैयारी नहीं कर सकते हैं. (SBI JA Vacancy 2022) लेकिन यदि आप पूरी मेहनत के साथ इसकी तैयारी करें तो आप इसे क्वालिफ़ाई भी कर सकते हैं. इसके लिए कुछ टिप्स का ध्यान रखें.
– सबसे पहले पुराने पेपर को देखें और ये पता करें कि किन-किन टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं. बैंक परीक्षा में कुछ खास टॉपिक से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं. आप उन्हें खोजे.
– टॉपिक की विषय के अनुसार लिस्ट बनाएं.
– जिन टॉपिक से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं उनके बेसिक्स को समझें, इसके बाद पुराने पेपर से उससे संबंधित सभी प्रश्न को जल्द से जल्द हल करें.
– ये स्ट्रेटेजी आपको तीनों विषय के लिए अपनानी है. तीनों विषय में ही देखा गया है कि कुछ खास टॉपिक से ही ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं. आप इन्हें अच्छी तरह तैयार करें.
– अपनी Calcualation Speed को बढ़ाएं तथा रिजनिंग में लाजिकल चीजों को ज्यादा महत्व दें.
– English की practice के लिए Vocab, Grammar और Passage Reading पर ज्यादा फोकस करें.
– ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को तेजी के साथ हल करें.
– मैथ और रिजनिंग के सवालों को पेन और पेपर से हल करने की जगह अपने दिमाग में जल्द से जल्द हल करें. इससे आपका समय बचेगा और आप ज्यादा प्रश्न कर पाएंगे.
– Pre Qualify करने के लिए आप Online test Series जरूर लें, इससे आपको Online Exam देने की practice भी हो जाएगी और आप पेपर देने के माहौल में भी ढल जाएंगे.
– Pre का पेपर होने के बाद यदि आपको लगता है कि आपका पेपर क्वालिफ़ाई हो जाएगा तो आप मेंस की तैयारी में लग जाए.
[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”true” date=”true” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”true” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”20″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”carousel” /]
कम समय में बैंक की तैयारी करना आसान काम नहीं है लेकिन ये मुश्किल भी नहीं है. लेकिन यही वैकन्सी के लिए यदि आप अगले साल अप्लाइ करना चाह रहे हैं तो किसी अच्छी सी कोचिंग के मध्यम से इसकी तैयारी करके नौकरी पा सकते हैं.
SBI Junior Associate Notification 2022 देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
यह भी पढ़ें :
Investment banker कैसे बने, इनवेस्टमेंट बैंकर की सैलरी कितनी होती है?
IBPS RRB Recruitment : ग्रामीण बैंक मे नौकरी के अवसर, कैसे करें आरआरबी की तैयारी
Operations Manager Career : कैसे बनें Operations Manager, जानिए कितनी हैं सैलरी?