Fri. Nov 22nd, 2024

आपने एटीएम तो देखें ही होंगे और इन एटीएम को देखकर आपके मन में भी खयाल आया होगा की हम भी अपनी खाली पड़ी जगह में एटीएम लगवा ले(ATM franchise). लेकिन सवाल ये उठता है की ATM लगवाने का प्रोसेस क्या है(How to take atm franchise)? एटीएम लगवाने के लिए किस से संपर्क करना पड़ता है? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे.

एटीएम कैसे लगवाएँ? (How to start an atm business?)

कई लोग सोचते हैं की एटीएम लगवाने के लिए (ATM franchise) बैंक से संपर्क करना पड़ता है लेकिन ये गलत है. भारत में बैंक नहीं बल्कि कुछ कंपनियाँ एटीएम लगाती हैं. आप इन कंपनियों से संपर्क करके तथा इनके अनुरूप जमीन के मापदंड पूरे करके अपनी जमीन पर एटीएम लगवा सकते हैं.

एटीएम लगाने वाली कंपनियाँ? (Which companies install atm in india?)

भारत में 3 कंपनियाँ है जो एटीएम लगाने का काम करती हैं
1) टाटा इंडिकेश एटीएम (Tata Indicash ATM)
2) मुथूट एटीएम (Muthoot ATM)
3) इंडिया वन एटीएम (India 1 ATM)

एटीएम लगाने के लिए जमीन के नियम (Rent agreement for atm franchise)

एटीएम आपकी जमीन पर जरूर लगेगा लेकिन इसके लिए आपको कुछ मापदण्डों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है.
– एटीएम लगाने की जगह कम से कम 50-80 स्क्वायर फुट होना चाहिए.
– एटीएम की जगह Ground floor और visibility वाली होना चाहिए.
– 24 घंटे पावर सप्लाइ की सुविधा होनी चाहिए.
– जिस जगह एटीएम लगवाना चाहते हैं उस जगह पर क्रांकीट की छत होनी चाहिए.
– आपकी जगह से दूसरा एटीएम कम से कम 100 मीटर की दूरी पर होना चाहिए.

एटीएम के लिए कैसे आवेदन करें? (How to apply for atm franchise in india)

अगर आप अपनी जगह पर एटीएम लगवाना चाहते हैं तो आपको इनसे सीधे कांटैक्ट करना होगा. एटीएम लगवाने के लिए आप किसी एजेंट के झांसे में ना आए. अगर आप इनसे कांटैक्ट करना चाहते हैं तो आप इनकी वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान आपको पर्सनल डीटेल का फॉर्म भरकर भेजना होगा. इसके अलावा आपको लोकेशन का फोटो और विडियो भी बना कर भेजना होगा. जिससे एटीएम लगाने वाली कंपनी आपकी जमीन के बारे में अच्छे से जान पाएँ.

एटीएम लगवाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं? (How to earn money with atm franchise?)

ATM लगवाकर यदि आप सोचते हैं की आपको इसका किराया मिलेगा तो ऐसा नहीं है. आप एटीएम से पैसे किराए के रूप में नहीं कमाते बल्कि आप इस पर होने वाले transaction पर पैसा कमाते हैं. आपको हर transaction पर कमीशन मिलता है जो आपको हर महीने मिल जाता है.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *