एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है. ये अपने ग्राहकों के लिए हर बार कुछ नया लेकर आता है. इस बार SBI 3 in 1 Account लेकर आया है जो एक ही अकाउंट में आपके तीन काम करता है. SBI 3 in 1 Account क्या है? (SBI 3 in 1 account in Hindi) आप इसे कैसे खुलवा सकते हैं? इसके क्या फायदे हैं? (SBI 3 in 1 account benefits) ये सारी बाते आपके जरूर जाननी चाहिए.
SBI 3 in 1 Account क्या है? (SBI 3 in 1 Account details in Hindi)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एक नए तरह का अकाउंट लांच किया गया है, जिसे SBI 3 in 1 Account नाम दिया गया है. ये तीन तरह के खातों का एक अकेला कॉम्बिनेशन है. मतलब ये अकेला अकाउंट तीन तरह के अकाउंट का काम करेगा. यदि आप इस एक अकाउंट को खुलवा लेते हैं तो आपको तीन अलग-अलग तरह के अकाउंट खुलवाने की जरूरत नहीं रहेगी.
इसमें तीन तरह के अकाउंट सम्मिलित रहेंगे. (SBI 3 in 1 account in Hindi)
1) सेविंग अकाउंट
2) डीमैट अकाउंट
3) ट्रेडिंग अकाउंट
SBI 3 in 1 Account के क्या फायदे हैं? (SBI 3 in 1 Account Benefits in Hindi)
एसबीआई 3 इन 1 अकाउंट में आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं.
– इसमें आपको सेविंग अकाउंट मिलता है, जिसमें आप अपना पैसा जमा कर सकते हैं, पैसे निकाल सकते हैं, उस पर ब्याज पा सकते हैं.
– इसमें आपको डीमैट अकाउंट मिलता है. इसमें आप अपने खरीदे गए शेयर को Electronic रूप में सेव करके रख सकते हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए ये बहुत जरूरी अकाउंट होता है.
– इसमें आपको ट्रेडिंग अकाउंट भी मिलता है जो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आवश्यक होता है.
– आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो सिर्फ ये एक अकाउंट खुलवाकर आप आसानी से शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए ये तीनों अकाउंट ही जरूरी होते हैं.
SBI 3 in 1 Account कैसे खुलवाएं ? (How to Open SBI 3 in 1 Account?)
SBI 3 in 1 Account आप सीधे अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच पर जाकर खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर एसबीआई ब्रांच पर जाएं और एसबीआई 3 इन 1 अकाउंट खुलवाएं.
SBI 3 in 1 Account Documents
SBI 3 in 1 Account खुलवाने के लिए आपको निम्न दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी.
सेविंग बैंक अकाउंट के लिए जरूरी दस्तावेज़
– PAN कार्ड या Form 60
– Passport Size Photo
इनमें से कोई एक दस्तावेज़ पहचान के लिए : पासपोर्ट, आधार, ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटर आईडी कार्ड,
DEMAT & Trading अकाउंट के लिए जरूरी दस्तावेज़
– पासपोर्ट साइज फोटो
– PAN Card Copy
– Aadhar Card
– One Cancelled Check leaf/Latest Bank Statement
शेयर मार्केट में यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो आप SBI 3 in 1 Account खुलवा सकते हैं. इस अकाउंट में आपको तीन अकाउंट के फायदे मिलते हैं. इसके साथ ही E-margin facility भी मिलती है.
यह भी पढ़ें :
SBI Online FD: घर बैठे करें एफ़डी, ये है आसान तरीका
घर बैठे खुलेगा SBI में Saving Account, फोन पर होगी KYC
Apply for SBI Green Car Loan: एसबीआई ग्रीन कार लोन से पूरा करें इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना