क्रिकेट की दुनिया में सलिल अंकोला का नाम काफी ज्यादा चर्चा में है. (Salil Ankola Biography) इसकी वजह ये है कि सलिल अंकोला को हाल ही में BCCI ने भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम का सिलेक्टर बनाया है. इन्हें वेस्ट जोन की तरफ से चुना गया है. सलिल अंकोला का नाम हो सकता है आपने पहली बार सुना हो लेकिन सलिल अंकोला वो क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्होंने सचिन तेंडुलकर जैसे दिग्गज क्रिकेटर के साथ डेब्यू किया था. लेकिन आजकल ये क्रिकेट में नहीं दिखाई देते क्योंकि इनकी बाद की ज़िंदगी काफी संघर्ष पूर्ण रही थी.
सलिल अंकोला कौन है? (Who is Salil Ankola?)
सलिल अंकोला 1 मार्च 1968 को महाराष्ट्र के सोलापुर में जन्मे थे. सलिल ने अपना करियर सबसे पहले क्रिकेट से शुरू किया था. इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में तब डेब्यू किया था जब सचिन तेंडुलकर और वकार यूनुस ने क्रिकेट की दुनिया में आए थे.
क्रिकेट की दुनिया में इनकी किस्मत ज्यादा अच्छी नहीं रही इसलिए इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना मुकाम बनाने की ठानी. सलिल अभी तक कई फिल्मों और सीरियल में काम कर चुके हैं. इसके अलावा कई इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं.
सलिल अंकोला का क्रिकेट करियर (Salil Ankola Crikcet Career)
साल 1988 -89 में जब सलिल 20 वर्ष के थे तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से डेब्यू किया था. उस समय इन्हें महाराष्ट्र की ओर से क्रिकेट खेलने का मौका मिल था. सलिल ने पहला मैच गुजरात के खिलाफ खेला था. इस मैच में सलिल ने सिर्फ 43 रन बनाए थे लेकिन 6 विकेट लिए थे. इनमें से तीन विकेट हैट्रिक थे. जिसकी वजह से ये काफी पॉपुलर हुए थे.
इंटरनेशनल मैच की बात करें तो सलिल अंकोला को सचिन तेंडुलकर और वकार यूनुस के साथ टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिल था. ये दोनों तो आगे चलकर सफल क्रिकेटर बने लेकिन सलिल एक गुमनाम क्रिकेटर बनकर रह गए.
साल 1996-97 तक ही सलिल क्रिकेट खेल पाए. इसके बाद इन्हें मुश्किल से ही किसी दौरे के लिए सिलेक्ट किया गया हो. अपने क्रिकेट करियर में इन्होंने 1 टेस्ट मैच और 20 वनडे मैच खेले थे. टेस्ट में इन्होंने 6 रन और ODI में 34 रन बनाए थे. वहीं विकेट की बात करें तो इन्होंने कुल 15 विकेट लिए थे.
सलिल अंकोला का एक्टिंग करियर (Salil Ankola Acting Career)
क्रिकेट से रिटायर होने के बाद सलिल ने फिल्मों में एक्टिंग करने का निर्णय लिया. इन्हें सबसे पहला मौका साल 2000 में फिल्म Kurukshetra से मिला. इन्होंने संजय दत्त के साथ इस फिल्म में एक सीनियर ऑफिसर का रोल निभाया था. इसके बाद इनकी दूसरी फिल्म Pitaah साल 2002 में आई थी.
इन दोनों फिल्मों के बाद Chura liyaa hai tumne (2003), Silence Please…The Dressing Room (2004), Riwayat (2012), Tera Intezaar (2018), Ekta (2019), The Power (2021) और Paambattam (2022) फिल्म में काम किया था.
सलिल ने फिल्मों के साथ ही कई टीवी सीरियल में भी काम किया था. ये सैटरडे सस्पेंस, चाहत और नफरत, लेकिन वो सच था, कोरा कागज, रिश्ते, नूरजहां, कहता है दिल, Ssshhhh….Koi Hai, विकराल और गबराल, ज़िंदगी तेरी मेरी कहानी, सीआईडी, करम अपना अपना, प्यार का बंधन, सावित्री, सावधान इंडिया, कर्मफल दाता शनि, जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं.
सलिल ने एक्टिंग और क्रिकेट दोनों में ही काम किया है लेकिन लंबे अरसे के बाद वे फिर से क्रिकेट की दुनिया में लौटना चाहते थे. BCCI ने इनके टैलेंट को देखते हुए इन्हें सिलेक्शन कमेटी में चुना है. इन्हें भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम का सिलेक्टर बनाया है.
यह भी पढ़ें :
कैसे ब्राजील का 17 साल का लड़का बन गया ‘महान पेले’?
कहानी Surya Kumar Yadav के संघर्ष की, यूं ही नहीं कहते हैं सूर्य कुमार है तो मुमकिन है