Tue. Nov 19th, 2024

1 अक्टूबर से होंगे ये 6 बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

october month changes

साल 2022 का अगला महीना अक्टूबर जल्द ही आने वाला है. नए महीने के आते ही हमारे जीवन में कई बदलाव देखने को मिलते हैं और साथ ही सरकार भी कुछ नियमों (October Month Rule Changes) में बदलाव करती है जिनका सीधा असर हमारी जेब पर होता है. 

भारत में अक्टूबर के महीने से यानी 1 अक्टूबर से 6 बदलाव होने जा रहे हैं. ये सभी ऐसे बदलाव हैं जो आम आदमी को सीधा प्रभावित करते हैं और इनका असर आपकी ही जेब पर पड़ने वाला है. 

1) अटल पेंशन बंद हो सकती है

अटल पेंशन योजना भारत की सबसे बड़ी पेंशन योजना है लेकिन यदि आप करदाता है यानी आप टैक्स भरते हैं तो आपके लिए ये योजना बंद हो सकती है. 1 अक्टूबर से देश में आयकर भरने वाले लोग अटल पेंशन योजना का हिस्सा नहीं रहेंगे. 

अब से वही लोग इसके लिए प्रीमियम भर सकेंगे जिनकी आय केवल 2.5 लाख रुपये से कम सालाना है, जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं.  

2) टोकनाइजेशन होगा शुरू

भारत में लंबे समय से टोकनाइजेशन की चर्चा चल रही है लेकिन अभी तक इसका उपयोग काफी कम देखा गया है लेकिन 1 अक्टूबर से ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान आपको टोकनाइजेशन प्रक्रिया का ही उपयोग करना पड़ेगा.

टोकनाइजेशन की वजह से ई-कॉमर्स वेबसाइट आपकी बैंकिंग डिटेल्स को स्टोर नहीं कर सकेगी. इस वजह से आपका अकांउट भी सिक्योर रहेगा. इसके लागू होने के बाद से सभी मर्चेंट, पेमेंट एग्रीगेटर और पेमेंट गेटवे ग्राहकों के कार्ड से जुड़ी जानकारी को स्टोर नहीं कर पाएंगे.

3) म्यूचुअल फंड के नियमों में बदलाव

भारत में अधिकतर लोग अपने पैसों पर अच्छे रिटर्न पाने के लिए उन्हें म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करते हैं लेकिन 1 अक्टूबर से म्यूचुअल फंड के नियमों में थोड़ा बदलाव होने वाला है.

1 अक्टूबर से सभी म्यूचुअल फंड निवेश में नॉमिनी की जानकारी देना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने वाले निवेशकों को एक घोषणापत्र भरना होगा, जिसमें उन्हें बताना होगा कि वे नॉमिनेशन की सुविधा नहीं लेना चाहते हैं. 

4) बढ़ सकता है ब्याज

काफी सारे लोग अपना पैसा सेविंग अकाउंट के अलावा एफडी, आरडी, पीपीएफ जैसी योजनाओं में निवेश करते हैं ताकि उन्हें निश्चित रिटर्न मिल सके. इन सभी में सेविंग अकाउंट की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है, लेकिन 30 सितंबर तक इन सभी योजनाओं पर मिलने वाले रिटर्न के बढ़ने की घोषणा हो सकती है.

5) डीमैट खाते में डबल वेरिफिकेशन

सेबी ने डीमैट खाताधारकों की सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से डबल वेरिफिकेशन शुरू किया है. भारत में इसकी शुरूआत 1 अक्टूबर से की जाएगी. 1 अक्टूबर से आप डबल वेरिफिकेशन करके ही अपने डीमैट अकांउट में लॉगिन हो पाएंगे. 

6) गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव

गैस सिलेंडर की कीमत आसमान छू रही है. हर घर के लिए खाना बनाना काफी महंगा हो चुका है. हर माह की तरह इस माह की शुरूआत में गैस सिलेंडर की कीमत को मूल्यांकन किया जाएगा.

एक तारीख को कीमतों की समीक्षा करके गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया जा सकता है. जिसके बाद या तो रेट बढ़ेगा या कम हो जाएगा. 

1 अक्टूबर से ये सभी बदलाव होने वाले हैं. आपको ध्यान देना है यदि आप आयकर दाता हैं तो आप अटल पेंशन योजना के लिए योग्य नहीं है, मतलब आप उसमें निवेश नहीं कर सकते हैं, वहीं दूसरी ओर यदि आपने म्यूचूअल फंड में निवेश किया है तो उसमें नॉमिनी को जरूर एड करें.  

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *