भारत में लोग जब बाइक खरीदते (new bike purchase) हैं तो उसका माइलेज देखते हैं, उसका पिकअप देखते हैं, बाइक कितने सीसी की है ये देखते हैं. लेकिन ये सब दूसरी बाइक के लिए जब लोग बुलेट (royal enfield bullet) खरीदने जाते हैं तो बस बुलेट (bullet 350) देखते हैं बाकी चीजे फिर साइड में हो जाती है. वैसे हर यंगस्टर का सपना होता है की उसके पास बुलेट (royal enfield bullet) हो लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण वो इसे ले नहीं पाते लेकिन अब इसकी कीमत इसकी चिंता का विषय नहीं है क्योंकि अब भारत में सस्ती बुलेट (cheapest bullet bike) आ गई है.
बुलेट क्या है?
बुलेट (what is bullet?) एक बाइक है लेकिन ये सिर्फ एक बाइक नहीं है बल्कि लोगों का इश्क़ है, जुनून है. जिसने एक बार इसे लेने का सपना देख लिया वो इसे लेकर ही रहता है. इसके पीछे का कारण है इसकी आवाज (bullet bike sound) और इसका दमदार लुक. जब भी ये बाइक कहीं से गुजरती है तो लोगों की निगाहें अपने आप इस बाइक पर आकर टिक जाती है और लोग उसे चलाने वाले बंदे की पर्सनलिटी का अंदाजा लगा लेते हैं.
आप कोई और बाइक खरीदेंगे तो वो जब तक नई रहेगी लोग तभी तक देखेंगे लेकिन बुलेट को लोग तब तक देखेंगे जब तक उसकी आवाज लोगों के कानों में पड़ती रहेगी. जिसे एक बार बुलेट का शौक लगा वो जिंदगी भर बुलेट ही चलाता है. लेकिन बुलेट को खरीदना और उसे चलाना इतना आसान भी नहीं है जितना दूसरी बाइक को चलाना है.
पहली बात तो ये की बुलेट एक भारी-भरकम बाइक है. इसे चलाने के लिए और संभालने के लिए एक अच्छा हट्टा-कट्टा इंसान चाहिए दूसरी बात इसका माइलेज कम होता है अन्य बाइक के मुक़ाबले अगर कोई व्यक्ति इसे लेता है तो उसे इस बाइक पर अच्छा-खासा पैसा खरीदने के बाद खर्च करना पड़ता है. इस बाइक की तीसरी और सबसे जरूरी बात है इसकी कीमत. अगर आप इसे कम कीमत वाले वर्जन (lowest price bullet bike) में भी खरीदने जाते हैं तो कम से कम ये आपको 1.5 लाख रुपये तक की पड़ती है.
सबसे सस्ती बुलेट कौन सी है?
अभी तक लोग इसके माइलेज और कीमत के कारण इसे लेने में हिचकिचाते थे लेकिन अब रॉयल एनफ़ील्ड ने बुलेट बाइक का एक सस्ता वर्जन (royal enfield bullet lowest price bike) निकाला है जिसे आम आदमी चाहे तो आसानी से खरीद सकता है. रॉयल एनफ़ील्ड ने बुलेट 350 (royal enfield bullet 350) का नया वर्जन लॉंच किया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 12 हजार रुपये है जो अभी तक की सबसे सस्ती बुलेट है.
वही रॉयल एनफ़ील्ड बुलेट 350 ईएस (royal enfield bullet 350 es) की बात करें तो इसकी कीमत 1 लाख 27 हजार रुपये है. इसका नया मॉडल 22 हजार रुपये सस्ता है वही स्टैंडर्ड बुलेट से भी ये 11 हजार रुपये सस्ती है. इस बाइक को आप तीन कलर में ले सकते हैं जिसमें बुलेट सिल्वर, Sapphire Blue और Onyx ब्लैक शामिल हैं.
नए कलर में आई सस्ती बुलेट
बुलेट 350 पूरी तरह ब्लैक है लेकिन इसका टैंक कलर वाला है. (bullet 350 color) बुले 350 नए कलर के साथ टैंक को आकर्षक बनती है. बाइक के फ्यल टैंक पर 3D बैज की जगह RE लोगो का स्टीकर लगा है. बाइक के स्पोक व्हील्स को क्रोम की जगह ब्लैक फिनिश दिया गया है. रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 में सामान्य मॉडल वाली सीट, फ्लैट हैंडलबार और Instrument Console के साथ कई और पुर्ज़े दिए गए हैं. कंपनी ने बाइक की कीमत को कम करने के लिए इसमें कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं लेकिन इससे बुलेट 350 के लुक में बहुत असर नहीं हुआ है.
बुलेट 350 स्पेसिफिकेशन
बुलेट 350 के स्पेसिफिकेशन (royal enfield bullet 350 specification) की बात करें तो इसमें आपको Single cylinder, 4 stroke, twin spark, air cooled इंजन मिलता है. इसका इंजन 346 सीसी का है. ये अधिकतम 19.8 bhp @ 5250 rpm पावर जनरेट कर सकता है. ये बाइक 5 गियर के साथ आती है और किक से स्टार्ट होती है.
अगर आप बुलेट के शौकीन है और बुलेट खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार बुलेट 350 को देख सकते हैं. ये आपके बजट में भी फिट जाएगी और आपको बुलेट वाला आनंद भी दे देगी. इसे सस्ती बुलेट कहा जा रहा है लेकिन ये अन्य माइलेज बाइक से काफी ज्यादा महंगी है. इसलिए ये ना सोचे की सस्ती बाइक क्यों लें.
यह भी पढ़ें :
Free jio DTH & TV : जियो गीगा फाइबर, फ्री जियो सेट टॉप बॉक्स डीटीएच की जानकारी
कमर्शियल वाहन क्या है? जानिए खरीदने के लिए जरूरी डाॅक्यूमेंट और नियम
VPN क्या होता है, मोबाइल और कम्यूटर में VPN कैसे यूज करते हैं?
[…] Royal enfield bullet 350 : सबसे सस्ती बुलेट बाइक, कीमत, … […]