वर्तमान समय मे रियल इस्टेट एक बेहतरीन करियर के रूप मे सामने आया है. रियल इस्टेट मे पैसे तो कमाने मिलते ही है साथ ही आपके लोगों से आपका नेटवर्क भी बनता है. रियल इस्टेट मे करियर (Real estat agent career) बनाने के लिए आप रियल इस्टेट एजेंट या रियल्टर बन सकते हैं. रियल इस्टेट एजेंट बनने के लिए कुछ जरूरी योग्यताओं की आवश्यकता होती है. (What careers are related to real estate?) इस लेख मे आप रियल इस्टेट एजेंट कैसे बने इस बारे मे पूरी जानकारी पढ़ेंगे.
क्या करता है रियल इस्टेट एजेंट (Real estate agent work)
रियल इस्टेट एजेंट बनने से पहले ये जानना जरूरी है की रियल इस्टेट एजेंट करता क्या है? एक रियल इस्टेट एजेंट लोगो के निजी संपर्क मे रहता है और उनकी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण फैसले यानि घर खरीदने मे मदद करता है. रियल इस्टेट एजेंट मार्केट मे मौजूद प्रोपर्टी को आपकी जरूरत के हिसाब से बताते है. प्रॉपर्टी दिलाने मे उन्हे बजट, घर का साइज़, लोकेशन आदि का ध्यान रखना होता है.
रियल इस्टेट नियमों की जानकारी (Real estate agent rules)
रियल इस्टेट एजेंट को रियल इस्टेट और रेरा कानून की पूरी जानकारी होना चाहिए. इसके अलावा रियल इस्टेट एजेंट को बैंक संबंधी जानकारी होना चाहिए जिससे घर खरीदने वाले होम लोन की मदद से आसानी से घर ले सकें. इन सभी के साथ आपके पास किसी भी प्रॉपर्टी को बेचने यानि उसकी खासियत बताने की कला भी आना चाइए.
रियल इस्टेट एजेंट कैसे बने (How to become real estate agent)
रियल इस्टेट बनाने के लिए देश मे कई तरीके के कोर्स (Real estate agent course) चलाये जा रहे हैं. इन कोर्स को करके आप रियल इस्टेट का अच्छा ज्ञान हासिल कर सकते है. रियल इस्टेट का कोर्स भारत सरकार की ओर से मुहैया नहीं कराया गया है बल्कि इसे कुछ प्राइवेट संस्थान मुहैया कराते है. भारत मे इन संस्थानों मे रियल इस्टेट का सर्टिफिकेट कोर्स कार्य जाता है.
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नॉरडेको) और हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ह्यूमन सेटलमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्य़ूट (एचएसएमआई) ने मिलकर इस कोर्स को शुरू किया है.
इसके अलावा रियल एस्टेट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट यानी रेमी ने एमसीएचआई के साथ रियल एस्टेट ब्रोकर सर्टिफिकेट कोर्स की शुरूआत की है. यह सर्टिफिकेट कोर्स तीन हफ्ते का होगा. यहां दाखिला लेने के लिए आपको जल्द से जल्द www.remi.edu.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा.
रेरा मे रियल इस्टेट एजेंट कैसे करे रजिस्टर (RERA register real estate agent)
आपको रियल इस्टेट एजेंट बनाने के लिए रेरा की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. (Real estate registration on rera website) ये वेबसाइट हर राज्य की अलग होती है. यहा आप से एजेंट बनने के लिए फीस मांगी जाती है जिसे जमा करके और एक ऑनलाइन फॉर्म भरकर आप रेरा एजेंट बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
रियल इस्टेट एजेंट बनाने की पूरी प्रोसेस हो जाती है तब आपको रियल इस्टेट एजेंट का लाइसेंस मिल जाता है. इसके बाद आपको नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियलटर्स (एनएआर) को जॉइन करना होगा. यहा जॉइन होकर आपको रियल्टर का टाइटल मिल जाएगा. इस तरह आप पूरी तरह एक रियल इस्टेट एजेंट बन सकते हैं.