Tue. Nov 19th, 2024

भारत में आपको हर जगह पर मंदिर देखने को मिल जाएंगे. इसकी वजह है लोगों की आस्था. लोग मंदिरों पर दिल खोलकर पैसा खर्च करते हैं. लोग मानते हैं की मंदिर में लगाया गया पैसा या दान किया पैसा उनके लिए पुण्य का काम करता है. आज इसी आस्था के चलते मंदिरों पर इतना चढ़ावा आता है की अगर वो किसी व्यक्ति के पास हो तो वो बहुत अमीर बन सकता है. भारत में कुछ मंदिर हैं जो इतने अमीर हैं की उनकी संपत्ति किसी बड़ी कंपनी की नेट वैल्यू से भी ज्यादा है.

पद्मनाभ स्वामी मंदिर (Padmnabh Swami Temple, Kerala)

भारत के सबसे अमीर मंदिरों की लिस्ट में टॉप पर है पद्मनाभ स्वामी मंदिर. ये मंदिर केरल के त्रिवेन्द्रम शहर में है. इस मंदिर को सबसे अमीर मंदिर इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहाँ पर दान तो आता ही है लेकिन यहाँ पहले से काफी सारा सोना मौजूद है. न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक यहाँ करीब 1.30 लाख करोड़ का सोना है. इसके अलावा 500 करोड़ रुपये की महाविष्णु की सोने की मूर्ति है. ऐसा कहा जाता है की यहाँ करीब 20 अरब डॉलर की संपत्ति मौजूद है. यहाँ मौजूद संपत्ति को लेकर काफी विवाद बहुत पहले से चल रहा है जिस पर सुप्रीम कोर्ट जांच कर रहा है.

तिरुमाला तिरुपति वेंकेटेश्वर मंदिर (Tirupati Temple, Tirumala) 

तिरुपति बालाजी को हर मन्नत पूरा करने वाले भगवान कहा जाता है. लोग यहाँ पर अपनी मन्नत मांगते हैं और जब वो मन्नत पूरी हो जाती है तो वो अपने बाल दान करते हैं और जितना पैसा दान कर सकते हैं उसे दिल खोलकर दान करते हैं. इस मंदिर में रोजाना करीब 60 हजार श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. जिनसे अच्छा खासा दान और चड़ावा यहाँ आता है. न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक यहाँ की सालाना कमाई 650 करोड़ रुपये है.

पुरी जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple, Puri) 

ओड़ीशा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ का मंदिर तो दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहाँ विदेशों से काफी मात्रा में लोग भगवान कृष्ण, बलराम दाऊ और बहन सुभद्रा के दर्शन करने के लिए आते हैं. यहाँ की रथयात्रा में लाखों लोग शामिल होते हैं. यहाँ रोजाना हजारों की मात्रा में श्रद्धालु आते हैं. यहाँ की कुल संपत्ति के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिलती है लेकिन 2010 में छपी एक रिपोर्ट कहटी है की यहाँ का डिपॉजिट 150 करोड़ रुपये तक पहुँच चुका है.

शिर्डी साई बाबा मंदिर (Sai Baba Temple, Shirdi) 

जिस तरह पुरी के जगन्नाथ दुनियाभर में फेमस है वैसे ही शिर्डी वाले साई बाबा भी दुनियाभर में फेमस हैं. ये किसी परिचय के मोहताज नहीं है. यही वजह है की दुनियाभर से लोग शिर्डी में साई बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं. न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक यहाँ की आय 360 करोड़ रुपये सालना बताई जाती है.

सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple, Mumbai) 

मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर भी काफी फेमस है. सेलिब्रिटी हो या कोई आम इंसान हर व्यक्ति यदि मुंबई आता है तो सिद्धिविनायक के दर्शन जरूर करता है. बताया जाता है की यहाँ करीब 25,000 लोग रोजाना दर्शन के लिए आते हैं. बुधवार और गणेश चतुर्थी के अवसर पर ये संख्या लाखों में पहुँच जाती है. न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक यहाँ की सालाना आय 100 करोड़ से अधिक रहती है.

वैष्णोदेवी मंदिर (Vaishnodevi Temple, Katra) 

जम्मू का माँ वैष्णो देवी का मंदिर भी दुनियाभर में प्रसिद्ध है. ऊंचे पहाड़ों पर बसा ये मंदिर अपने आप में अनोखा है. लोग मानते हैं की यहाँ आने के लिए माता खुद उन्हें बुलावा भेजती है. यहाँ आना हर किसी के नसीब में नहीं होता है. इस मंदिर की लोकप्रियता इतनी है की सालभर में यहाँ 80 लाख लोग दर्शन करने के लिए आते हैं. यहाँ दान, दक्षिणा, चड़ावे और चंदे आदि से करीब 500 करोड़ रुपये की आय सालाना हो जाती है.

ये थे देश के कुछ खास अमीर मंदिर. इन मंदिरों में हर साल करोड़ों रुपये का चढ़ावा आता है जो इन मंदिरों के निर्माण और व्यवस्था के लिए खर्च किया जाता है. इनके अलावा भी कई मंदिर हैं जिन पर करोड़ों रुपये का चढ़ावा आता है.

यह भी पढ़ें :

अष्टविनायक गणपति मंदिर महाराष्ट्र, अष्टविनायक दर्शन यात्रा का महत्व

Kedarnath temple : केदारनाथ मंदिर की जानकारी, केदारनाथ हेलीकाप्टर किराया

Pashupatinath Temple : नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर कैसे जाएं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *