दिवाली का त्योहार है, ऐसे में लोग घरों में कई तरह के सामान की ख़रीदारी करते हैं. काफी सारे लोग दिवाली पर या गर्मियों में फ्रीज़ की ख़रीदारी करते हैं. फ्रीज़ को खरीदने से पहले उसके बारे में कुछ खास बातें जान लेना जरूरी होता है. तभी आप एक अच्छा फ्रीज़ खरीद सकते हैं.
फ्रीज़ कितने तरह के होते हैं? (Types of Refrigerator)
फ्रीज़ लेने से पहले ये जान लेना चाहिए कि फ्रीज़ कितने तरह के होते हैं और इनमें से आपको कौन सा फ्रीज़ लेना चाहिए. अगर ये सवाल का जवाब आपको मिल गया तो आपका आधा काम हो गया.
मार्केट में कई तरह के फ्रीज़ आपको देखने को मिलेंगे. इनमें से आपको अपने बजट और अपनी जरूरत के हिसाब से फ्रीज़ का चयन करना चाहिए. फ्रीज़ के कुछ खास प्रकार हैं.
1) मिनी फ्रीज़ (Mini Refrigerator)
ये फ्रीज़ 40 लीटर से 100 लीटर क्षमता के साथ आता है. अगर आप एक या दो व्यक्ति हैं जो घर में रहते हैं और फ्रीज़ खरीद रहे हैं तो ये अच्छा विकल्प है.
2) सिंगल डोर फ्रीज़ (Single Door Refrigerator)
इसकी क्षमता 150 लीटर से 250 लीटर के बीच होती है. ये छोटी फॅमिली जिसमें चार से पाँच व्यक्ति हो. उनके लिए काफी अच्छा होता है. इसमें आप बर्फ जमा सकते हैं, कुल्फी जमा सकते हैं, सब्जियाँ रख सकते हैं. और भी काफी सारे काम आप कर सकते हैं.
3) डबल डोर फ्रीज़ (Double Door Refrigerator)
इसकी क्षमता 240 लीटर से 500 लीटर के बीच होती है. अगर आपके परिवार में 5 या 5 से ज्यादा लोग हैं तो ये फ्रीज एक बढ़िया चॉइस होती है. इसमें ज्यादा स्पेस होती है और ये आपके काफी सारे काम आसान बना देता है.
4) ट्रिपल डोर फ्रीज़ (Triple Door Refrigerator)
इसकी क्षमता 240 लीटर से 350 लीटर होती है. इसका इस्तेमाल सामानों को अलग-अलग रखने के लिए किया जाता है. जैसे आपके घर में सब्जियाँ ज्यादा आती हैं, खाना हमेशा फ्रीज़ में रखते हैं और आइसक्रीम भी जमाते हैं तो उन्हें अलग-अलग रखने के हिसाब से ये फ्रीज़ बढ़िया होता है.
5) साइड बाई साइड डोर (Side by side door refrigerator)
ये बड़े फ्रीज़ होते हैं. इनकी क्षमता 550 लीटर से 850 लीटर के बीच होती है. एक बड़ी फैमिली जिसमें 8 से 10 या उससे भी ज्यादा लोग हो तो उनके परिवार के लिए ये फ्रीज़ बढ़िया होता है. इसमें सामान रखने के लिए आपको ज्यादा स्पेस मिल जाती है.
कौन सी कंपनी का फ्रीज़ खरीदें? (Best refrigerator company)
ये सवाल बहुत ही पेचीदा है. दरअसल ये आपकी चॉइस के ऊपर निर्भर करता है कि आप किस कंपनी पर भरोसा करते हैं. यहाँ हम आपको कुछ फेमस रेफ्रीजरेटर कंपनियों के नाम बता रहे हैं जिनके फ्रीज़ ज्यादा बिकते हैं. Whirlpool, Haier, Samsung, Godrej, LG, Lloyd, Croma, Bosch, Videocon आदि.
फ्रीज़ की कीमत कितनी होती है? (Refrigerator Price in India)
Refrigerator की Price उसके साइज, फीचर्स और उसकी क्षमता पर निर्भर करती है.
– अगर आप 150 से 200 लीटर का एक फ्रीज़ खरीदना चाहते हैं तो उसकी कीमत 12 से 16 हजार रुपये के बीच होती है.
– अगर आप ट्रिपल डोर फ्रीज़ खरीदना चाहते हैं तो उसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपये से शुरू होती है.
इसी तरह आप जितनी ज्यादा क्षमता वाला फ्रीज़ खरीदना चाहते हैं उसके दाम बढ़ते जाते हैं.
फ्रीज़ और वोल्टेज की समस्या (Voltage Problem in Refrigerator)
फ्रीज़ खरीदने से पहले उसके वोल्टेज की समस्या के बारे में भी जान लेना चाहिए. हम सभी जानते हैं कि भारत में वोल्टेज की काफी ज्यादा समस्या रहती है. ऐसे में कई इलेक्ट्रोनिक आइटम खराब भी हो जाते हैं. इसलिए इस समस्या को दूर करने के लिए आपको फ्रीज़ के साथ में एक अच्छा वेलतेज स्टेबलाइजर भी खरीदना चाहिए.
कौन सा फ्रीज़ लेना चाहिए? (How to buy best refrigerator?)
फ्रीज़ कौन सा खरीदना चाहिए? ये आपकी चॉइस, बजट और जरूरत पर निर्भर करता है. अगर आपकी छोटी फ़ैमिली है, जिसमें चार लोग हैं तो आप 150 लीटर वाला फ्रीज़ खरीद सकते हैं जिसकी कीमत लगभग 12 से 15 हजार रुपये होती है. इसी तरह आपकी फ़ैमिली बड़ी है तो आप ज्यादा क्षमता वाला फ्रीज़ खरीदें जो ज्यादा बजट में आता है.
सबसे सस्ता फ्रीज़ कौन सा है? (Cheapest Refrigerator)
सबसे सस्ते फ्रीज़ की बात करें तो कई सारी e-Commerce website पर आपको 10 हजार से भी कम कीमत के साथ फ्रीज़ मिल जाएंगे. लेकिन अगर आप एक ब्रांडेड फ्रीज़ लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कम से कम 12 हजार रुपये तो खर्च करने ही पड़ेंगे.
फ्रीज खरीदने से पहले अपना बजट बनाएँ, ये तय करें कि आपको कितने रुपये तक का फ्रीज़ खरीदना है? इसके बाद ये तय करें कि कितने लीटर का फ्रीज़ खरीदना है? इसके बाद ये तय करें कि कौन से ब्रांड का फ्रीज़ खरीदना है? इसके बाद फ्रीज़ खरीदें. फ्रीज़ खरीदने से पहले वारंटी के बारे में जानें. इसके बाद खरीदने का निर्णय लें.