Thu. Nov 21st, 2024

आजकल सेविंग्स हर कोई करता है लेकिन अपने सेविंग अकाउंट में. उस सेविंग पर उसे ब्याज तो मिलता है लेकिन उतना नहीं जितना वो चाहता है. तो अब ब्याज के लिए क्या किया जाए. (How can I invest money fast?) इसका एक अच्छा ऑप्शन है कि या तो आप एफडी (FD) करवा लो या फिर आरडी (RD) करवा लो. (Which scheme is best in post office?) अब जिनके पास इकट्ठा पैसा है वो तो एफडी करवा लेंगे लेकिन जो रोज या हर महीने कमाते हैं उनका क्या? उनके लिए आरडी का ऑप्शन सबसे बेहतर है.

क्या होती है आरडी What is the interest rate for RD in post office?

आरडी आपके अकाउंट का ही एक टाइप होता है जिसे रिकरिंग डिपाॅजिट (Re-curing Deposit) कहते हैं. इसमें आप हर महीने एक निश्चित अमाउंट जमा करते हैं जो 5 साल के लिए होता है. इस पर आपको हर साल 6.9 पर्सेंट की दर से ब्याज मिलता है जो समय के साथ-साथ कंपाउंड इंट्रेस्ट (Compound Interest on RD) की मदद से बढ़ता रहता है. अगर आपके पास हर महीने ज़्यादा सेविंग्स नहीं होती तो भी कोई बात नहीं आप इसे सिर्फ 10 रूपए के इनवेस्टमेंट से भी शुरू कर सकते हैं.

कहां करें आरडी Can I open Rd account online in post office?

आरडी करने की वैसे तो बहुत सारी जगह है लेकिन अगर आपके पास कम इनवेस्टमेंट (Low Investment Plan) है और आप उस पर अच्छा इंट्रेस्ट कमाना चाहते हैं तो आप इसे पोस्ट ऑफिस में करवाएं. यहां आपका पैसा सेफ रहता है और किसी बात की टेंशन भी नहीं. यहां आप 10 रूपए से इनवेस्टमेंट कर सकते हैं और ब्याज दर भी अच्छी मिलती है. आपका पैसा यहां सरकार के अधीन रहता है मतलब सरकार की गारंटी में रहता है.

सेविंग अकाउंट से डबल फायदा How can I double my income?

अगर आपका पैसा हर महीने सेविंग अकाउंट में जाता है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन आप उस पर ज़्यादा ब्याज नहीं कमा पाते क्योंकि इस पर सिर्फ 4 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है. उसके अलावा कई सारे चार्जेस मिलाकर आपके पैसे भी काटे जाते हैं. ऐसे में आप कुछ पैसा जो आपको निकालना है या यूज करना है सेविंग अकाउंट में रहने दें और कुछ अमाउंट की आप आरडी करवा लें जिसका आपको अभी कोई यूज नहीं. इस पर आपको 6.9 पर्सेंट सालाना ब्याज मिलेगा और आपका पैसा इकठ्ठा होने के साथ बढ़ता रहेगा.

कैसे करवाएं आरडी What is RD account?

आरडी करवाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस, बैंक जाकर या ऑनलाइन भी करवा सकते हैं. इसके लिए आपको एक अकाउंट ओपन करवाना होता है जिसे आरडी अकाउंट (RD Account) कहते हैं. इसका भुगतान आप कैश या चेक से कर सकते हैें. कहीं भी आरडी अकाउंट खुलवाने से पहले ये देख लें कि कहाँ कितना ब्याज मिल रहा है. जहां आपको ब्याज ज़्यादा मिले और लगे कि आपका पैसा यहां सेफ रहेगा वहीं आरडी अकाउंट ओपन करवाएं.

आरडी करवाने के फायदे Benefits of RD account

– आरडी आपको अकाउंट खुलवाने के तुरंत बाद काम नहीं आने वाली. इसे आप फ्यूचर प्लानिंग के हिसाब से मान सकते हैं.
– इसमें आपकी हर महीने की सेविंग एक सही जगह चली जाती है.
– इससे आपकी सेविंग करने का टाइम पीरियड लाॅक हो जाता है. पीरियड पूरा होने पर ही आपको पैसा मिलता है.
– इसे आप 10 साल तक के लिए करवा सकते हैं. अगर आप लंबी प्लानिंग चाह रहे हैं तो आपके लिए 10 साल वाला प्लान काफी बेहतर है.

नोट : यह लेख आपकी जानकारी के लिए साझा किया गया है. बैंकिंग या इनवेस्टमेंट से जुड़े प्लान मे इनवेस्टमेंट करने से पहले आप उस प्लान के बारे मे अच्छे से जान ले इसके बाद ही आप इनमे निवेश करें.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *