RBI भारत में सभी बैंकों का बैक है. अगर आप RBI में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा अवसर है. हाल ही में RBI के द्वारा ग्रेड बी पदों के लिए वेकेंसी जारी की गई है. यदि आप ग्रेजुएट हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Reserve Bank of India के द्वारा हाल ही में Grade B Officers की भर्ती के लिए Notification जारी किया गया है. अगर आप सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं और RBI में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा करियर ऑप्शन है.
RBI Grade B Notification
RBI द्वारा हाल ही में ग्रेड बी के नोटिफिकेशन को जारी किया गया है. ये भर्ती कुल 291 पदों के लिए जारी की गई है जिन पर ऑनलाइन आवेदन किये जाने हैं. इस भर्ती में कुल पदों का विवरण इस प्रकार है.
Officers in Grade B (DR) – 222
Officers in Grade B (DR) DEPR – 38
Officers in Grade B (DR) DSIM – 31
Important Dates
इन पदों पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लेकिन आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तारीखों को याद रखें.
आवेदन शुरू होने की तारीख : 9/5/2023
आवेदन की अंतिम तारीख : 9/6/2023
एडमिट कार्ड आने की संभावित तारीख : 9/7/2023
परीक्षा की संभावित तारीख : 16/7/2023
RBI Grade B Eligibility Criteria
आरबीआई द्वारा जारी इन पदों पर यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसकी योग्यताओं के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए.
1) आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
2) आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 साल होनी चाहिए.
3) DR General Post के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
4) DR DEPR Post के लिए आवेदक का Economics/Econometrics/Quantitative Economics/ Mathematical Economics / Integrated Economics में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए.
RBI Grade B Exam Pattern
इसमें चयन के लिए आपको तीन पड़ाव पार करने होते हैं.
1) सबसे पहला चरण है Pre Exam जो कि एक Online Exam है. इसमें दो घंटे का पेपर होता है जिसमें 200 प्रश्न 200 मार्क्स के पूछे जाते हैं. इसमें आपसे General Awareness, Quantitative Aptitude, English Language और Reasoning से प्रश्न पूछे जाते हैं.
2) दूसरा चरण मेंस एग्जाम होता है. इसमें तीन पेपर होते हैं.
i) पहला पेपर Economics & Social Issues का होता है जो दो सेक्शन में होता है. Objective सेक्शन 50 मार्क्स तथा 30 मिनट का तथा Descriptive सेक्शन 50 मार्क्स तथा 90 मिनट का होता है.
ii) दूसरा पेपर English का होता है. ये Descriptive होता है. ये पेपर 100 मार्क्स तथा 90 मिनट का होता है.
iii) तीसरा पेपर Finance and management का होता है. इसमें Objective 30 मिनट तथा 50 मार्क्स का होता है और Descriptive 90 मिनट तथा 50 मार्क्स का होता है.
3) दोनों चरण को पार करने के बाद आपको इंटरव्यू देना होता है.
मेंस और इंटरव्यू के मार्क्स को मिलाकर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है जिसके आधार पर आपका चयन होता है.
RBI Grade B Salary
आप यदि इन पदों पर नियुक्ति पा लेते हैं तो आपको हर महीने बेसिक सैलरी के रूप में 55200 रुपये मिलते हैं. इसके अलावा अन्य भत्ते अलग होते हैं. समय-समय पर आपकी सैलरी भी बढ़ती रहती है.
RBI Grade B एक काफी अच्छी जॉब है. यदि आप ग्रेजुएट हैं और बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहते हैं तो आपके लिए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता. आप कुछ महीनों में इसकी तैयारी करके RBI में नौकरी पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
10वी और 12वी की डुप्लिकेट मार्कशीट कैसे बनवाएं?
NEET PG Details : नीट पीजी क्या है, NEET PG की योग्यता एवं Syllabus?
43,582 पदों पर 10वी पास के लिए भर्ती, जल्दी करें अप्लाई