Tue. Nov 19th, 2024
ration card complaint number

देश में हर नागरिक को अन्न मिले, कोई भूखा न रहे. इस उद्देश्य के साथ सरकार ने योग्य व्यक्तियों को राशन कार्ड बनवाएं हैं. इन पर हर महीने उन्हें निश्चित राशन मुफ्त या कम दामों पर मिलता है. लेकिन जब आप राशन लेने जाते हैं तो दुकानदार आपको राशन देने में आनाकानी करता है, कई दिनों तक आपसे चक्कर कटवाता है या फिर तय सीमा से कम राशन देता है तो आप उसके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं. 

राशन कार्ड की शिकायत करने के लिए हर राज्य के Ration Card Complaint Number हैं जिन पर कॉल करके आप मुफ्त शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

राशन कार्ड शिकायत कैसे दर्ज करें? (Ration Card Complaint Online) 

हर राज्य में एक अलग प्रोसेस द्वारा राशन कार्ड बनाएं जाते हैं. जैसे कुछ राज्यों में आप सीधे वेबसाइट के जरिये खुद राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं कुछ राज्यों में आपको खुद कलेक्टर ऑफिस जाकर आवेदन करना होता है. तब जाकर आपका राशन कार्ड बनता है.

राशन कार्ड बनने की तरह ही इसके शिकायत करने का प्रोसेस भी हर राज्य में ऑनलाइन और ऑफलाइन है. लेकिन यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता है.

भारत सरकार द्वारा हर राज्य में राशन कार्ड से संबन्धित शिकायतों को दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं. इन पर कॉल करके आप मुफ्त में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और अपने अधिकार का अन्न अपनी राशन की दुकान से ले सकते हैं.

राशन कार्ड शिकायत नंबर (Ration Card complaint toll free number)

राशन कार्ड से संबन्धित शिकायतों के लिए हर राज्य में एक अलग नंबर जारी किया गया है. आप उस नंबर पर कॉल करके अपने राशन नंबर और अपनी दुकान के बारे में बताएं. अपनी शिकायत के बारे में बताएं. उनसे शिकायत का रिफरेंस नंबर लें और अपनी शिकायत दर्ज करवाएं. चलिये जानते हैं कि किस राज्य में कौन से टोल फ्री नंबर हैं?

क्र. राज्य  (State) टोल फ्री नंबर (Ration Card Complaint Number)
1 आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) 1800-425-2977 & 1967
2 अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) 1967
3 असम (Assam) 1800-345-3611 & 1967
4 बिहार (Bihar) 1800-3456-194
5 छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) 1800-233-3663 & 1967
6 गोवा (Goa) 1800-233-0022 & 1967
7 गुजरात (Gujrat) 1800-233-5500 & 1967
8 हरियाणा (Haryana) 1800-180-2087 & 1967
9 हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) 1800-180-8026 & 1967
10 झारखंड (Jharkhand) 1800-345-6598 & 1800-212-5512
11 कर्नाटक (Karnataka) 1800-425-9339 & 1967
12 केरल (Kerala) 1800-425-1550 & 1967
13 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) 1967 & 181
14 महाराष्ट्र (Maharashtra) 1800-22-4950 & 1967
15 मणिपुर (Manipur) 1800-345-3670 & 1967
16 मेघालय (Meghalaya) 1800-345-3670 & 1967
17 मिजोरम (Mizoram) 1800-222-222-789 & 1800-345-3891
18 नागलैंड (Nagaland) 1800-345-3704 & 1800-345-3705
19 ओड़ीशा (Odisha) 1800-345-6724/6760 & 1967
20 पंजाब (Punjab) 1800-3006-1313 & 1967
21 राजस्थान (Rajasthan) 1800-180-6127
22 सिक्किम (Sikkim) 1800-345-3236 & 1967
23 तमिलनाडु (Tamil Nadu) 1800-425-5901 & 1967
24 तेलंगाना (Telangana) 1800-4250-0333 & 1967
25 त्रिपुरा (Tripura) 1800-345-3665 & 1967
26 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  1800-180-0150 & 1967
27 उत्तराखंड (Uttarakhand) 1800-180-2000, 1800-180-4188
28 पश्चिम बंगाल (West Bengal) 1800-345-5505 & 1967
29 दिल्ली (Delhi) 1800-110-841 & 1967
30 कश्मीर (Kashmir) 1800-180-7011 & 1967
31 जम्मू (Jammu) 1800-180-7106
32 चंडीगढ़ (Chandigarh) 1800-180-2068 & 1967

 

राशन की दुकान पर यदि दुकानदार आपको राशन देने में आनाकानी कर रहा है, आपको राशन कम दे रहा है या फिर बेवजह आपको परेशान कर रहा है तो आप उसके खिलाफ दिये गए नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना क्या है, इसके क्या लाभ हैं?

Bhamashah Yojana क्या है, भामाशाह योजना में कैसे अप्लाई करें

PMFBY : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन तथा प्रीमियम

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *