विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) की काली छाया के बीच साल 2020 गुजर रहा है. हाल ही के वर्षों में यह पहला मौका है जब किसी संक्रामक बीमारी के चलते पूरी दुनिया घुटने पर आ गई हो. (Coronavirus in Italy Britain France) इटली, यूरोप, ब्रिटेन और विश्व का सबसे ताकतवर देश अमेरिका (Effect of Covid-19 in America) अब भी कोविड-19 से मुठभेड़ कर रहा है.
किसी बीमारी का फैलना और वैश्विक महामारी बन जाना मनुष्य सभ्यता के इतिहास में होता रहा है. कभी स्पेनिश फ्लू तो कभी, प्लेग जैसी बीमारियों ने समय-समय पर हजारों लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया. यह समय की चाल है जिसने मनुष्य सभ्यता को इन जानलेवा बीमारियों के कु्चक्र में धकेला और बाद में बाहर भी किया.
बहरहाल, पूरी दुनिया को परेशान, हैरान और सदमे में डालने वाला साल 2020 का यह आखिरी दिसंबर महीना चल रहा है और इसके बीतते ही हम साल 2021 में प्रवेश करेंगे. समय की चाल को समझने जानने और भविष्य के गर्भ में हमारे लिए क्या छिपा है यही हमारे लिए जिज्ञासा और कौतुहूल विषय है.
हर आम और खास यह जानना चाहता है कि आने वाला साल (Astrology 2021 Predictions 2021) उसके जीवन के लिए कैसा रहेगा. कोरोना वायरस के चलते उसका करियर, शिक्षा, व्यापार, आर्थिक स्थिति, सेहत और विवाह व सामाजिक जीवन क्या सामान्य रहेगा या फिर उतार-चढ़ाव भरा रहेगा?
ज्योतिष राशिफल 2021 इन्हीं सब सवालों के जवाब के साथ आपका राशिफल लेकर आया है. आप अपनी राशिफल के अनुसार जान सकते हैं कि वर्ष 2021 आपके लिए कैसा रहेगा.
ध्यान रखें यह राशिफल चंद्र राशि के आधार पर है, लग्न के अनुसार और विस्तार से वर्ष 2021 के भविष्यफल को जानने के लिए आप किसी ज्योतिषी से परामर्श लें ताकि वह लग्न कुंडली व आपक वर्तमान दशा-अंतरदशा के आधार पर भविष्यफल बता सके.
मेष राशिफल 2021: साल 2021 मेष राशि वालों के लिए बेहतर साबित होगा. नौकरी के लंबे समय से चल रहे प्रयास सफल होंगे. नये अवसर मिलेंगे और साथ ही चुनौतिंयांं भी.
विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वृषभ राशिफल 2021: वृषभ राशि वालों के लिए साल 2021 में कई उपलब्धियां राह देख रही हैं बस आपको अवसर चूकना नहीं है. परिवर्तन को स्वीकार करें और आगे बढ़ें
विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मिथुन राशिफल 2021: मिथुन राशि वालों के लिए 2021 में अपने स्वास्थ को लेकर सजग रहें. खान-पान और लाइफ स्टाइल को लेकर आपको अलर्ट रहना होगा. करियर में उतार-चढ़ाव रह सकता है.
विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कर्क राशिफल 2021: कर्क राशि वालों को साल 2021 में आपको हर क्षेत्र में मिश्रित फल मिलने की संभावना है. शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि मिलने की संभावना है.
विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सिंह राशिफल 2021: सिंह राशिफल वालों को साल 2021 में करियर को लेकर कुछ बड़ा रिजल्ट मिल सकता है. खासतौर पर प्रतियोगी परीक्षा वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो सकता है.
विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कन्या राशिफल 2021: कन्या राशिवालों के लिए साल 2021 बिजनेस के मामले में अच्छे परिणाम दे सकता है. यदि आप छात्र हैं तो पढ़ाई के प्रति जरा सी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है.
विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तुला राशिफल 2021: तुला राशि वालों के लिए साल 2021 शानदार होगा. अप्रैल से सितंबर का माह आपके लिए भाग्यशाली रहेगा यदि आप विद्यार्थी हैं तो फिर ये साल आपके लिए सौगात लेकर आने वाला है.
विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वृश्चिक राशिफल 2021: वृश्चिक राशि वालों के लिए साल 2021 चुनौतियों साथ ही संघर्ष लेकर आ सकता है. प्रेम संबंधों में संभलकर रहें जबकि वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव रह सकते हैं.
विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
धनु राशिफल 2021: धनु राशि वालों के लिए साल 2021 में वे चीजें हासिल हो सकती हैं जिनके लिए वे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. यह साल अप्रत्याशित रह सकता है. आपको कहीं संभलना होगा तो कहीं खुशियों के लिए इंतजार करना होगा.
विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मकर राशिफल 2021: मकर राशि वालों के लिए साल 2021 अच्छा रहेगा. पारिवारिक और वैवाहिक जीवन अच्छा होगा. करियर में इस साल आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी.
विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कुंभ राशिफल 2021: कुंभ राशि वालों के लिए साल 2021 उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है. करियर में संभलकर रहें और आर्थिक स्थिति भी संतोषजनक नहीं रहेगी.
विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मीन राशिफल 2021: मीन राशि वालों के लिए साल 2021 बहुत कुछ नया लेकर आया है. करियर में ऊंचाई छू सकते हैं जबकि लंबे समय से प्रेम में थे तो वह अब शादी में तब्दील हो सकता है.
विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें