रणवीर सिंह के अभिनय की विशेषता रही है कि वो अपनी शरारत, बचपना, दुविधा, पागलपन जैसी तमाम भावनाओं के जरिए किसी भी रोल को कम मेहनत करते हुए बेहतर तरीके से निभा ले जाते हैं. शुरू से ही रणवीर सिंह और उनके काम को देखकर दर्शकों को यकीन हो गया था कि वो एक बहुत अच्छे एक्टर हैं और ऐसा लगने की वजह भी थी. एक्टिंग के नाम पर दर्शक जो कुछ देख रहे थे, वह उनके लिए बिलकुल नया था.
धीरे-धीरे बात खुलती जा रही है कि कि रणवीर एक्टिंग के नाम पर जो कुछ कर रहे हैं, वह नौटंकी के अलावा कुछ नहीं. शायद यही वजह है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नौटंकीबाज कहा जाने लगा है. रणवीर सिंह और दीपिका एक लंबे वक्त तक अफेयर में रहे हैं, लेकिन अब दोनों की मित्राता कमजोर पड़ चुकी है. हालांकि दीपिका ने आज तक रणवीर सिंह के साथ अपने रिश्तों की परतों को कभी नहीं खोला .
इन फिल्मों में दिखेंगे रणवीर
बहरहाल, रोहित शेट्टी रणवीर सिंह के साथ तेलगू ब्लॉकबस्टर ’टेम्पर’ का हिंदी रीमेक बनाना चाहते हैं. इसमें रणवीर सिंह एक कस्टम पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे जिसमें जबर्दस्त एक्शन होगा. रोहित हाल ही में कह चुके हैं कि रणवीर सिंह उनके सबसे ज्यादा पसंदीदा एक्टर रहे हैं.
कपिल देव की भूमिका में होंगे रणवीर
यह भी खबर है कि, रणवीर सिंह कबीर खान की, ’बायोपिक 83’ में भारतीय टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. इसमें कैटरीना कैफ कपिल देव की पत्नी रोमी का रोल निभा सकती हैं. यदि कैटरीना का नाम ’बायोपिक 83’ के लिए फायनल होता है तो यह पहला अवसर होगा जब वो बड़े पर्दे पर रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
इधर संजय लीला भंसाली की ’पद्मावती’ में काम पूरा करने के बाद रणवीर सिंह जोया अख्तर की ’गली बॉयज’ की शूटिंग जल्द से जल्द खत्म कर लेना चाहते हैं. इसमें रणवीर सिंह के अपोजिट आलिया भट्ट हैं. ’गली बॉयज’ पहले ऋतिक रोशन को ऑफर की गई थी, लेकिन उनके इन्कार के बाद सैकंड चोइस के तौर पर रणवीर सिंह को लिया गया. अपुष्ट खबरों के अनुसार, रणवीर सिंह ने ’सिंह इज किंग’ के सीक्वल में अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया है.
(इस लेख के विचार पूर्णत: निजी हैं. India-reviews.com इसमें उल्लेखित बातों का न तो समर्थन करता है और न ही इसके पक्ष या विपक्ष में अपनी सहमति जाहिर करता है. यहां प्रकाशित होने वाले लेख और प्रकाशित व प्रसारित अन्य सामग्री से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है. आप भी अपने विचार या प्रतिक्रिया हमें editorindiareviews@gmail.com पर भेज सकते हैं.)
[…] […]