Tue. Nov 19th, 2024

राम पोथीनेनी जीवनी : 20 फिल्मों में बने साउथ के रोमांटिक स्टार राम पोथीनेनी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हर एक्टर अपनी एक अलग पहचान के लिए जाना जाता है और उन्हीं स्टार में से एक हैं राम पोथीनेनी. राम (Ram Pothineni) एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी फिल्मों में आपको प्यार, ड्रामा, एक्शन सबकुछ देखने को मिलता है. यही वजह है कि लोग उनकी फिल्में देखना बहुत पसंद करते हैं. उनकी फिल्म चाहे Nenu Sailaja हो या फिर iSmart Shankar हो हर फिल्म में उनका एक अलग रोल होता है. अगर आप राम पोथीनेनी के फैन हैं तो आपको उनके बारे में जरूर जानना चाहिए.

राम पोथीनेनी जीवनी (Ram Pothineni biography)

राम साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 15 सालों से भी ज्यादा समय से हैं और उनकी हर एक फिल्म एक नई कहानी के साथ आती है. अगर आपको रोमांटिक फिल्में देखना पसंद हैं तो राम पोथीनेनी की फिल्में काफी अच्छी कहानी के साथ आती हैं. राम पोथीनेनी का जन्म 15 मई 1988 (Ram Pothineni birth date) को हुआ था. उनके पिता Murali Pothineni हैं और उनकी माँ Padmashree हैं. राम तेलेगु फिल्म डायरेक्टर Sravanthi Ravi kishore के भतीजे हैं.

राम पोथीनेनी का करियर (Ram Pothineni Career)

राम पोथीनेनी शुरू से ही एक्टर बनना चाहते थे. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनके एक्टिंग करियर की शुरुवात साल 2002 में आई एक शॉर्ट फिल्म Adayaalam से होती है। इस फिल्म में वे एक 18 साल के ड्रग एडिक्ट लड़के का किरदार निभत्ते हैं. अगर फिल्मों में उनके डेब्यु की बात की जाए तो उन्होंने साल 2006 में फिल्म Devadasu (Ram Pothineni Debut Movie) से डेब्यु किया था. इसके बाद राम ने फिल्म Jagadam की जो काफी ज्यादा हिट रही. इस हिट फिल्म के बाद राम का करियर चल निकला और उन्होंने कई हिट फिल्में की.

राम पोथीनेनी की फिल्में (Ram Pothineni Movie List)

2002 : Adayaalam
2006 : Devadasu
2007 : Jagadam
2008 : Maska, Ganesh Just Ganesh
2010 : Rama Rama Krishna Krishna
2011 : Kandireega
2012 : Endukante… Premanta!
2013 : Ongole Githa, Masala
2015 : Pandaga Chesko, Shivam, Rey,
2016 : Nenu Sailaja, Hyper
2017 : Vunnadhi Okate Zindagi
2018 : Hello Guru Prema Kosame
2019 : iSmart Shankar
2021 : Red

राम पोथीनेनी की बेस्ट फिल्में (Ram Pothineni Best Movies)

राम पोथीनेनी ने अभी तक करीब 20 फिल्मों में काम किया है और इन 20 फिल्मों के दम पर ही उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. उनकी बेस्ट फिल्मों की बात करें तो उनमें iSmart Shankar, Hello Guru Prema Kosame, Vunnadhi okate zindagi, hyper, Nenu Sailaja, Shivam, Panaga Chesko, Masala आदि हैं.

राम पोथीनेनी को कौन से अवार्ड मिले हैं?

राम पोथीनेनी ने अभी तक 20 फिल्में की हैं जिनके लिए उन्हें अभी तक 4 अवार्ड मिले हैं. उनकी अवार्ड लिस्ट की बात करें तो उनमें Filmfare Awards South, Zee Telegu Award, Zee Cine Award शामिल हैं.

– साल 2007 में उन्हें फिल्म Devadasu के लिए Filmfare Award South Best Male Debut मिला था.
– साल 2008 में उन्हें Filmfare South की ओर से फिल्म Ready के लिए Best Telegu Actor के लिए नोमिनेट किया गया था.
– साल 2015 में उन्हें Zee Telegu अवार्ड की तरफ से Heart Throb of the decade का खिताब मिला था.
– साल 2020 में उन्हें Zee Cine Telegu की ओर से फिल्म iSmart Shankar के लिए Sensational Star of the year अवार्ड मिला था.

राम पोथीनेनी ने अपने करियर में काफी कम फिल्में की हैं लेकिन जितनी भी की हैं काफी कमाल की फिल्में हैं. राम पोथीनेनी एक ऐसे एक्टर हैं जो काफी हद तक फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर अपना मुकाम बना पाये है क्योंकि उनके फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा कनैक्शन नहीं थे. इसके बावजूद भी वे आज एक सफल एक्टर बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें :

कार्थी की जीवनी : 5000 रुपये महीने में काम करते थे सूर्या के छोटे भाई

दुलकर सलमान जीवनी : मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार हैं दुलकर सलमान

राम चरण तेजा जीवनी : एक्टर होने के अलावा कई बिजनेस का मालिक है चिरंजीवी का बेटा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *