Tue. Nov 19th, 2024
ram navami upay puja vidhi

चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन को श्रीराम नवमी के रूप में मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है की इस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था. (Ram Navami 2023) अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से साल 2023 में रामनवमी 30 मार्च, गुरुवार को आ रही है.

आप यदि इस दिन भगवान राम को प्रसन्न करना चाहते हैं और उनकी पूजा करना चाहते हैं तो हम आपके साथ भगवान राम की पूजा करने का तरीका तथा राम नवमी के कुछ प्रमुख उपाय साझा कर रहे हैं.  

रामनवमी शुभ मुहूर्त (Ram Navami 2023 Shubh Muhurta) 

रामनवमी इस वर्ष 30 मार्च, गुरुवार को है. हिन्दू पंचांग के हिसाब से चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है. रामनवमी के शुभ मुहूर्त की बात करें तो ये 30 मार्च को सुबह 11 बजकर 11 मिनट से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.  

रामनवमी की पूजा कैसे करें ? (Ram Navami Puja Vidhi) 

रामनवमी के दिन विशेष रूप से भगवान राम की पूजा की जाती है. 

– इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने एवं व्रत का संकल्प लें. 

– इस दिन भगवान राम के बालरूप की पूजा की जाती है. 

– बालक रामलाला को झूले में विराजित कर दिन में 12 बजे के आसपास उनकी पूजा की जाती है.  

– पूजा करने के लिए तांबे के कलश में आम के पत्ते, पान और नारियल रखकर चावल के ढेर पर कलश को स्थापित करें. 

– कलश के आसपास चौमुखी दीपक जलाएं. 

– श्रीराम को भोग के रूप में खीर, फल, मिठाई, पंचामृत, कमाल और तुलसी अर्पित करें. 

– विधि-विधान से उनकी पूजा करें, उन्हें नैवेध अर्पित करें. 

– पूजा हो जाने के बाद विष्णु सहस्त्रनाम या राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. 

– इस दिन पंचामृत के साथ ही पीसे हुए धनिये में गुड या शक्कर मिलाकर प्रसाद बांटा जाता है.  

रामनवमी के उपाय (Ram Navami ke Upay) 

रामनवमी पर आप भगवान राम की कृपा पाने के लिए कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं. 

1) आपके घर में यदि वास्तुदोष है तो पूजा के बाद एक कटोरी जल लेकर ‘ॐ श्री ह्रीं क्लीं राम चंद्राय श्री नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें. फिर इस कटोरी के पानी को घर के कोनों में छिड़क दें. ऐसा करने से सारे वास्तुदोष दूर हो जाएंगे. 

2) दाम्पत्य जीवन में खटास आ रही है तो रामनवी के दिन खीर बनाए. उसे रात में चाँद की रोशनी में एक घंटे तक रखें और फिर दोनों उस खीर को खाएं. आपके दाम्पत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा. 

3) रामनवमी के दिन आप हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं ऐसा करने से हनुमानजी की कृपा आप पर बनी रहेगी. 

4) रामनवमी पर राम नाम का जाप अवश्य करें. ऐसा करने से जीवन में सुख और शांति आएगी. 

5) रामनवमी के दिन आपको घर में रामायण या रामचरितमानस का पाठ अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और घर के सभी दुख दूर हो जाते हैं.  

6) आपके घर में यदि आर्थिक तंगी है तो इस दिओं रामाष्टक का पाठ अवश्य करें. आपको अचानक ही धन की प्राप्ति होगी.  

रामनवमी के पावन अवसर पर आप पूरी श्रद्धा के साथ भगवान राम की पूजा करें और उनके जन्मदिवस को धूमधाम से मनाएं. अगर आप भगवान राम की कृपादृष्टि पाना चाहते हैं तो इन उपायों को भी अवश्य करें. 

यह भी पढ़ें ?

Ramayana Important Place: 10 स्थान, जहां आज भी जिंदा है रामायण काल

आज है रामनवमी: पढ़ें अयोध्या के राजा राम की कहानी

श्रीराम करेंगे आपकी रक्षा, नियमित करें श्रीराम रक्षा स्त्रोत का पाठ

Shri Ram Chalisa: श्रीराम चालीसा का प्रतिदिन करें पाठ, श्रीराम देंगे सुख और सौभाग्य

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *