दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क की जब बात आती है तो उसमें भारतीय रेल्वे का नाम जरूर आता है. भारत के काफी सारे लोग Indian Railway में जॉब करते हैं और काफी लोग जॉब (Indian railway vacancy) करना चाहते हैं. अगर आप 10वी पास हैं और भारतीय रेल्वे के साथ जुड़कर नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास एक सुनहरा अवसर है.
हाल ही में भारतीय रेल्वे की रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला के द्वारा अप्रेंटिस के लिए नोटिफ़िकेशन (Rail Coach Factory, Kapurthala, vacancy) जारी किया गया है. इसके तहत दसवी पास युवा बिना किसी परीक्षा को दिये इंडियन रेल्वे में जॉइनिंग पा सकते हैं.
RRB Kapurthala Vacancy
भारतीय रेल्वे के अंतर्गत रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला ने हाल ही में Apprenticeship Act 1961 के तहत कई ट्रेड पर भर्ती के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया है. ये वेकेन्सी 56 पदों के लिए जारी की गई है जिसमें अलग-अलग ट्रेड हैं.
ट्रेड | वेकेन्सी |
Fitter | 4 |
Welder (G&E) | 1 |
Machinist | 13 |
Painter (G) | 15 |
Carpenter | 3 |
Mechanic (Motor Vehicle) | 3 |
Electrician | 7 |
Electronic Mechanic | 9 |
AC & Ref. Mechanic | 1 |
Total | 56 |
योग्यता (Eligibility for Railway Vacancy)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इन योग्यताओं का अवश्य ध्यान रखें.
– आवेदक 10वी पास होना चाहिए.
– आवेदक के 10वी में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.
– आवेदन ने 10वी के बाद आईटीआई डिप्लोमा किया हो.
– आवेदक की उम्र कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए.
– आवेदक को कैटेगरी के आधार पर उम्र में छूट दी गई है.
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन तरीका अपना सकते हैं.
– आपको सबसे पहले भारतीय रेल्वे की रिक्रूटमेंट वेबसाइट (https://rcf.indianrailways.gov.in/) पर जाकर लॉगिन करना है.
– यहांआपको Online Application का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन में आपकी पर्सनल डीटेल, एजुकेशनल डीटेल आदि मांगी जाएगी. इन्हें अच्छी तरह फिल करें और फॉर्म सबमिट करें.
– फॉर्म को सबमिट करने के लिए आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा जो 100 रुपये है.
चयन कैसे होगा? (How to get selection in Indian Railway?)
इसमें चयन के लिए मेरिट वाला तरीका अपनाया गया है. चयन करने के लिए न तो आपका कोई एंट्रैन्स टेस्ट लिया जाएगा और न ही आपको किसी तरह की कोई अन्य परीक्षा देनी होगी.
जितने भी आवेदक इन पदों के लिए आवेदन करेंगे उनके 10वी और आईटीआई के मार्क्स को मिलाकर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. इस लिस्ट में जो टॉप पर बच्चे होंगे उन्हें इन पदों के लिए चयनित किया जाएगा. यदि दो आवेदकों के मेरिट लिस्ट में एक जैसे मार्क्स आते हैं तो उनमें से उसे चयनित किया जाएगा जिसकी उम्र ज्यादा है.
अगर दोनों आवेदकों की उम्र भी समान होती है तो उस व्यक्ति का चयन किया जाएगा जिसने 10वी की परीक्षा पहले दी थी.
चयन हो जाने के बाद आवेदक को अपना मेडिकल सर्टिफिकेट पेश करना होगा. साथ ही अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी बताने होंगे. जिनके बाद ही उसका सिलेक्शन पक्का माना जाएगा.
अगर आप 10वी पास हैं और भारतीय रेल्वे के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं तो आप इस वेकेन्सी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें आपके मार्क्स के आधार पर आपका चयन हो सकता है और इंडियन रेल्वे में आपकी नौकरी पक्की हो सकती है.
आधिकारिक नोटिफ़िकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें :
रेल्वे में इंजीनियर कैसे बनें, जानिए प्रोसेस?
Indian Railway TC: टिकट चैकर कैसे बनें, रेल्वे टीसी की योग्यता और सैलरी
Event Management Course : इवेंट मैनेजमेंट में करियर कैसे बनाएँ?