भगवान कृष्ण की भक्ति कई लोग करते हैं. लेकिन उनकी प्रिय सखी की भी आराधना का उतना ही महत्व है जितना श्रीकृष्ण की आराधना करने का है. यदि आप सिर्फ कृष्ण की भक्ति करते हैं और राधा की भक्ति नहीं करते हैं तो कृष्ण की भक्ति अधूरी मानी जाती है. यदि आप श्रीकृष्ण की प्रिय सखी श्री राधा को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको नियमित रूप से राधा चालीसा (Radha Chalisa Hindi) का पाठ करना चाहिए.
कैसे करें राधा चालीसा पाठ | Radha Chalisa Rules
राधा चालीसा पाठ करने के लिए आपको ज्यादा नियमों का पालन करने की जरूरत नहीं है.
– प्रातःकाल स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें.
– अच्छे मन से श्रीकृष्ण और राधा जी की पूजा करें.
– इसके बाद राधाकृष्ण का स्मरण करें और राधा चालीसा का पाठ करें.
राधा चालीसा के फायदे | Radha Chalisa Benefits
– राधा चालीसा पढ़ने से भक्तों का भला होता है, वे सुख और मंगल दात्री हैं.
– दुखों का नाश होता है तथा मन उल्लास से भर जाता है.
– समस्त प्रकार की बाधाओं का नाश होता है.
राधा चालीसा | Radha Chalisa hindi lyrics
यह भी पढ़ें :
Navgrah Chalisa hindi: ग्रहों की शांति के लिए नियमित करें नवग्रह चालीसा का पाठ
Kali Chalisa Hindi: शत्रुओं का नाश करती हैं महाकाली, ऐसे पढ़ें काली चालीसा
Laxmi Chalisa Hindi: धन-धान्य की देवी हैं माँ लक्ष्मी, नियमित पढ़ें लक्ष्मी चालीसा