Mon. Nov 18th, 2024

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें रफ्तार का जुनून होता है. इसके आगे वे अपनी ज़िन्दगी या पैसा कुछ भी नहीं. ऐसे लोगों के लिए जरूरत होती है ऐसी बाइक्स की जो रफ्तार में सभी को पीछे छोड़ दें.(What are good beginner motorcycles?) बाइक लवर्स के लिए मार्केट में कई ऐसी बाइक है जो 200-300 सीसी से ज़्यादा की है. (What is the best 500cc motorcycle?) लेकिन आप इस लेख में 500 सीसी की गाड़ियों के बारे में पढ़ेंगे जो शुरू होते ही उड़ने लगेंगी.

राॅयल एनफील्ड क्लासिक 500

बुलेट के तो सभी दीवाने हैं. अगर आप भी बुलेट और रफ्तार के दीवाने हैं तो राॅयल एनफील्ड क्लासिक 500 आपके बेहद काम की है. बाइक कमाल की है. इसमें 5 स्पीड गियर बाॅक्स है. इसके अलावा इसमें बड़ा फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम है. ये बाइक 499 सीसी की है. ये जहां से भी गुजरती है लोग इसे देखते रह जाते हैं और सोचते हैं कि काश! उनके पास भी बुलेट होती.

होंडा सीबीआर 650 आर

500 सीसी की रेंज में होंडा की शानदार रेसिंग बाइक है. इसका लुक इतना प्यारा है कि लोग इसे देखते ही दीवाने हो जाते हैं. ये बाइक हवा की तरह उड़ती है. अगर आपकी फुल स्पीड पर रहेंगे तो सामने वाले के सामने से आप हवा की तरह निकल जाएंगे. इसका इंजन 650 सीसी का है. इस बाइक में दमदार इंजन के साथ एलईडी डिस्पले, एलईडी लाइट्स, चार सिलेंडर का इंजन और 6 गियर हैं. रेसिंग के हिसाब से ये बाइक बहुत अच्छी है.

होंडा सीबीआर 1000 आर

500 सीसी से भी डबल क्षमता की ये बाइक जबरदस्त है. अगर आप बाइक में बहुत ज़्यादा स्पीड चाहते हैं तो आप होंडा की सीबीआर 1000 आर देख सकते हैं. इसमें 1000 सीसी का इंजन है. इसके साथ ही एलईडी मीटर कंसोल जिसमें बाइक की पूरी डिटेल आ जाती है. इसके टायर्स सुरक्षा के हिसाब से डिजाइन किए गए है तथा लाइट ऐसी कि आप कितनी ही रात में जाए आसानी से देख पाएं. रेसिंग करने के लिए तो इस बाइक का जवाब ही नहीं है.

सुजुकी एमटी 09

सुजुकी की शानदार रेसिंग बाइक एमटी 09 है जो 847 सीसी की है. इस बाइक में 14 लीटर का टैंक है जिससे आपको बार-बार पेट्रोल भरवाने का झंझट नहीं रहेगा. बाइक का इंजन सीपी3 इंजन है जो काफी दमदार होता है. गियर बदलने के लिए इसमें क्विक शिफ्ट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा ये बाइक इलेक्ट्राॅनिक कंट्रोल टेक्नोलाॅजी से लैस है. इसके अलावा इसकी फ्रंट लाइट एलईडी है जो इसे काफी एग्रेसिव लुक देती है.

राॅयल एनफील्ड हिमालयन

राॅयल एनफील्ड हिमालयन एक ऐसी बाइक है जिसे लेकर आप हिमालय घूमने जा सकते हैं. मतलब आप कहीं भी टूर पर जा सकते हैं. इस बाइक में 411 सीसी का इंजन है. इसमें 21 इंच के फ्रंट व्हील और 17 इंच के रियर व्हील हैं. बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं. लोग घूमने के लिए इस बाइक का काफी ज़्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं.

तो ये थी इंडिया में मिलने वाली तेज रेसिंग बाइक्स जो 500 सीसी के लगभग और उनसे ज़्यादा हैं. इन बाइक्स के अलावा भी कई माॅडल हैं जो ज़्यादा सीसी के इंजन के साथ आते हैं. आप किसी बाइक को खरीदने से पहले अच्छे से उसकी जांच परख करें और तब खरीदने का फैसला करें.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *