पंजाबी के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला (Who is Siddhu Moose Wala?) की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से पंजाब सरकार भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि कैसे एक सेलिब्रिट की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या की जा सकती है. सिद्धू मूसेवाला कौन है? (Siddhu Moose Wala Koun Hai?) सिद्धू मूसेवाला से जुड़े कौन से विवाद हैं? इन सभी बातों को आप इस लेख में जानेंगे.
सिद्धू मूसेवाला कौन है? (Who is Siddhu Moose Wala?)
सिद्धू मूसेवाला एक पंजाबी सिंगर हैं (Siddhu Moose Wala Biography in Hindi) जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इनके गीतों के युवा फैन हैं. सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मनासा जिले के मूसा गाँव में हुआ था. उनके पिता एक रिटायर्ड सेना अधिकारी तथा माँ गाँव की सरपंच रह चुकी हैं.
सिद्धू मूसेवाला की एजुकेशन की बात करें तो सिद्धू ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री की है. काफी कम उम्र में वे संगीत की दुनिया में आ गए और युवाओं के बीच उनके गाने काफी ज्यादा वायरल हो गए.

सिद्धू मूसेवाला का संगीत करियर (Siddhu Moose wala Career in Singing)
सिद्धू को काफी कम उम्र से ही म्यूजिक का शौक रहा है. सिद्धू 6 साल की उम्र से ही हिप-हॉप म्यूजिक सुनते थे. इसके बाद वे म्यूजिक सीखने के लिए हरविंदर बिट्टू के पास लुधियाना गए. सिद्धू को बचपन से भले ही म्यूजिक का शौक हो लेकिन इसमें करियर अपने ग्रेजुएशन के बाद ही बनाया.
ग्रेजुएशन के बाद वे कनाडा शिफ्ट हो गए थे जहां उन्होने अपना पहला गाना G Wagon रिलीज किया. इसके बाद 2018 में भारत में लाइव परफॉर्मेंस भी दी. इसके बाद सिद्धू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक हिट गाने दिये.
सिद्धू मूसे वाला के विवाद (Controversy of Siddhu Moose Wala)
सिद्धू मूसेवाला जहां एक तरफ बढ़िया पंजाबी सिंगर थे वहीं दूसरी तरफ उनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है. उन पर आरोप लगे हैं कि उन्होने अपने गानों में गन कल्चर को बढ़ावा दिया था. इसके अलावा भी उनसे जुड़े कई विवाद हैं.
- मई 2020 में मूसेवाला की एक विडियो वायरल हुई थी जिसमें वे एके -47 के साथ ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे थे. इसमें नजर आने वाले पुलिसकर्मी को भी निलंबित किया गया था.
- जुलाई 2020 में जब इन्हें इस मामले में जमानत मिली तो सिद्धू ने ‘संजू’ गाना रिलीज किया जिसमें सिद्धू ने अपने ऊपर हुई एफ़आईआर को ‘बैज ऑफ ऑनर’ बताया. मतलब वो एफ़आईआर इनके लिए एक सम्मान थी.
- दिसंबर 2020 में मूसेवाला का एक और गाना ‘पंजाब’ आया जिसमें सिद्धू ने खलिस्तान समर्थक जनरेल सिंह भिंडरावाले का गुणगान गाया.
- सिद्धू ने अपने एक गीत में सिक्ख इतिहास में सुनहरी अक्षरों में अंकित सत्कार योग्य माई भागो के बारे में टिप्पणी की जिसके बाद सिक्ख समुदाय में गुस्सा भड़क गया. इसके बाद मूसेवाला को अकाल तख्त के द्वारा पेश होने का आदेश जारी किया गया.
- सिद्धू ने पेश होकर माफी मांगी. लेकिन इसी के बाद ही इनहोने एके-47 चलाने वाला विडियो वायरल कर दिया, जिसकी वजह से इन पर एफ़आईआर हो गई थी. इन्हें हाईकोर्ट से जमानत तो मिली लेकिन इन्हें अपना पासपोर्ट सरेंडर करना पड़ा.
सिद्धू मूसेवाला ने ये विवाद क्यों खड़े किए ये तो वही जाने. लेकिन अपने गीतों के माध्यम से वे अपनी बातों को कहते आए हैं. अपने गीतों में उन्होने अपने विचारों को पेश करने की कोशिश की. हालांकि उनके विचार के कारण देश के युवा गन कल्चर की ओर प्रेरित हुए. जिस वजह से उनकी आलोचना की जाने लगी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या किस कारण की गई है इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें :
जूनियर एनटीआर जीवनी : दमदार एक्टर हैं जूनियर एनटीआर, 10 साल छोटी लड़की से की थी शादी
Bhanu Athaiya Birthday : देश के लिए पहला ऑस्कर जीतने वाली महिला, 100 + फिल्मों में किया था काम