Mon. Nov 18th, 2024
PUNJAB PENSION SCHEME

हर प्रदेश में बुजुर्गों को सरकार की ओर से पेंशन दी जाती है. पेंशन में मिलने वाली राशि हर राज्य में अलग हो सकती है लेकिन भारत में हर राज्य में पेंशन जरूर दी जाती है. भारत के ही राज्य पंजाब में बुजुर्गों को हर महीने 1500 रुपये पेंशन देने का प्रावधान है. यहाँ इस योजना का नाम पंजाब वृद्ध पेंशन योजना (Old Age Pension) है. अगर आप पंजाब के नागरिक हैं और इस योजना की पात्रता को पूरा करते हैं तो आप इस योजना के तहत आवेदन करके 1500 रुपये पेंशन हर महीने पा सकते हैं.

Old Age Pension क्या है?

पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही ये एक बेहतरीन योजना है जिसके तहत प्रदेश के वृद्ध नागरिकों को जीवनयापन के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है. यहाँ पेंशन के रूप में दी जाने वाली राशि भी अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा है. ओल्ड एज पेंशन का उद्देश्य प्रदेश के वृद्ध नागरिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है जिसकी मदद से वे बिना किसी बाधा के अपना जीवन यापन कर सकें.

Old Age Pension की योग्यता

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ योग्यताओं को ध्यान रखना होगा.

– आवेदन करने के लिए महिला की उम्र कम से कम 58 वर्ष होनी चाहिए.
– पुरुष आवेदक की उम्र कम से कम 65 वर्ष होनी चाहिए. उम्र पूरी होने पर ही आवेदन कर सकते हैं.
– आवेदक की कुल सालाना आमदनी 60 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
– आवेदक के पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए, जिनके आधार पर आवेदन किया जाएगा.

पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज अवश्य होने चाहिए. तभी आप इस योजना में आवेदन कर पाएंगे. अन्यथा आप अपात्र माने जाएंगे.

– आधार कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड और वोटर लिस्ट में नाम
– 10वी की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र
– उम्र से संबंधित दस्तावेज

पेंशन कितनी मिलेगी?

पंजाब वृद्ध पेंशन योजना के तहत एक आवेदक को प्रतिमाह 1500 रुपये पेंशन दी जाएगी. इस तरह पूरे साल में एक व्यक्ति को 18 हजार रुपये सरकार की ओर से पेंशन के रूप में प्राप्त होंगे.

वृद्ध पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

इस योजना के तहत यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा. पेंशन योजना के फॉर्म आपको जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकार, बाल विकास अधिकार (CDPO) सेवा केंद्र, डिपार्टमेंट वेबसाइट, SDM ऑफिस, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत एवं BDO ऑफिस पर मिल जाएंगे.

आप इनमें से किसी भी जगह से फॉर्म लेकर भर दें. अपने फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज की फ़ोटोकॉपी जरूर लगाएं. जमा करने के बाद CDPO एक महीने के भीतर आपके फॉर्म की जांच करेगा और यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो आपकी पेंशन शुरू कर दी जाएगी.

आप यदि पंजाब के मूल नागरिक हैं और आपकी उम्र 58 वर्ष (महिला) या 65 वर्ष (पुरुष) है तो आप इस योजना के लिए अवश्य आवेदन करें. इस योजना के माध्यम से आपको आर्थिक सहायता मिल सकती है जिससे आपको अपने खर्चों के लिए दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें :

पारदर्शी किसान सेवा योजना, किसानों को दिलाएगी हर योजना का लाभ

UP Jal Sakhi Yojna : महिलाओं को रोजगार देती है उत्तरप्रदेश की ये योजना

MP Divyang Pension Yojna : दिव्यांग पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *