कई युवाओं के मन में शिक्षक बनने की चाह होती है. टीचर बनने के लिए B.Ed. करना होता है ये बात सभी जानते हैं. B.Ed. करने के लिए एक Entrance Test काफी ज्यादा पॉपुलर है जिसका नाम PTET है. यदि आप टीचर बनना चाहते हैं तो आपको PTET की Full Information होनी चाहिए.
PTET क्या है? | PTET Details in Hindi
PTET राजस्थान में आयोजित होने वाला एक Entrance test है. PTET का पूरा नाम (Full Form) “Pre Teacher Education Test” है. ये एक ऐसा Entrance Test है. जिसकी मदद से आप B.A. B.Ed. और B.Sc. B.Ed. में एडमिशन ले सकते हैं. मतलब यदि आप राजस्थान में रहकर टीचर बनना चाहते हैं तो आपको PTET देना होगा.
PTET के लिए योग्यता | PTET Eligibility
PTET Eligibility की बात करें तो इसमें कई तरह की योग्यताओं का ध्यान रखना होता है.
1) आपकी उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए.
2) यदि आपने पहले से ग्रेजुएशन किया है तो आप 2 साल के B.Ed. प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए नोटिफ़िकेशन में मांगी गई स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए.
3) यदि आपने 12वी पास की है तो आप B.A. B.Ed. और B.Sc. B.Ed. प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं. इसमें आपका ग्रेजुएशन और B.Ed. दोनों हो जाएगा. इसके लिए आप 12वी पास हो.
4) किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके 12वी और ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.
PTET Syllabus
PTET Exam देने के लिए इसके सिलेबस के बारे में जरूर पता होना चाहिए. PTET Notification के अनुसार इसमें चार सेगमेंट होते हैं. जिनमें पूछे गए विषय के आधार पर आप PTET की तैयारी कर सकते हैं.
Section A : Mental Ability
इसमें Reasoning, Imagination, Judgement and Decision making, Creative Thinking, Generalization और Drawing के बारे में पूछा जाता है.
Section B : Teaching Attitude & Aptitude Test
इसमें Social Maturity, Leadership, Professional Commitment, Interpersonal Relations, Communication, Awareness के बारे में पूछा जाता है.
Section C : General Awareness
इसमें Current Affairs (National and International), Indian History and Culture, India and its Natural Resources, Great Indian Personalities (Past and Present), Environment Awareness और राजस्थान के बारे में सामान्य जानकारी पूछी जाती है.
Section D : Language Proficiency
ये भाषा पर आधारित पेपर होता है. इसमें English और Hindi दोनों से प्रश्न पूछे जाते हैं जो व्याकरण और भाषा के प्रयोग पर आधारित होते हैं.
PTET Exam Pattern
PTET Exam एक Offline Exam है. इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित होता है. हर सेक्शन से कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं. इस तरह पूरा पेपर 200 अंकों का होता है. जिनके लिए 600 अंक निर्धारित हैं. पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है.
PTET कैसे करें? | How to do PTET?
PTET में दो तरह से एंट्री ली जा सकती है.
पहली यदि आप 12वी पास हैं तो 12वी के बाद सीधे B.A. B.Ed. और B.Sc. B.Ed. प्रोग्राम के लिए PTET Exam दे सकते हैं. ये 4 साल का कोर्स रहेगा जिसमें आपका Graduation भी हो जाएगा और B.Ed. भी हो जाएगा.
दूसरा तरीका ये है कि यदि आपने Graduation कर लिया है जो शिक्षा से संबन्धित है तो Graduation पूरा करने के बाद आप B.Ed. करने के लिए PTET दे सकते हैं. ये दो साल का कोर्स रहेगा. इसमें सिर्फ बी.एड ही कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें :
D.El.Ed क्या है? D.El.Ed एडमिशन, फीस और सिलेबस की जानकारी
CTET Exam : CTET एक्जाम योग्यता, परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस की जानकारी
बीएड की पूरी जानकारी यहां से करें प्राप्त.