Mon. Nov 18th, 2024

जब भी आप किसी मॉल, ऑफिस या फिर किसी संस्थान मे गए होंगे तो आपने देखा होगा की वहाँ पर Security Guard होते हैं. ये Security Guard वहाँ पर सुरक्षा का काम करते हैं. वे वहाँ आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखते हैं और खतरे की स्थिति मे डटकर मुकाबला करते हैं. वैसे कभी आपके दिमाग मे आया की ये सिक्योरिटी गार्ड की एजेंसी (Security agency) कैसी खोली जाती है? (How do you start your own security company?) सिक्योरिटी गार्ड की एजेंसी खोलने मे कितना खर्च आता है? (How much does it cost to start a security company) इन सभी सवालों का जवाब आप इस पोस्ट मे पढ़ेंगे.

आजकल सिक्योरिटी गार्ड की जरूरत बड़े और छोटे दोनों शहरों मे बढ़ गई है. आज हर कोई अपने घर, ऑफिस की रखवाली करवाना चाहता है ऐसे मे इस फील्ड मे काफी संभावनाएं हैं क्योंकि यह तेजी से बढ़ता क्षेत्र है. सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी खोलने के लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पढ़ता है. ये कम खर्च मे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस है.

सिक्योरिटी एजेंसी खोलने का तरीका क्या है? (How do I get a security agency license?)

सिक्योरिटी एजेंसी शुरू करने के लिए सबसे पहले तो आपको एक कंपनी बनानी होगी. जिसे आप चाहे तो अकेले या फिर किसी पार्टनर के साथ मिलकर बना सकते हैं. आप चाहें तो पार्टनर के तौर पर अपनी पत्नी या फिर घर के किसी सदस्य को ले सकते हैं. सिक्योरिटी एजेंसी के रूप मे आप एक प्रोपराइटरशिप फर्म खोलें इसमे कागजी कार्यवाही कम होती है. इसे शुरू करने मे अपने CA की मदद जरूर लें.

सिक्योरिटी एजेंसी रजिस्ट्रेशन कैसे होता है? (Security agency registration PSARA)

सिक्योरिटी एजेंसी एक तरह की सर्विस कंपनी होती है जिस पर कंपनी मालिक को सर्विस टेक्स देना होता है. कंपनी शुरू करने के लिए आपको उसका रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. अगर आपकी कंपनी में 10 या उससे ज्यादा लोग हैं तो आपको ESIC Registration करवाना होगा और अगर 20 से ज्यादा लोग हैं तो उनका PF Registration करवाना होगा. इन सभी के अलावा आपको labour court में भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस कैसे मिलता है? (How to get private security agency license)

कंपनी रजिस्टर करवाने के बाद आपको सिक्योरिटी एजेंसी का लाइसेंस लेना होता है जिसे राज्य सरकार का गृह विभाग देता है. यहाँ आपकी जांच परख होती है साथ ही पुलिस भी अपनी ओर से मंजूरी देती है जिसके बाद प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी रेग्युलेशन एक्ट 2005 के तहत लाइसेंस मिलता है.

सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेन्स फीस (How much does it cost to start up a security agency?)

सिक्योरिटी एजेंसी का लाइसेन्स लेने के लिए आपको कुछ फीस सरकार को देना होती है. ये फीस अलग-अलग जगह के लिए अलग-अलग होती हैं-

– किसी एक जिले मे सिक्योरिटी एजेंसी के लिए लगभग 5000 रुपये.

– पाँच जिले मे सिक्योरिटी सेवा देने के लिए लगभग 10,000 रुपये.

– पूरे राज्य मे सिक्योरिटी सेवा देने के लिए लगभग 25,000 रुपये.

सिक्योरिटी एजेंसी गार्ड की भर्ती कैसे करती है? (Security agency guard recruitment)

सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती करने के लिए आपको उन्हें ट्रेनिंग देना होती है. साथ ही सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस की व्यवस्था भी करनी होती है. आप किस ड्रेस का उपयोग करेंगे उसका फोटो आपको पहले ही रजिस्ट्रेशन के समय देना होता है.

सिक्योरिटी गार्ड बनाने के लिए जरूरी योग्यताएँ (Eligibility for security guard)

सिक्योरिटी गार्ड बनाने के लिए कुछ जरूरी योग्यताएँ होती है जिनका पालन करना जरूरी होता है.

– पुरुष सिक्योरिटी गार्ड की हाइट कम से कम 160 सेमी होना चाहिए तथा महिला सिक्योरिटी गार्ड की हाइट 150 सेमी होना चाहिए.

– पुरुष सुरक्षाकर्मी का सीना फूलकर 80 सेमी होना चाहिए.

– सुरक्षा कर्मी 6 मिनट मे 1 किमी दौड़ सकता हो.

– किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 1 महीने की ट्रेनिंग भी जरूरी हैं.

इन बातों को ध्यान में रखकर आप सिक्योरिटी एजेंसी खोल सकते हैं. ये एक आसानी से किया जाने वाला बिजनेस है और इसमे आपकी ज्यादा पूंजी भी नहीं लगती. हालांकि इसके रजिस्ट्रेशन मे आपको थोड़ी दौड़-भाग करना पड़ सकती है. आप अपने CA या इससे संबन्धित जानकार की मदद से आसानी से सिक्योरिटी एजेंसी को शुरू कर सकते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *