Fri. Nov 22nd, 2024

Praveen Kumar Sobati : BSF के सैनिक से महाभारत के भीम तक, जानिए कैसा था प्रवीण कुमार का सफर?

praveen kumar sobti death

प्रवीण कुमार सोबती जिन्होंने महाभारत में भीम का किरदार निभाया था. हाल ही में 74 वर्ष की उम्र में उनका निधन (Praveen Kumar Sobti Passed Away) हो चुका है. उनके निधन की खबर से उनके फैंस काफी दुखी है. प्रवीण कुमार ने बॉलीवुड और टीवी जगत में एक लंबा सफर तय किया है. इससे पहले भी वे अलग-अलग रूप में भारत का नाम दुनियाभर में रोशन कर चुके हैं. 74 साल की ज़िंदगी में प्रवीण कुमार ने काफी लंबा सफर तय किया है. वे एक खिलाड़ी, कलाकार और राजनेता रह चुके हैं. चलिये जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें. 

प्रवीण कुमार सोबती जीवनी (Praveen Kumar Sobti Biography) 

प्रवीण कुमार सोबती का जन्म 6 दिसंबर 1947 को पंजाब में हुआ था. बचपन से ही प्रवीण कुमार स्वास्थ थे और खेलकूद में उनकी काफी ज्यादा रुचि थी. जिसके चलते उन्होने भारत को कई बार इन्टरनेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीताए थे. इसके अलावा उन्होने कई सारी फिल्मों में भी काम किया था. 20 साल की उम्र में ही प्रवीण कुमार सोबती ने बीएसएफ़ को जॉइन किया था.

स्टार प्लेयर थे प्रवीण (Praveen Kumar Sobti Sports Career) 

प्रवीण कुमार ने पहले बीएसएफ़ को जॉइन किया लेकिन बाद में उनका रुझान खेल की तरफ भी हुआ. साल 1960 से 1970 के बीच भारत के फेमस Hammer & Discuss Throw प्लेयर थे. डिस्कस थ्रो में प्रवीण ने कई गोल्ड मेडल जीते. 

साल 1966 और 1970 के एशियन गेम्स में प्रवीण ने गोल्ड मेडल जीते थे. साल 1966 में ही कॉमनवैल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता. इसके अलावा 1974 के एशियन गेम्स में भी प्रवीण ने सिल्वर मेडल जीता था. प्रवीण कुमार सोबती ने साल 1968 और 1972 के समर ओलिम्पिक में भी हिस्सा लिया था. हालांकि इसमें वे कोई मैडल नहीं जीत पाए.

प्रवीण कुमार सोबती की फिल्में (Praveen Kumar Sobti Movies)

प्रवीण कुमार सोबती अभी तक करीब 60 से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अधिकतर फिल्मों में उन्होने छोटे-मोटे रोल ही मिले हैं जिसमें अधिकतर में निगेटिव किरदार में नजर आए हैं. प्रवीण की पहली फिल्म साल 1981 में आई ‘रक्षा’ थी. जिसमें मुख्य हीरो जितेंद्र थे. प्रवीण की आखिरी फिल्म साल 1998 में आई ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ थी. 

महाभारत के भीम बनकर हुए पॉपुलर (Praveen Kumar Sobti Mahabharat Bheem) 

प्रवीण को लोग फिल्मों के माध्यम से कम ही जानते हैं लेकिन टीवी सीरियल महाभारत में उनका किरदार आज भी अमर है. महाभारत में उन्हें भीम का किरदार मिला था. इस किरदार ने उन्हें इतना पॉपुलर किया कि लोग आज भी इन्हें इनके नाम से नहीं बल्कि महाभारत के भीम के नाम से जानते हैं. 

पॉलिटिक्स में भी हुए शामिल (Praveen Kumar Sobti in Politics) 

बीएसएफ़ में नौकरी, स्पोर्ट्स में भारत का नाम रोशन करने और 50 फिल्मों में काम करने के बाद प्रवीण ने पॉलिटिक्स में भी हिस्सा लिया. साल 2013 में एक्टिंग छोड़ने के बाद प्रवीण ने आम आदमी पार्टी को जॉइन किया. आप ने वजीरपुर विधानसभा सीट से इन्हें टिकट दिया. इस चुनाव में ये हार गए. इसके बाद अगले साल ही ये बीजेपी के साथ जुड़कर काम करने लगे. 

प्रवीण कुमार सोबती पिछले कई सालों से आर्थिक संकटों का सामना कर रहे थे. उनके अंतिम दिन भी काफी मुश्किलों में गुजरे थे. एक समय पर भारत के स्टार प्लेयर रहे प्रवीण आखिरी दिनों में पैसे के लिए सरकार से गुहार लगा रहे थे. 7 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने के कारण दिल्ली में उनका निधन हो गया. उन्होने अपने जीवन में काफी उम्दा किरदार निभाए जिसमें भीम का किरदार अमर है.

यह भी पढ़ें :

Urfi Javed Biography: कौन है उर्फी जावेद, बोल्ड अवतार से रहती हैं सुर्खियों में?

फूँक को ‘थूक’ कहने पर छिड़ी बहस, जानिए क्या है इस्लाम में फूँक का रिवाज

Lata Mangeshkar Passed Away : 70 साल के करियर में 25 हजार गाने गा चुकी हैं लता

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *