अगर आप मजदूरी करते हैं, रिक्शा चलाते हैं या कोई भी ऐसा काम करते हैं जो असंगठित मजदूर की श्रेणी मे आता है और आप ये सोचते हैं की जब आप बूढ़े हो जाएंगे और आपका शरीर आपका साथ नहीं देगा तब आपको पैसा कहा से मिलेगा तो आपके लिए सरकार की एक योजना है “प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना” (Pradhan Mantri Shram yogi Mandhan Pension Yojana | PMSYM)जिसमे हर महीने मामूली सा इनवेस्टमेंट करना है और आपको हर महीने 3000 रुपये की पेंशन मिलेगी.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram yogi Mandhan Pension Yojana | PMSYM)
इस योजना के तहत सरकार देशभर मे असंगठित क्षेत्रों मे काम करने वाले 42 करोड़ कामगारों को जोड़ना चाहती है. इसके तहत जो भी इस से जुड़ेगा उसे हर महीने 3000 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी. इसके लिए उसे बस हर महीने 55 रुपये जमा करने है. इस योजना मे भाग लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 40 से कम होना चाहिए तथा उसकी मासिक आय 15 हजार से कम होना चाहिए.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में कितनी पेंशन मिलेगी (PMSYM Pension)
इस योजना मे अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र से हिस्सा लेता है तो उसे हर महीने 55 रुपये जमा करने हैं. वही अगर आप 40 साल के हैं तो आपको हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे. जब आपकी उम्र 60 साल की होगी तो आपको पेंशन मिलना चालू हो जाएगी जो 3000 रुपये प्रतिमाह होगी.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीकरण कैसे करवाएँ (Registration of PMSYM)
इस योजना मे पंजीकरन करवाने के लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर मे जाकर पंजीकरण करवाना होगा. (How to apply for pradhanmantri shram yogi mandhan pension yojna PMSYM) इसके लिए एक वेबसाइट बनाई गई है जिस पर सीएससी सेंटर के संचालक लॉगिन करके श्रमिकों का पंजीकरन कर सकते हैं. इस पंजीकरण को ही आवेदन माना जाएगा इसके बाद किसी और पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में जरूरी दस्तावेज़ (Document for PMSYM pension scheme)
इस योजना मे पंजीकरण करवाने के लिए (Document for PMSYM registration) आपको अपना आधार कार्ड, जनधन बैंक खाते की पासबुक, मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही उसे बैंक का एक सहमति पत्र भी देना होगा जिसमे उसने इस बात को कहा है की उसके खाते से हर महीने इस योजना के लिए पैसे काटेंगे. इन सभी चीजों को लेकर आपका पंजीकरन किया जाएगा.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेल्पलाइन (PMSYM pension scheme helpline)
सरकार ने योजना के लिए श्रम विभाग के कार्यालय, एलआईसी, ईपीएफओ को श्रमिक सुविधा केंद्र बनाया गया है। इन दफ्तरों में जाकर श्रमिक योजना की जानकारी ले सकते हैं। सरकार ने योजना के लिए 18002676888 टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस नंबर से भी योजना की जानकारी ली जा सकती है।