अपना खुद का घर हो ये सपना हर आम आदमी का होता है लेकिन इस सपने को सच करना इतना आसान नहीं है. आजकल जमीनों के बढ़ते दामों के चलते घर खरीदना काफी मुश्किल हो गया है. वैसे अगर आप घर खरीदना चाहते हैं या बनाना चाहते हैं तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं (Home loan under PMAY). इस लोन पर सरकार आपको सब्सिडी (Home loan subsidy) देती है जिससे आपका ही फायदा होता है.
क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas yojna – PMAY
प्रधानमंत्री आवास योजना पीएम मोदी द्वारा लागू की गई योजना है जिसका लक्ष्य है भारत के हर इंसान के पास खुद का घर हो. इसके लिए कुछ आवश्यक अर्हताएं पूरी करनी होती है (Eligibility for PMAY) जिसके बाद आपको बैंक द्वारा लोन दिया जाता है. लोन आपको भरना होता है इसे भारत सरकार नहीं भरती लेकिन आपको इस लोन के ब्याज पर सब्सिडी भारत सरकार देती है जिससे आप पर लोन का उतना भार नहीं पड़ता.
कौन ले सकता है प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा Who is eligible for Pradhan Mantri Awas Yojana?
प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan mantri awas yojna) में ऐसे व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जिनके पास पक्के मकान नहीं है. जिन व्यक्तियों के पास खुद के घर नहीं है तथा उनसे पहले उनके घर के किसी सदस्य ने इस योजना में आवेदन न किया हो. वही व्यक्ति इस योजना में फायदा उठा सकते हैं.
कैसे करें प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन How do I claim PMAY subsidy?
इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. (Online application for PMAY subsidy) यहां रजिस्टर करने के बाद लाभार्थियों की सूची जारी की जाती है जिसमें आपका नाम हुआ तो आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे.
– सबसे पहले PMAY की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. (https://pmaymis.gov.in/)
– यहां लाॅगिन करें और होमपेज पर आएं.
– यहां पर आप सिटीजन असेसमेंट (Citizen Assesment) ऑप्शन पर जाएं जिसमें आपको दो ऑप्शन दिखेंगे. 1. फाॅर स्लम डवेलर्स (For slum dwellers) 2. बेनिफिट अंडर 3 कंपोनेंट्स (Benefit under 3 components) . दोनों ऑप्शन में से कोई एक आपको अपनी पात्रता के अनुसार चुनना है.
– अगले पेज पर आपको अपनी आधार कार्ड (Aadhar Card Detail) की जानकारी देनी होगी.
– इसके बाद एक Application Page ओपन होगा जिसमें सारी जानकारी सही-सही भरनी है.
– इसके बाद आप ऐप्लीकेशन के Save करके उसका Print निकाल दें.
प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन स्थिति कैसे देखें Check status of PMAY
-सबसे पहले आप PMAY वेबसाइट पर जाएं और लाॅग इन करें. (https://pmaymis.gov.in/)
– यहां एप्लीकेशन (Application) पर जाएं और चेक स्टेटस (Check Status)बटन दबाएं.
– यहां आप ट्रैक (Track) बटन दबाएंगे तो आपको आवेदन देखने के तरीकों के बारे में पूछा जाएगा इसमें से जो आपको बेहतर लगे उसे आप चुन सकते हैं.
– यहां अगर आप बाय ऐप्लीकेशन नंबर (Application number) चुनते हैं तो अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें. अगर आप इसे चुनते हैं तो आप जल्दी अपने स्टेटस तक पहुंच सकते हैं.
– यहां सारी जानकारी भरें और शो (Show) पर क्लिक करें.
– आपके आवेदन की स्थिति पता चल जाएगी.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज Documents for Pradhan mantri awas yojna
1. आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस.
2. अल्पसंख्यक समुदाय से होने पर उसका प्रमाण पत्र.
3. राष्ट्रीयता का प्रमाण पत्र
4. आर्थिक रूप से कमजोर होने पर आय प्रमाण पत्र
5. सैलरी स्लिप.
6. बैंक खाता विवरण
7. आई टी रिटर्न स्टेटमेंट.
8. संपत्ति मूल्यांकन प्रमाणपत्र
इस तरह आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं तथा अपने मकान के लोन के लिए अप्लाय कर सकते हैं. यहां पर सरकार आपको सब्सिडी के रूप में लोन में मदद कर रही है तो जल्द ही इस सब्सिडी का लाभ उठाएं और अपना घर बनवाएं.