भारत सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi yojana) लागू की है जिसके जरिये ठेले वाले, रेहड़ी की दुकान वाले, रोड किनारे दुकान लगाने वाले लोगों को सरकार 10 हजार का लोन (street vendor loan) देगी. आम तौर पर इन सभी लोगों को स्ट्रीट वेंडर कहा जाता है. इन लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने और अपना व्यवसाय फिर से शुरू करने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है. ठेले वालों को 10 हजार रुपये का लोन (path vikreta 10,000 loan) कैसे मिलेगा? पीएम स्वनिधि योजना क्या है? इन सभी बातों की जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी.
पीएम स्वनिधि योजना क्या है? (What is PM Svanidhi Yojana?)
कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया जिसका असर लोगों के रोजगार और आजीविका पर हुआ. देश में कई लोग ऐसे हैं जो रोज ठेला लगते हैं, सड़क किनारे दुकान लगाते हैं और पैसे कमाते हैं. लॉकडाउन के चलते ऐसे लोगों का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है. ये लोग अपना काम फिर से शुरू कर सके इसके लिए सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) शुरू की है जिसमें सरकार इन्हें 10 रुपये लोन (Street vendor loan) स्वरूप देगी जिस पर कम ब्याज लिया जाएगा. ये लोन इसलिए दिया जा रहा है ताकि ये फिर से अपने व्यवसाय को शुरू कर सकें.
पीएम स्वनिधि योजना पात्रता (PM Svanidhi Yojana Eligibility)
इस तरह के लोन (Street vendor loan eligibility) को लेने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए. ये योजना हो सकता है आपके राज्य में अलग नाम से चलाई जा रही हो लेकिन इसके तहत वे सही लोग लोन ले सकते हैं जो सड़क किनारे, ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाते हैं. इनके अलावा फल-सब्जी, लांड्री, सैलून और पान की दुकान वाले भी लोन ले सकते हैं.
इनके अलावा आपके पास सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग (Certificate of Vending) होना चाहिए. अगर वो नहीं है और आप वेंडिंग रजिस्ट्रेशन सर्वे में भी छूट गए हंत तो आपको लोन लेने के लिए यूएलबी या टाउन वेंडिंग कमेटी का सिफ़ारिश पत्र अपने लोन के फॉर्म के साथ देना होगा.
पीएम स्वनिधि योजना का लाभ (PM Svanidhi Yojana Benefit)
– इससे सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोगों को कम ब्याज में 10 हजार का लोन (Street vendor 10,000 rupee loan) मिल सकेगा.
– इस लोन के माध्यम से वे अपने काम को फिर से शुरू कर पाएंगे.
– इस योजना से देश के 50 लाख लोगों को फायदा मिलेगा.
– स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल पेमेंट प्रक्रिया अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा.
– समय से भुगतान करने वालों को ब्याज में छूट दी जाएगी.
पीएम स्वनिधि योजना में कैसे आवेदन करें? (How to apply for PM Svanidhi Yojana?)
पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन (Street vendor loan apply) आपको ऑफलाइन ही करना होगा. आपको सबसे पहले पीएम स्वनिधि पोर्टल (PM Svanidhi Portal) पर जाकर 10,000 के लोन (10,000 Loan ke liye aavedan) के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना है. पीएम स्वनिधि फॉर्म डाउनलोड (PM Svanidhi form download) करने के लिए क्लिक करें. इस फॉर्म को प्रिंट करवाकर आपको अच्छे से पढ़कर भरना है. इसके बाद आपको इस फॉर्म को जरूरी दस्तावेज़ के साथ अपने क्षेत्र के किसी बैंकिंग कर्स्पोंडेंट (बैंक के लोन एजेंट) या सूक्ष्म वित्त संस्था के एजेंट से संपर्क करना होगा. इन लोगों की सूची आपको शहरी स्थानीय निकाय ऑफिस से या अपने गाँव के सरपंच से मिल जाएगी.
पीएम स्वनिधि योजना के जरूरी दस्तावेज़ (PM Svanidhi yojana document)
आधार कार्ड
मतदाता पहचान पत्र
ड्राइविंग लाइसेन्स
मनरेगा कार्ड
पैन कार्ड
वेंडिंग सर्टिफिकेट या वेंडिंग कमेटी का सिफ़ारिश पत्र
पीएम स्वनिधि योजना के तहत इस प्रकार आप 10,000 का लोन पा सकते हैं. इस योजना की अवधि मार्च 2022 तक की रखी गई है. यदि आप पथ विक्रेता या स्ट्रीट वेंडर हैं तो पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10,000 के लोन के लिए जरूर आवेदन करें. सरकार आपके व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए ही इस योजना को लेकर आई है. इसलिए इस योजना का पूर्ण लाभ उठाए.
यह भी पढ़ें :
Mudra Loan Yojna : बिजनेस शुरू करना है, सरकार देती है 10 लाख तक का लोन
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, कैसे बनवाएँ, KCC लोन की जानकारी?
नया बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार और बैंक द्वारा दिये जाने वाले लोन