गुलाबी होंठ (Pink lips) हम सभी को पसंद होते हैं. बचपन में तो हमारे होंठ अच्छे रहते हैं लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं वैसे-वैसे होंठों का रंग काला होता जाता है. काले होंठ होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं और ये हमारी दिनचर्या का हिस्सा हो सकते हैं. होंठों को गुलाबी कैसे बनाएं, (honth gulabi karne ka upay) होंठों का कालापन दूर कैसे करें? (kale hoth gulabi kaise kare?) हम सभी इसी कोशिश में लगे रहते हैं. वैसे आप चाहे तो कुछ घरेलू नुस्खों के जरिये अपने काले होठों को गुलाबी होंठों में बदल सकते हैं.
होंठ काले क्यों हो जाते हैं? (Honth kale kyu ho jate hai?)
होंठों के काले होने या होंठों पर कालापन आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं.
– रासयानिक उत्पादों का प्रयोग होंठों पर करना.
– धूप में बाहर निकलना.
– धूम्रपान करना.
– जरूरी पोशक तत्व न मिलना.
– होंठों की देखभाल ठीक से न करना.
– ज्यादा लिपस्टिक का इस्तेमाल करना.
होंठों का कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे/उपाय (Pink lips ke gharelu upay)
होंठों का कालापन दूर करने या होंठों को गुलाबी बनाने के लिए वैसे तो बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट और दवाइयाँ हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने होंठो के कालेपन को दूर कर सकते हैं. लेकिन अगर आप ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं और घर पर ही अपने होंठों को गुलाबी बनाना चाहते हैं तो आप निम्न घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं.
गुलाबी होंठ करने का उपाय ग्लिसरीन (Honth gulabi karne ke tarike)
ग्लिसरीन का उपयोग त्वचा को नम रखने के लिए किया जाता है. आप इसका उपयोग होंठों का कालापन दूर करने के लिए भी कर सकते हैं. ग्लिसरीन को रात को सोते समय रुई से अपने होंठों पर लगाएं और रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद सुबह उठकर इसे धो लें. रोजाना इसका इस्तेमाल ऐसे ही करें.
गुलाबी होंठ करने का तरीका शहद और नींबू का मिश्रण (Honth gulabi karne ke nuskhe)
शहद और नींबू भी हमारी त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है. नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो त्वचा से गंदी चीजों को बाहर निकलता है. इन दोनों के मिश्रण का उपयोग आप होंठों को गुलाबी बनाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप नींबू के रस में शहद डालकर अच्छे से मिलाएं. इस मिश्रण को बनाने के बाद इसे अपने होंठों पर लगाएं और एक घंटे बाद इसे गीले कपड़े से पोंछ लें. इस मिश्रण का उपयोग आप दिन में दो तीन बार कर सकते हैं.
काले होंठ को गुलाबी बनाने का उपाय चुकंदर (Kale honth gulabi kaise kare)
होंठों का कालापन दूर करने के लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. चुकंदर खुद लाल होता है और ये आपके काले होंठों को गुलाबी बनाने में आपकी मदद करता है. चुकंदर का इस्तेमाल करने के लिए आप चुकंदर के एक या दो टुकड़े को थोड़ी देर के लिए फ्रीज़ में ठंडा होने के लिए रख दें. इसके बाद उस टुकड़े से होंठों की मालिश करें. टुकड़ा काटा हुआ होना चाहिए. आपको 20 मिनट तक मालिश करनी है. इसके बाद अपने होंठो को धो लें.
होंठों का कालापन दूर करता है खीरे का रस (Hontho ka kalapan kaise dur kare?)
होंठों का कालापन दूर करने में खीरे का रस भी आपकी मदद कर सकता है. ये विटामिन सी और ए का अच्छा स्त्रोत होता है. इसका उपयोग करने के लिए आपको ठंड खीरे का जूस चाहिए. इस जूस को आप रुई की मदद से अपने होंठों पर लगाएं. इस रस को आप आधे घंटे तक लगा रहने दें इसके बाद पानी से धो लें.
होंठ गुलाबी करने का नुस्खा गुलाबजल (pink lips ke gharelu upay)
होंठों के लिए सबसे बेस्ट गुलाबजल को बताया जाता है. ये आपके होंठों को कोमल और सुंदर बना सकता है. इसका उपयोग आप रात को सोने से पहले कर सकते हैं. आप एक रुई की मदद से अपने होंठो पर गुलाबजल लगाकर रख सकते हैं. इसे आप रोज सोने से पहले अपने होंठों पर जरूर लगाएं.
गुलाबी होंठ करने का तरीका एलोवेरा (Pink lips tips in hindi)
एलोवेरा एक ऐसी चीज है जो आपके शरीर और खासतौर पर आपकी त्वचा के लिए हमेशा फायदेमंद होता है. अगर आप आपके होंठों पर इसका प्रयोग करेंगे तो आपके होंठ नर्म होंगे और कालापन दूर होगा. होंठों का कालापन दूर करने के लिए आपको एलोवेरा जेल को अपने होंठों पर कुछ देर के लिए लगाना होगा. जब वो सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें. इसका इस्तेमाल आप दिन में एक बार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
Band Naak : बंद नाक से राहत कैसे पाएं, बंद नाक या जुकाम के घरेलू नुस्खे?
Pimple treatment : मुहाँसे क्यों होते हैं, मुहाँसे के घरेलू नुस्खे और उपचार
Bleeding Gum : मसूड़ों से खून आता है, घरेलू उपचार तथा कारण