Tue. Nov 19th, 2024
physical education course

12वी के बाद हमें करियर के रूप में किसी एक को चुनना होता है. स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग, मेडिकल, कॉमर्स, आर्ट्स जैसे विषय चुनकर कॉलेज की पढ़ाई करते हैं. लेकिन यदि आपका इन्टरेस्ट खुद को और दूसरों को फिट रखने में है तो आपको Physical Education Course को अपने करियर के रूप में चुनना चाहिए. Physical Education में सर्टिफिकेट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के कोर्स कराये जाते हैं. भारत में इनकी काफी डिमांड है.

Physical Education क्या है? (What is Physical Education?)

फिजिकल एजुकेशन एक तरह का करियर ऑप्शन है. जिस तरह आप इंजीनियरिंग करते हैं तो उसमें इंजीनियरिंग के बारे में पढ़ाया जाता है. ठीक उसी तरह Physical Education Course में आपको शारीरिक फिटनेस की पढ़ाई कराई जाती है. इसमें आपको सिखाया जाता है कि एक व्यक्ति कैसे फिट रह सकता है. फिट रहने के लिए उसे कौन सी कसरत करनी चाहिए? क्या डाइट लेनी चाहिए? इसी के साथ ही यदि आप खुद का जिम खोलना चाहते हैं या फिर बॉडी बिल्डिंग की फील्ड में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए फिजिकल एजुकेशन एक अच्छा कोर्स रहता है. इसके जरिये आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं.

Physical Education में करियर कैसे बनाएँ?

Physical Education में यदि आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो कुछ बातों पर खास ध्यान दें.

– इसके लिए आपको शारीरिक रूप से मेहनत करना आना चाहिए. मतलब कसरत, जिम आदि में आपकी दिलचस्पी होनी चाहिए.

आपमे लीडरशिप की क्वालिटी होनी चाहिए क्योंकि भविष्य में आपको कई सारे लोगों को ट्रेनिंग देना है.
– आपका 12वी पास होना जरूरी है. 12वी आप किसी भी विषय से पास हो चलेगा लेकिन कम से कम आपने 12वी पास की हो.

फिजिकल एजुकेशन कोर्स (Course for Physical education)

12वी पास करने के बाद आप इस फील्ड में करियर बनाने की दिशा में कदम रख सकते हैं. इस फील्ड में आने के लिए आपको BPED कोर्स को चुनना होगा. B.P.Ed का फुल फॉर्म Bachelor of Physical Education है. ये तीन साल का कोर्स है जिसमें आपको Physical Education की पढ़ाई कराई जाएगी. इसके कुछ प्रमुख कोर्स हैं।
– Certificate in Physical Education
– Diploma in Physical Education
– Bachelor in Physical Education
– Masters in Physical Education

इन सभी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपकी योग्यता अलग-अलग मांगी जा सकती है. जैसे मास्टर्स करने के लिए आपने फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन किया हो.

फिजिकल एजुकेशन कॉलेज (Physical Education College)

भारत में कई सारी यूनिवर्सिटी फिजिकल एजुकेशन कोर्स ऑफर करती हैं. इनमें से प्रमुख संस्थान हैं.
– Indira Gandhi Institute of Physical Education and sports science (Delhi)
– College of Physical Education (Pune)
– Amity School of Physical Education and Sports Science (Noida)
इन तीनों के अलावा आप जिस शहर में रहते हैं उस शहर में मौजूद यूनिवर्सिटी के कई कॉलेज में इस कोर्स को कराया जाता है. आप सीधे वहाँ एडमिशन लेकर इस कोर्स को कर सकते हैं.

फिजिकल एजुकेशन में जॉब्स (Jobs for physical education teacher)

फिजिकल एजुकेशन का कोर्स करने के बाद यदि आपको जॉब की चिंता है तो इस कोर्स को करने के बाद आपको जॉब की चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यदि आप इस कोर्स को कर लेते हैं और आपकी पर्सनलिटी अच्छी है तो आप किसी भी संस्थान में फिजिकल ट्रेनर के रूप में जुड़ सकते हैं.
– आप किसी स्कूल में फिजिकल ट्रेनर या फिर स्पोर्ट्स टीचर बन सकते हैं.
– आप फिजिकल एजुकेशन में मास्टर्स करके प्रोफेसर बन सकते हैं.
– आप किसी जिम में जिम ट्रेनर बन सकते हैं या फिर खुद का जिम खोल सकते हैं.
– आप फिजिकल एजुकेशन के कोच बन सकते हैं.
– आप कॉर्पोरेट कंपनियों में फिजिकल एजुकेशन के लिए ट्रेनर बन सकते हैं.

फिजिकल एजुकेशन एक ऐसी फील्ड है जिसमें रोजगार की कोई कमी नहीं है. इसमें आप रोजगार खुद भी पैदा कर सकते हैं. आप खुद ही एक अच्छे ट्रेनर बनकर लोगों को फिट रखने का पैसा ले सकते हैं. उन्हें ट्रेनिंग दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Sociology Career Hindi: समाजशास्त्र से जुड़े कोर्स तथा समाजशास्त्र में रोजगार की संभावना

Anthropology क्या है, Anthropology में Career कैसे बनाएँ?

Tips for Career Success: अच्छी जॉब पाने के टिप्स और करियर बनाने के आसान तरीके

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *