पुरुषों को दाड़ी (Beard) रखना पसंद होता है. Beard आपके चेहरे को एक नया लुक देती है, लेकिन यदि Beard ठीक से सेट न की गई तो वो आपका पूरा लुक बिगाड़ सकती है. आमतौर पर Beard को सेट करने के लिए Trimmer का उपयोग किया जाता है. अगर आप एक best trimmer की तलाश में हैं तो यहाँ हम आपको कुछ बढ़िया ट्रिमर के बारे में बताने वाले हैं जो रेट और क्वालिटी दोनों में बेहतर हैं.
Nova Trimmer
Trimmer के मामले में Nova भारत की एक फेमस कंपनी है. काफी सारे Hair Salon पर आपने इनके ट्रिमर देखे होंगे. इनके Charging और Non Charging दोनों तरह के ट्रिमर आते हैं. Nova Trimmer Price कम से कम 399 रुपये है. अगर इनकी हाई रेंज की बात की जाए तो ये 1400 रुपये तक के ट्रिमर बेचते हैं. इनके trimmer की battery life 30 मिनट से 200 मिनट तक की होती है. ये आपके बजट पर निर्भर करती है.
Syska Trimmer
Syska भारत में फेमस एक बहुत ही बढ़िया कंपनी है जो electronic product बनाने का काम करती है. इनके काफी सारे Trimmer मार्केट में उपलब्ध हैं. Flipkart पर मौजूद Syska Trimmer Price की शुरुआत 699 रुपये से होती है जो 2200 रुपये तक जाती है. इनकी क्वालिटी भी काफी अच्छी मानी जाती है. इनकी बैटरी लाइफ 30 मिनट से 90 मिनट तक की है.
MI Trimmer
MI पिछले कुछ सालों से इंडियन मार्केट में trimmer लेकर आया जो यहाँ काफी पॉपुलर हुए हैं. इसकी वजह इनकी क्वालिटी और इनका प्रीमियम लुक है. इसमें काफी सारी Length setting हैं जिनसे आप मनचाहा Beard Look पा सकते हैं. इसकी बैटरी लाइफ 60 मिनट है जिसे 2 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है. MI Trimmer Price 1099 रुपये है.
Realme Trimmer
Realme पिछले कुछ सालों में इंडियन मार्केट में छा गया है. इसके टीवी और फोन को लोगों ने काफी पसंद किया है. अपने सेगमेंट में Realme ने एक Best Trimmer भी जोड़ा है. Realme Trimmer Price 1099 रुपये है. इसमें 20 Length Setting हैं. इसकी बैटरी लाइफ 2 घंटे की है. इसे full charge होने में भी दो घंटे का समय लगता है.
Philips Trimmer
Philips के Trimmer भारत में बेहद Famous Trimmer हैं. Youngster के बीच ये काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. हालांकि इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन इनकी क्वालिटी काफी अच्छी है. इसकी कीमत 2395 रुपये है. इसमें काफी सारे ऐसे फीचर हैं जो दूसरे trimmer में मौजूद नहीं हैं.
Trimmer आप किसी भी बजट के साथ खरीद सकते हैं. जैसे आप चाहे तो Nova Trimmer को 399 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं या फिर 3500 रुपये का Philips Trimmer खरीद सकते हैं. ये पूरी तरह आपके बजट पर निर्भर करता है. लेकिन अपनी ग्रूमिंग के लिए आपके एक बढ़िया trimmer होना चाहिए. इससे आपका काफी पैसा और टाइम बचता है.
यह भी पढ़ें :
Best Foldable Smartphone : फोल्डेबल फोन चाहिए तो ये है Best 5 Foldable Smartphone
Best 10000mAH Power Bank: पावर बैंक खरीदनी है तो यहां हैं 5 बेस्ट ऑप्शन
8000 से भी कम कीमत में आ रहे हैं ये 5 Best 4G Smartphone