Thu. Nov 21st, 2024

पायल रोहतगी (Payal Rohtagi ) एक ऐसा नाम है जो आए दिन आपको सोशल मीडिया पर सुनने को मिलता होगा. सोशल मीडिया पर कई विवादों में इनका नाम आता है. हालांकि पायल रोहतगी (Payal Rohtagi controversy) किसी राजनैतिक पार्टी से नहीं जुड़ी हैं लेकिन फिर भी वे अपने विवादित विडियो और ट्वीट के जरिये सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहती हैं.

कौन हैं पायल रोहतगी? (Payal Rohtagi Biography)

पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) एक एक्ट्रेस हैं. इनके नाम पर कुछ फिल्में भी हैं और बॉलीवुड में ये पिछले कुछ सालों से काम कर रही हैं. पायल रोहतगी का जन्म 9 नवंबर 1984 (Payal Rohtagi birth date) में हैदराबाद में हुआ था. पढ़ाई (Payal Rohtagi education) में कम्प्युटर इंजीनियरिंग की है. बॉलीवुड में आने से पहले ये बिग बॉस 2008 में भी देखी गई थी. इसके बाद इनहोने कुछ फिल्मों में काम किया है.

पायल रोहतगी करियर (Payal Rohtagi Career)

पायल रोहतगी इंजीनियरिंग करने के बाद फेमिना मिस इंडिया का हिस्सा बनी. इसके बाद Miss Tourism world pageant international में इंडिया को Represent किया था. रोहतगी ने इसमें Supermodel Miss Tourism World का खिताब जीता था. इसके बाद इन्हें कुछ प्रमुख ब्रांड जैसे अमूल, निरमा, नेसकैफे, डाबर हेयर ऑइल, जैगुआर बाथ पैनल के विज्ञापन (Payal Rohtagi advertisement) में देखा गया था. इसके अलावा इनहोने कई सारे म्यूजिक विडियो में भी काम किया है.

पायल रोहतगी की फिल्मे (Payal Rohtagi Movies)

पायल रोहतगी के नाम बॉलीवुड (Payal Rohtagi bollywood movies) की कुछ फिल्में भी हैं. ये क्या हो रहा है, 36 चाइना टाउन, दिल कबड्डी, ढ़ोल, अगली और पगली, वैलंटाइन्स नाइट, हे बेबी, कॉर्पोरेट. इनहोने कुछ टीवी सीरियल (Payal rohtagi tv serial) भी किए हैं जैसे बिग बॉस 2, राज पिछले जनम का, सीआईडी, हमसफर, एजेंट राघव, सूर्यपुत्र कर्ण.

पायल रोहतगी विवाद (Payal Rohtagi Controversy)

पायल रोहतगी अपनी फिल्मों और सीरियल के कारण ज्यादा फेमस नहीं हुई हैं. इन्हें सोशल मीडिया पर विवादित विडियो और ट्वीट करने के कारण जाना जाता है. इनके नाम पर कई विवाद हैं जिसमें प्रमुख नेहरू विडियो और सती प्रथा ट्वीट है. इनके नाम पर प्रमुख विवाद हैं :

पायल रोहतगी नेहरू विवाद (Payal Rohtagi Nehru Controversy)

साल 2019 में पायल रोहतगी को विवादित वीडियो (Payal Rohtagi controversial video) बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया था तब ये ज्यादा सुर्खियों में आई थीं. 21 सितंबर 2019 को पायल की ओर से एक विडियो बनाया गया था जिसमें मोतीलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को लेकर पायल ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके खिलाफ समाजसेवी और युवा काँग्रेस नेता चरमेश वर्मा ने शिकायत दर्ज की थी. इसके बाद राजस्थान पुलिस द्वारा पायल को गिरफ्तार (Why was Payal Rohtagi jailed?) कर लिया गया था. बाद में पायल ने कहा की वीडियो में दी गई जानकारी उन्होने गूगल से निकली थी. क्या अभिव्यक्ति की आजादी एक मज़ाक है?

पायल रोहतगी सती प्रथा विवाद (Payal Rohtagi Sati pratha controversy)

इससे पहले एक मई 2019 में ही पायल ने सती प्रथा और राजा राममोहन राय को लेकर विवादित ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में इनहोने कहा था “राजा राममोहन राय अंग्रेज़ो के चमचे थे. अंग्रेजों ने राजा राममोहन राय का इस्तेमाल सती प्रथा को बदनाम करने के लिए किया था. सती प्रथा देश में अनिवार्य नहीं थी बल्कि मुगल शासकों द्वारा हिन्दू महिलाओं को वेश्यावृत्ति से बचाने के लिए इस प्रथा को लाया गया था. सती प्रथा महिलाओं की मर्जी से होती थी. सती किसी भी मामले में प्रतिगामी प्रथा नहीं थी.

पायल रोहतगी केरल बाढ़ विवाद (Payal Rohtagi Kerala Flood Controversy)

पायल रोहतगी ने साल 2018 में आई केरल बाढ़ को लेकर भी विवादित बयान दिया था जिसमें पायल ने ट्वीट किया था “केरल में गौ हत्या बैन नहीं है. प्रिय केरलवासियों और वहाँ के नेताओं हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना सही नहीं है. अगर आप ऐसा करते हैं तो फिर भगवान भी सरेआम एसी ही सजा देता है. भगवान एक है और आप धार्मिक भावनाओं को ऐसे ठेस नहीं पहुंचा सकते.” उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर ने उन्हें खूब लताड़ा था.

पायल रोहतगी के इसके अलावा भी कई विवादित ट्वीट और बयान हैं. इससे पहले उन्होने मलाला युसुफ़जई को अपशब्द कहे थे, वीर शिवाजी महाराज की जाति पर सवाल उठाए थे, जोमोटो को सेकुलर आउटलेट कहा था. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या पर भी पायल रोहतगी ने कहा की सुशांत की हत्या की गई है और उनके सायकायट्रिस्ट पर गंभीर आरोप लगाए.

पायल रोहतगी पति (Payal Rohtagi Husband)

पायल रोहतगी की सगाई साल 2014 में भारतीय पहलवान संग्राम सिंह के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी. इसके बाद इनकी शादी की कई बार खबरे आई लेकिन वर्तमान शादी की कोई खबर नहीं है. इन दोनों को कई टीवी सीरियल में भी साथ देखा गया है.

यह भी पढ़ें :

Hema Malini life: ड्रीम गर्ल से सांसद तक खूबसूरत रहा हेमा मालिनी का सफर

Gauri khan life story: बॉलीवुड में शाहरुख से अलग पहचान बनाने वाली गौरी खान

Mayuri kango: बॉलीवुड एक्ट्रेस मयूरी कांगो कैसे बन गई Google India Industry Head?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *