Fri. Nov 22nd, 2024

Government Job कई लोगों का सपना होता है और इसके लिए वे कई साल तक तैयारी भी करते हैं. अगर आपका सपना पटवारी (Patwari Vacancy) बनने का है और आप लंबे समय से पटवारी वेकेंसी का इंतज़ार कर रहे हैं तो अब आपका इंतज़ार पूरा हो सकता है. हाल ही में हरियाणा सरकार ने 2385 पदों पर Patwari Vacancy 2021 जारी करने का नोटिफ़िकेशन जारी किया है.

पदों का विवरण (Patwari Vacancy Details)

पटवारी : 588 पद
कैनल पटवारी : 1100 पद
ग्राम सचिव : 697 पद

पटवारी के लिए योग्यता (Patwari Eligibility)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए.

– आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए.
– आपकी उम्र 18 से 42 साल होनी चाहिए.

पटवारी पदों के लिए आवेदन कब और कैसे करें? (How to apply for Patwari Vacancy?)

पटवारी के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2021 है. आप इसके लिए 8 मार्च 2021 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन आपको ऑनलाइन हरियाणा सिलेक्शन बोर्ड की वेबसाइट http://www.hssc.gov.in/ पर जाकर करना है. यहाँ आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन के लिए ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं. एक्जाम फीस की बात करें तो अगर आप किसी अन्य राज्य से हैं और जनरल कैटेगरी से आते हैं तो आपको 100 रुपए फीस जमा करनी होगी. अगर आप जनरल कैटेगरी- से आते हैं और हरियाणा के ही निवासी हैं तो आपको 50 रुपये फीस जमा करनी होगी. अगर आप SC/BC/EBPG श्रेणी से आते हैं और पुरुष हैं तो आपको 25 रुपये फीस जमा करनी होगी. अगर आप SC/BC/EBPG श्रेणी से आते हैं और महिला हैं तो आपको 13 रूपये फीस जमा करनी होगी.

पटवारी की सैलरी (Patwari In Hand Salary)

पटवारी की सैलरी 5200-20200 + 2400 ग्रेड पे
कैनल पटवारी की सैलरी 19,900-63,200
ग्राम सचिव की सैलरी 19,900-63,200

पटवारी सिलेक्शन प्रोसैस (Patwari 2021 Selection Process)

पटवारी के इन पदों पर सिलेक्शन के लिए आपकी एक परीक्षा ली जाएगी. जिसमें यदि आप पास होते हैं तो आपको नौकरी मिलेगी. इसमें तीन तरह के पद हैं. इन तरह के पदों का बटवारा आपका नंबर और आपकी प्रिफ्रेंस के आधार पर होगा. मान लीजिये आपके बहुत अच्छे अंक आए हैं और आपने पटवारी पद को चुना है तो आपको पटवारी पद ही मिलेगा. और मान लीजिये की आपके थोड़े कम नंबर आए हैं और आपने पटवारी पद को पहले नंबर पर चुना है तो हो सकता है कि आपको ग्राम सचिव का पद मिल जाए.

पटवारी एक्जाम पैटर्न (Patwari 2021 Exam Pattern)

पटवारी परीक्षा में 90 Multiple Choice Questions पूछे जाएंगे. जो General Awareness, Reasoning, Math, Science, Computer, English, Hindi, Concerned Subject जैसे History, Literature, Geography, Civics, Environment, Culture आदि. जो हरियाणा से संबन्धित होंगे. इस तरह कुल पेपर 100 अंकों का होगा जिसे पूरा करने के लिए आपको 90 मिनट यानी डेढ़ घंटा दिया जाएगा.

अगर आप सरकारी नौकरी चाहते हैं और पटवारी बनना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है. आप इस वेकेंसी को फिल करके इसकी एक्जाम की तैयारी करें और इस नौकरी को पाने की कोशिश करें.

यह भी पढ़ें :

तहसीलदार कैसे बनें, तहसीलदार बनने के लिए परीक्षा?

Public prosecutor : सरकारी वकील कैसे बनें, जरूरी योग्यता और सैलरी?

Fine Art Career : फ़ाइन आर्ट क्या है, फ़ाइन आर्ट में करियर कैसे बनाएं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *