Mon. Nov 18th, 2024

Patanjali Franchise : पतंजलि फ्रेंचाइजी लेकर पतंजलि स्टोर कैसे खोलें?

पतंजलि (Patanjali) के बारे में हम सभी जानते हैं. इसके प्रॉडक्ट की मार्केट में कितनी डिमांड है इसके बारे में भी सभी जानते हैं. पतंजलि के ब्यूटी प्रॉडक्ट की इन दिनों मार्केट में खूब डिमांड है. इसके अलावा पतंजलि के अन्य प्रॉडक्ट भी खूब बिक रहे हैं. ऐसे में आप चाहे तो पतंजलि की फ्रेंचाइजी (Patanjali Franchise) लेकर पतंजलि स्टोर (Patanjali store) खोल सकते हैं.

पतंजलि स्टोर (Patanjali store)

पतंजलि स्टोर को आप पतंजलि कंपनी से फ्रेंचाइजी लेकर खोल सकते हैं. पतंजलि स्टोर कई तरह के होते हैं. आपने भी देखा होगा की अलग-अलग चीजों के लिए अलग-अलग पतंजलि स्टोर होते हैं. जैसे दवाइयों के लिए पतंजलि के स्टोर होते हैं. पतंजलि की खाद्य सामाग्री के लिए पतंजलि स्टोर होते हैं. आप इनमें से किसी को भी चुनकर अपने बजट के हिसाब से पतंजलि स्टोर खोल सकते हैं.

पतंजलि स्टोर खोलने के लिए निवेश (Investment for patanjali store?)

पतंजलि स्टोर हो या कोई और बिजनेस सभी के लिए आपको थोड़ा-बहुत निवेश करना पड़ता है. हालांकि इसमें आपको उतना ही निवेश करना पड़ेगा जितना की आपको एक किसी प्रॉडक्ट के स्टोर को खोलने के लिए करना पड़ता है. अगर आप पतंजलि स्टोर खोलना चाहते हैं या फ्रेंचईजी लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 4 से 5 लाख रुपये निवेश करने पड़ सकते हैं.

पतंजलि उत्पादों की कैटेगरी (Patanjali products)

पतंजलि ने अपने प्रॉडक्ट को चार तरह की कैटेगरी में बांटा है. जो व्यक्ति पतंजलि स्टोर खोलना चाहता है उसे पता होना चाहिए की पतंजलि की फ्रेंचाइजी की कितनी कैटेगरी है.

खाने वाले उत्पाद

इनमें प्रमुख खाद्य उत्पाद जैसे चॉको फ़्लेक्स, बासमती चावल, बेल, मुरब्बा, बादाम पाक, सेव मुरब्बा, सेव चटनी, बिस्कुट, दाल, मसाला पाउडर, आटा, नूडल्स, टमाटर केचप, जैम, आचार आदि हैं.

स्वस्थ्यवर्धक उत्पाद

एलोवेरा जूस, आंवला जूस, गुलाब शर्बत, जामुन सिरका, पाचक, अनारदाना, पाचक हींग गोली, च्यवनप्राश, अमरूद, जूस, शुद्ध शहद, आम पना एवं घी आदि.

आयुर्वेदिक दवाएं : क्रैक हील क्रीम, गुलकंद, गिलोय जूस आदि
.
होम केयर उत्पाद : अगरबत्ती, डिटर्जेंट केक, डिटर्जेंट पाउडर, लिक्विड डिटर्जेंट आदि.

पतंजलि फ्रेंचाइजी कैसे लें? (How to open patanjali store and take franchise)

पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आपको पतंजलि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

– पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आपको सबसे पहले पतंजलि की आधिकारिक वेबसाइट (http://patanjalinepal.org/) पर जाना है.
– यहां पर आपको होमपेज पर Download नाम का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
– Download ऑप्शन में आपको Patanjali Store ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा. जिसमें आपसे कुछ पर्सनल डीटेल मांगी जाएगी. आपको ये फॉर्म सही-सही भरना है और जमा करना है.
– इस फॉर्म में आपसे आपका और आपके पिता का नाम, आपका पता, आपका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर, आपके दूसरे बिजनेस की डीटेल, आप कहां स्टोर खोलना चाहते हैं उसकी जानकारी ये सभी जानकारी देकर आपको फॉर्म को सबमिट करना है.
– इसके बाद एक और फॉर्म खुलेगा जिसे इंटर डीलरशिप फॉर्म कहते हैं. इसमें आपको ये बताना है की आपके पास स्टोर खोलने के लिए कितनी जमीन है, कहां पर है? इसके बाद कंपनी ये तय करेगी की आपको स्टोर खोलने की अनुमति दे या न दे.

पतंजलि स्टोर पर मार्जिन (Patanjali store margin and income?)

पतंजलि स्टोर खोलने के बाद आपकी कमाई कितनी होगी ये सबसे बड़ा प्रश्न है. पतंजलि से कमाई के लिए आपको पता होना चाहिए की आपके एरिया में या आप जहां पर दुकान खोलना चाह रहे हैं वहाँ पर पतंजलि के प्रॉडक्ट की डिमांड है या नहीं. इसलिए पहले ऐसा एरिया चुने जहां पर प्रॉडक्ट की डिमांड हो. जानकारी के मुताबिक पतंजलि के प्रॉडक्ट पर आपको 20 प्रतिशत तक का मार्जिन मिल जाता है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप पतंजलि कंपनी से संपर्क कर सकते हैं.

पतंजलि कंपनी का कांटैक्ट नंबर (Patanjali contact number)

पतंजलि कंपनी से आप चाहे तो सीधे फोन लगाकर संपर्क कर सकते हैं और बिजनेस के बारे में जानकारी ले सकते हैं. पतंजलि से संपर्क करने का पता और नंबर निम्न है.

Patanjali food and herbal park, Village padartha, Laksar Road, Haridwar 249404, Uttrakhand- 247663
Patanjali Phone Number : 01334-240008

पतंजलि स्टोर खोलना फायदे का सौदा है या नहीं ये सवाल सभी के दिमाग में आता है. पतंजलि स्टोर खोलना फायदे का सौदा हो सकता है लेकिन ऐसे एरिया में जहां पर लोगों को ये समझ हो की पतंजलि के प्रॉडक्ट अच्छे होते हैं या उनका विश्वास पतंजलि के प्रॉडक्ट पर हो. वैसे आप चाहे तो भीड़भाड़ वाली जगह पर पतंजलि स्टोर खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि अधिकतर लोग पतंजलि के बारे में जानते हैं और उसके प्रॉडक्ट खरीदने की डिमांड करते हैं.

यह भी पढ़ें :

Bata Franchise : बाटा फ्रेंचाइजी कैसे लें, बाटा शोरूम कैसे खोलें?

Amul franchise : अमूल फ्रेंचाइजी कैसे लें, निवेश तथा कमाई

ATM franchise : एटीएम कैसे लगवाए, एटीएम लगवाकर पैसे कैसे कमाए?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *