Tue. Nov 19th, 2024

परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, PM मोदी से बात करने का मिलेगा मौका, जानें पार्टिसिपेट करने का तरीका

Pariksha Pe Charcha 2024: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (MoE) की तरफ से परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक छात्र इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mygov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आप 12 जनवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं.

शिक्षा मंत्रालय ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि छात्र, शिक्षक और अभिभावक ध्यान दें! परीक्षा के दौरान आपका बहुचर्चित #ParikshaPeCharcha, तनाव-मुक्ति कार्यक्रम, वापस आ गया है! अपने डर पर काबू पाने और परीक्षाओं को त्यौहार की तरह मनाने का मंत्र जानें! #PPC2024 गतिविधियों में भाग लें और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीधे बातचीत करने का मौका जीतें

परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए करें रजिस्ट्रेशन

  • परीक्षा पे चर्चा 2024 में क्लास 9 से 12 तक के छात्र भाग ले सकते हैं.
  • इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाएं.
  • इसके बाद छात्र परीक्षा पे चर्चा 2024 के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप इस लिंक पर भाग लें अनुभाग के अंतर्गत ‘छात्र (स्वयं भागीदारी)’ पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक पेज खुल जाएगा, जहां आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालेंय
  • फिर आप अपने आवेदन पत्र को भरें और सबमिट करें.

500 शब्दों में पूछ सकते हैं PM से सवाल

परीक्षा पे चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र, शिक्षक और अभिभावक के साथ बोर्ड एग्जाम पर चर्चा करेंगें, इस दौरान छात्र पीएम मोदी से 500 शब्दों में कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और उसे पोर्टल पर सबमिट कर सकते हैं. पीएम मोदी इन सवालों के जवाब देंगे. साथ में छात्रों को तनाव और डर को दूर करने को लेकर मोटिवेट भी करेंगे.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *