हर व्यक्ति चाहता है की उसके पास एक अच्छा मोबाइल हो जो कम से कम दो-तीन साल चले और ओल्ड फैशन भी न हो. अगर आप ऐसा ही एक फोन खरीदना चाहते हैं तो आप Oppo का नया Oppo F17 Pro खरीद सकते हैं. Oppo F17 Pro के क्या फीचर्स हैं, इसकी क्या कीमत है आप ये ओप्पो एफ़17 प्रो के रिव्यू में जान जाएंगे.
ओप्पो एफ़ 17 प्रो रिव्यू (Oppo F17 Pro Review)
ओप्पो का नया एफ़17 प्रो कई मायने में खास है जो इसे ओल्ड फैशन होने से बचाएगा. इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपको पसंद आएंगे. इसकी स्टोरेज, कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर, डिस्प्ले काफी कमाल के हैं.
ओप्पो एफ़17 प्रो कैमरा (Oppo F17 Pro Camera)
इस फोन में पीछे की तरफ चार कैमरे हैं. मेन कैमरा 48 मेगा पिक्सल का है, इसके बाद 8 मेगा पिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है और दो मेगा पिक्सल के दो मोनो कैमरा है. फ्रंट में 16 मेगा पिक्सल और 2 मेगा पिक्सल के दो कैमरे हैं जो पंचहोल डिज़ाइन के साथ आते हैं. इस फोन की मदद से आप 6000×8000 पिक्सल की फोटो खींच सकते हैं तथा 4K विडियो बना सकते हैं.
ओप्पो एफ़ 17 प्रो स्टोरेज (Oppo F17 Pro Storage)
ओप्पो एफ़17 प्रो में आपको 8जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसमें आप एसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को और भी बढ़ा सकते हैं. स्टोरेज के अलावा इसमें ओटीजी सपोर्ट भी दिया गया है.
ओप्पो एफ़17 प्रो डिस्प्ले (Oppo F17 Pro Display)
इस फोन में आपको 16.34 सेमी यानि 6.43 इंच का डिसप्ले मिलता है जो फुल डिस्प्ले है. स्क्रीन का रेसोल्यूशन 2400×1080 है और रिफ्रेश रेट 60 Hz तक का है. स्क्रीन का पैनल supar AMOLED है.
ओप्पो एफ़17 प्रो बैटरी और चार्जिंग (Oppo F17 Pro Battery & Charging)
इसमें 4015 mAH की बैटरी दी गई है. जो AI Charging के साथ आती है. मतलब अगर आप रात में इसे चार्ज करने के लिए लगा देंगे और रात भर लगा रहने देंगे तो फोन को कोई नुकसान नहीं होगा. जब फोन फुल चार्ज हो जाएगा तो फोन अपने आप चार्जिंग को बंद कर देगा. इसके अलावा आप जब सुबह उठेंगे तो आपको फोन 100 प्रतिशत पर ही मिलेगा। चार्जिंग के लिए इसमें 30W का VOOC Flash Charge 4.0 दिया गया है. कंपनी का कहना है की आप इसे 53 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं और ये 10 घंटे तक आपका साथ देगी.
ओप्पो एफ़17 प्रो की कीमत (Oppo F17 Pro Price)
इस फोन की कीमत 22,900 रुपये रखी गई है. हालांकि कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन इस कीमत में इन फीचर्स के साथ कोई फोन खरीद पाना थोड़ा मुश्किल है. इस कीमत में आपको बेहतरीन फोन तो मिल ही जाता है साथ ही आपको एक एयरफोन भी मिलता है जो ओप्पो द्वारा दिया जाता है.
यह भी पढ़ें :
Xiaomi MI 10 youth 5G : कम बजट में बेहतर कैमरे वाला 5जी स्मार्टफोन
iPhone का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर और कीमत?
Redmi Note 9 Pro/Max Review : दमदार फीचर के साथ कम बजट वाला फोन