Fri. Nov 22nd, 2024

नेशनल पेंशन योजना क्या है, एनपीएस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

बुढ़ापे का समय हर किसी के लिए चिंता का विषय होता है क्योंकि इस समय कौन आपका सहारा बनेगा ये तय नहीं होता. इस समय आपको जीवन जीने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है आपका आर्थिक रूप से सक्षम होना. आपको वृद्धावस्था में आर्थिक रूप से सक्षम करने के लिए सरकार ने एनपीएस (NPS) यानि नेशनल पेंशन योजना (National pension scheme) शुरू की है जिसका लाभ भारत का हर व्यक्ति उठा सकता है.

नेशनल पेंशन योजना क्या है? (What is NPS national pension scheme?)

नेशनल पेंशन योजना (National Pension scheme) को आपने एनपीएस (NPS) के नाम से भी सुना होगा. ये एक ऐसी योजना है जो आपको वृद्धावस्था में पेंशन के रूप में आपके आर्थिक पक्ष को मजबूत करती है. इस योजना में आपको ही निवेश करना होता है और आपके द्वारा जमा किया धन आपको पेंशन के रूप में आपके रिटायरमेंट के बाद मिलता रहता है. नेशनल पेंशन योजना को साल 2004 में शुरू किया गया था लेकिन तब यह भारत के सभी वर्गों के लिए नहीं थी. साल 2009 में इसे सभी वर्गों के लिए शुरू किया गया था.

एनपीएस में कौन अकाउंट खुलवा सकता है? (Eligibility for NPS account opening?)

एनपीएस के अंतर्गत पहले सरकारी कर्मचारी ही एनपीएस के लिए अकाउंट खुलवा सकते थे लेकिन अब भारत के सभी लोग एनपीएस के अंतर्गत अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें अकाउंट खुलवाने के लिए बस आपकी उम्र 18 से 60 साल के बीच हो. इस योजना में शामिल होने के लिए आपको केवाईसी नियमों का पालन करना होता है.

एनपीएस खाते कितनी तरह के होते हैं? (NPS Account type)

इस योजना में दो तरह के अकाउंट होते हैं. टियर 1 और टियर 2. दोनों तरह के अकाउंट होल्डर को एक परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) दिया जाता है. ये एक 12 अंकों का नंबर होता है जिसके जरिये सभी एनपीएस लेनदेन किए जाते हैं.

टियर 1 एनपीएस अकाउंट (Tier 1 NPS account)

टियर 1 एनपीएस अकाउंट को खुलवाना अनिवार्य होता है. इस अकाउंट में जो रकम आप जमा करते हैं उसे रिटायरमेंट से पहले नहीं निकाल सकते. इसका मतलब जब आप स्कीम से बाहर हो जाएंगे तभी आप इस रकम को निकाल सकते हैं. इसे निकालने के समय आप थोड़ी रकम एक साथ निकाल सकते हैं और बाकी को हर महीने पेंशन के रूप में ले सकते हैं.

टियर 2 एनपीएस अकाउंट (Tier 2 NPS account)

यह अकाउंट खुलवाना अनिवार्य नहीं है. कोई भी टियर 1 अकाउंट होल्डर इस अकाउंट को खुलवा सकता है. अगर आप इस अकाउंट को खुलवाते हैं तो इसका मतलब होता है की आप अपनी मर्जी से पैसा जमा कर सकते हैं और निकाल भी सकते हैं. मतलब आपको पैसा निकालने के लिए रिटायरमेंट तक इंतज़ार नहीं करना पड़ता है.

एनपीएस अकाउंट के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Important document for NPS account)

एनपीएस अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ चाहिए होते हैं.

– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– पासपोर्ट साइज़ फोटो
– एक साइन की हुई फोटो
– ऑनलाइन एनपीएस अकाउंट खोलना चाहते हैं तो नेट बैंकिंग सुविधा, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए.

ऑनलाइन एनपीएस अकाउंट कैसे खोलें? (How to open online NPS account?)

ऑनलाइन एनपीएस अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहलें एनपीएस की वेबसाइट पर जाएं (https://enps.nsdl.com/eNPS/OnlineSubscriberRegistration.html).

इसके बाद अपनी कैटेगरी को चुने.

इसके बाद अपने आधार या पैन नंबर दर्ज करे. इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. इसे वेरिफ़ाई करके आगे बढ़े.

इसके बाद आप एकनॉलेजमेंट नंबर लेने के जानकारी सबमिट करे.

पेंशन फंड मैनेजर का चुनाव करे फिर निवेश का माध्यम चुने.

उसके बाद नॉमिनी चुनाव करना होगा.

फोटो और साइन अपलोड करे.

टियर 1 अकाउंट के लिए कम से कम 500 रुपये और टियर 2 अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये का निवेश जरूरी है.

एनपीएस अकाउंट ऑफलाइन खोलने का तरीका (How to open nps account by bank?)

ऑफलाइन अकाउंट खोलने के लिए आपको PFRDA द्वारा नियुक्त किए गए पास के बैंक या फाइनेंस सर्विस देने वाली कंपनियों के पास जाना होगा. इनकी जानकारी भी आपको एनपीएस की वेबसाइट पर मिल जाती है. आप जहां पर भी अकाउंट खुलवाना चाहते हैं वहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है. इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, अकाउंट डीटेल और फोटो चाहिए होते हैं. इसके रजिस्ट्रेशन के साथ में 500 रुपये शुरुवाती निवेश करने के लिए चाहिए होते हैं.

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और अपनी आर्थिक सुरक्षा को निश्चित कर सकते हैं. अगर आप अपने बुढ़ापे को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं तो आपको एनपीएस के लिए जरूर आवेदन करना चाहिए ताकि आप बुढ़ापे में किसी पर आश्रित न रहे. आप अपना सहारा खुद बने.

यह भी पढ़ें :

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम : ग्राहक के साथ धोखा होने पर कैसे शिकायत करें?

Amazon Pay Later: अमेज़न पे लेटर क्या है, अमेज़न पे लेटर पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Kisan Rath App : किसान रथ ऐप क्या है, इसका क्या फायदा है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *