Fri. Nov 22nd, 2024
nipah virus kya hai

कोरोना वायरस के बाद भारत में निपाह वायरस ने दस्तक दी है. निपाह वायरस से जुड़ा एक मामला केरल में सामने आया है. जहां एक 12 साल के बच्चे ने इस वायरस के चलते दम तोड़ दिया. Nipah Virus Kya hai? ये कैसे फैलता है? और सबसे जरूरी बात निपाह वायरस के क्या लक्षण है? ये सारी बाते आप इस लेख में जानेंगे.

निपाह वायरस क्या है? | Nipah Virus in Hindi

निपाह वायरस एक ऐसा वायरस है जो जानवरों के जरिये शरीर में फैलता है. इसका सबसे पहला मामला मलेशिया में सामने आया था. उसके बाद सिंगापुर और फिर बांग्लादेश में इसके कई सारे मामले दर्ज किए गए. ये वायरस चमगादड़ों और सूअरों के जरिये फैलता है. इससे संक्रमित कोई जानवर यदि किसी फल का सेवन करता है तो उस फल के जरिये भी इंसान को निपाह वायरस हो सकता है. किसी इंसान के इससे संक्रमित होने के बाद उस व्यक्ति से दूसरा व्यक्ति भी संक्रमित हो जाता है.

nipah virus in hindi

निपाह वायरस कैसे फैलता है? | How Nipah Virus Spread?

निपाह वायरस से बचने के लिए आपको सबसे पहले ये जानना चाहिए कि ये फैलता कैसे है? निपाह वायरस चमगादड़ और सूअर के संपर्क में आने से फैलता है. यदि आप इन जानवरों के संपर्क में आ जाते हैं तो ये वायरस इन्सानों तक पहुँच जाता है.

इसके अलावा यदि इस वायरस से संक्रमित कोई चमगादड़ या सूअर किसी फल को छूता है या फिर उसे झूठा करता है. फिर उसी फल को कोई इंसान खा लेता है तो भी उसे निपाह वायरस हो सकता है.

निपाह वायरस के लक्षण | Nipah Virus Symptoms

निपाह वायरस के कई सारे लक्षण हैं.
– दिमागी बुखार
– सांस लेने में तकलीफ और लगातार खांसी के साथ बुखार
– श्वसन तंत्र में संक्रमण
– बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी और चक्कर आना.
– निमोनिया

निपाह वायरस से कैसे बचें? | How to save from nipah virus?

निपाह वायरस से बचने के लिए आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए तो आप निपाह वायरस से बच सकते हैं.

– चमगादड़ और सूअर के सीधे संपर्क में आने से बचें.
– यदि आप इन जानवरों का सेवन करते हैं तो अब बिलकुल भी न करें.
– पेड़ से जमीन पर गिरे हुए फल सीधे न खाये. पहले फल को अच्छी तरह धोएं इसके बाद खाएं.
– फल यदि किसी जानवर का झूठा दिखे तो उसे बिलकुल भी न खाएं.
– यदि कोई व्यक्ति इससे संक्रमित है तो उसके संपर्क में आने से बचें.
– समय-समय पर हाथ धोते रहे और मास्क का उपयोग करें.

इन सभी के अलावा यदि आपको निपाह वायरस का कोई भी लक्षण अपने शरीर में दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ. वहाँ आपका RT PCR Test किया जाएगा. जिसके बाद ये निष्कर्ष निकाला जाएगा कि आपको Nipah Virus है या नहीं.

निपाह वायरस के लक्षण किसी भी इंसान में 5 से 15 दिन के भीतर दिखाई देते हैं. लेकिन कई बार लक्षण नजर आने में 40 दिन तक लग सकते हैं. ये एक ऐसा वायरस है जिसमें आपको पता भी नहीं चलेगा और ये वायरस आपके शरीर में घर कर लेगा. और आप दूसरों को भी संक्रमित कर देंगे. इसके कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जहां मरीज में किसी तरह के लक्षण नहीं दिखे लेकिन वो संक्रमित था. इसलिए निपाह वायरस से काफी हद तक बचने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें :

Hanta Virus: हंता वायरस कैसे फैलता है, लक्षण, तथा बचाव के उपाय?

Corona virus disease: किन लोगों को है कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा

कैसे फैलता है ब्लैक फंगस? क्या हैं ब्लैक फंगस के लक्षण?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *