Mon. Nov 18th, 2024

IRCTC Tour Package: खूबसूरत असम और मेघालय में मनाना चाहते हैं नए साल का जश्न, IRCTC आपके लिए टूर पैकेज, जानिए कितना आएगा खर्च

Assam And Meghalaya IRCTC Tour Package: अगर आप नए साल की शुरुआत खूबसूरत वादियों में करना चाहते हैं. ऐसे में यह स्टोरी आपके लिए महत्वपूर्ण है. आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक टूर पैकेज के बारे में बताएंगे, जिसमें आप पूर्वी भारत घूम सकेंगे, जिसमें असम और मेघालय शामिल है. आपको बता दें असम राज्य बेहद खूबसूरत है. इन राज्यों की हरियाणी, झरने और सौंदर्य मंत्रमुग्ध कर देंगे. वहीं, मेघालय में बर्फ से ढकीं पहाड़ियां, गुफाएं और झरने आपका मन मोह लेंगी और आपकी अपनी ओर आकर्षित करेगी.

इसलिए नए साल पर ये आपके लिए सबसे शानदार डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. तो चलिए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के बारे में, जिसमें आपको क्या-क्या सुविधा मिलेगी…

6 रातों और 7 दिनों का है टूर पैकेज

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम असम और मेघालय है। इस टूर पैकेज 6 रातों और 7 दिनों का है.

30 दिसंबर से होगी शुरुआत

आईआरसीटीसी के इस पैकेज की शुरुआत 30 दिसंबर को मुंबई से होगी. इस टूर पैकेज में आपको चेरापूंजी, गुवाहाटी, काजीरंगा, मावलिनोंग, शिलांग घुमाया जाएगा, जिसके लिए बस सेवा उपलब्ध होगी.

आईआरसीटीसी करेगा होटल में रुकने का प्रबंध

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था होगी. इसके अलावा होटल में रुकने का बंदोबस्त भी आईआरसीटीसी की ओर से किया जाएगा.

आईआरसीटीसी के पैकेज का किराया

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में अकेले और दो लोगों के किराया अलग-अलग है. अगर आप अकेले यात्रा करते हैं. ऐसे में आपका किराया 68,100 रुपये होगा. वहीं, दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति किराया 52,000 रुपये होगा. जबकि तीन लोगों के साथ यात्रा करने आपको प्रति व्यक्ति 50,100 रुपये अदा करने होंगे.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *