नया महीना आने के साथ ही सरकार के कुछ नियमों में बदलाव भी होता है. अप्रैल माह में भी कुछ खास नियमों में बदलाव होने होने वाला है. ये बदलाव आपकी आर्थिक स्थिति पर सीधा असर डालने वाले हैं क्योंकि कुछ प्रमुख चीजें 1 अप्रैल से महंगी होने वाली हैं.
1) नई टैक्स दर लागू होगी
1 अप्रैल से भारत में नई टैक्स व्यवस्था लागू होने वाली है. नया टैक्स सिस्टम चुनने वाले टैक्सपेयर को अब 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. ये लिमिट पहले 5 लाख रूपये हुआ करती थी. बजट में नौकरीपेशा लोगों को राहत दी गई है. इसमें 50 हजार रुपये का स्टैन्डर्ड डिडक्शन भी शामिल किया है जिसके बाद ये 7.5 लाख रुपये हो जाती है.
2) सिर्फ हॉलमार्क वाला सोना बिकेगा
1 अप्रैल से सोने की बिक्री को लेकर भी नए नियम जारी किये गए हैं. इन नियम के अनुसार एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फानयूमेरिक हॉलमार्क वाला सोना ही बिकेगा. इसे HUID कहा जाएगा. हॉल्मार्क से ये तय हो जाएगा की सोने की कितनी शुद्धता है.
3) वय वंदना योजना होगी खत्म
1 अप्रैल से प्रधानमंत्री वय वंदना योजना खत्म हो रही है. ये योजना 60 साल या उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है. इस योजना में एक मुश्त राशि जमा करके आप अपनी पेंशन का इंतेजाम कर सकते थे. लेकिन अब 1 अप्रैल से आप इसमें निवेश नहीं कर पाएंगे.
4) पीएफ से पैसा निकालने पर देना होगा कम टैक्स
हाल ही में पीएफ से पैसा निकालने के नियमों में भी बदलाव किया गया है. जिन लोगों ने अभी तक अपना पैन पीएफ अकाउंट से लिंक नहीं करवाया है यदि वे अपना पीएफ का पैसा निकालते हैं तो उन्हें 30 प्रतिशत की जगह 20 प्रतिशत TDS देना होगा.
5) महिला सम्मान स्कीम की शुरुआत
1 अप्रैल से महिलाओं के लिए एक खास योजना लागू होने वाली है. इसका नाम महिला सम्मान स्कीम है. इस योजना के तहत महिलायें 2 साल के लिए अधिकतम 2 लाख रुपये जमा कर सकती हैं और उसके बदले में वे 7.5 प्रतिशत ब्याज पा सकती हैं. यानि दो लाख रुपये पर आप दो साल में 32 हजार रुपये ब्याज कमा सकते हैं.
6) गाड़ी खरीदना हो जाएगा महंगा
1 अप्रैल से हीरो की सभी गाड़ियों के दाम बढ़ने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर चारपहिया वाहन भी महंगे होने वाले हैं. टाटा मोटर्स ने सभी कमर्शियल गाड़ियों के दाम 5 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है. हीरो ने अपनी बाइक और स्कूटर्स की कीमत में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है.
7) दवाइयों के बढ़ेंगे दाम
एक अप्रैल से दवाइयों के दाम बढ़ने वाले हैं. सरकार ने हाल ही में ड्रग कंपनियों को कीमत बढ़ाने की अनुमति दे दी है. दवाइयों की कीमत में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. कीमत बढ़ने वाली दवाइयों में IPM, कार्डिएक, एंटी इन्फेक्शन, गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, डायबिटीज, वितमीन्स, पेनकिलर, आँखों की दवाई शामिल हैं.
8) सोना होगा महंगा
बजट में सोने और इमिटेशन जवेयरी पर सीमा शुल्क 20% से बढ़कर 25% करने का ऐलान किया है. चांदी पर 7.5% से 15% करने का ऐलान किया है. इन शुल्क के बढ़ने से सोने और चांदी दोनों की कीमतों पर असर दिखाई देता है.
यह भी पढ़ें:
April Vrat & Tyohar : हनुमान जयंती से लेकर अक्षय तृतीय तक, अप्रैल में आने वाले हैं ये खास त्योहार
April 2023 Rashifal : अप्रैल माह में खुलने वाली है इन 5 राशियों की किस्मत, जानिए अपनी राशि का हाल
Kedarnath Yatra : 25 अप्रैल से खुलेंगे बाबा केदार के पट, जानिए कैसे करें केदारनाथ की यात्रा?