Tue. Nov 19th, 2024

नया वर्ष अंक ज्योतिष के हिसाब से मूलांक 3 वाले लोगों के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है. (Numerology Rashifal 2023) इस वर्ष इन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी ये अपना मुकाम हासिल करने में सक्षम रहेंगे. (Mulank 3 bhavishyafal in 2023) नया वर्ष इनके जीवन में काफी बदलाव लाने वाला है. तो चलिए जानते हैं अंक ज्योतिष के हिसाब से मूलांक 3 का भविष्यफल.

मूलांक 3 वाले लोग कैसे होते हैं? (Nature of Mulank 3 Person) 

जिन लोगों का जन्म 3, 12, 21, 30 तारीख को होता है उनका मूलांक 3 होता है. इनका प्रतिनिधित्व बृहस्पति यानि गुरु करते हैं. जिसकी वजह से ये काफी क्रिएटिव, हंसमुख और ज्ञानी होते हैं. ये खुशमिजाज होते हैं और मनोरंजन करने मे उस्ताद होते हैं.

ये आध्यात्मिक होते हैं और आसानी से किसी के भी दोस्त बन जाते हैं. लेकिन खुद की पर्सनल लाइफ की समस्याओं को ये दूर नहीं कर पाते हैं. ये बातों को सुनना जानते हैं और किसी विषय के बारे में अच्छे से सिखाना भी जानते हैं.

मूलांक 3 भविष्यफल 2023 : करियर (Mulank 3 Career Prediction in 2023) 

इस साल आप नए लोगों से रिश्ते बनाएंगे जो आपके करियर के लिहाज से लाभदायक साबित होंगे. करियर के लिहाज से ये वर्ष आपके लिए संतोषजनक साबित होगा. इस साल ज्यादा उतार-चढ़ाव आपके करियर में नहीं रहेंगे, जो भी होगा वो आपके फ़ेवर में ही नजर आएगा.

कार्यक्षेत्र में दूसरों पर भरोसा करने से बचें. सहयोगी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. पदोन्नति एवं वेतन बढ़ने की संभावना रहेगी. मनपसंद जगह पर ट्रांसफर भी हो सकता है.

मूलांक 3 भविष्यफल 2023 : आर्थिक स्थिति (Financial Condition of Mulank 3 in 2023) 

आर्थिक दृष्टि के लिहाज से ये वर्ष आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा. जो लोग बिजनेस से जुड़े हैं और विदेश मे व्यापार शुरू करना चाहते हैं वो इस वर्ष कर सकते हैं. जान पहचान वाले लोग आपके बिजनेस में सहयोग कर सकते हैं, मतलब आपके बिजनेस के लिए वो पैसा निवेश कर सकते हैं, लेकिन पार्टनरशिप ऐसे व्यक्ति के साथ करें जो भरोसेमंद हो.

बिजनेस की बागडोर अपने हाथों में रखें. केवल अपने काम पर फोकस रखें. बिजनेस से आप इस वर्ष अच्छा लाभ कमाएंगे. आपकी इस वर्ष आमदनी में भी वृद्धि होगी. आपको धन की कमी नहीं आएगी लेकिन धन कमाने के लिए आपको जिस कार्य को करना है उसे आपको पूरी शिद्दत के साथ करना पड़ेगा.

मूलांक 3 भविष्यफल 2023 : लव एवं रिलेशनशिप (Love Prediction of Mulank 3 in 2023) 

प्रेम करने वालों के लिए ये साल सतर्क रहने का साल है. इस वर्ष इनकी एक छोटी सी गलती इनका रिश्ता खत्म कर सकती है. आपको अपने रिश्ते की सीमाओं का सम्मान करना होगा. आप शांत रहे और धैर्यपूर्वक इन परिस्थितियों से निपटें.

अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं. वैवाहिक जीवन में भी गलतफहमी आपके रिश्ते को खराब कर सकती है. अपने पार्टनर को कुछ भी बोलने से पहले सोच लें. आपका रिश्ता इससे प्रभावित हो सकता है. प्रेमिका हो या पत्नी/ प्रेमी हो या पति प्रेमपूर्वक यदि आप उनसे रहेंगे तो कोई गलतफहमी नहीं होगी और आपका रिश्ता मजबूत होगा.

मूलांक 3 भविष्यफल 2023 : पारिवारिक जीवन (Family condition of Mulank 3 in 2023) 

पारिवारिक जीवन में इस वर्ष उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. किसी भी पारिवारिक परेशानी से धैर्य के साथ निपटना होगा. परिवार के सदस्यों को आपसे कुछ समस्या रहेगी जिससे आप पर मानसिक तनाव हावी रहेगा लेकिन धैर्य रखें सब कुछ ठीक हो जाएगा.

समाज की नजरों में आप एक अच्छे व्यक्ति के तौर पर अपना स्थान बनाएंगे. आपके कहे को लोग मानेंगे. वहीं परिवार में टकराव की स्थिति रहेगी. इसलिए दोनों जगह पर संभलकर चलें.

मूलांक 3 भविष्यफल 2023 : शिक्षा (Education Prediction of Mulank 3 in 2023) 

स्टूडेंट के लिए ये वर्ष काफी अच्छा साबित होने वाला है. जो स्टूडेंट राइटिंग और शिल्प कला से जुड़े हैं उन्हें इस वर्ष अच्छी-खासी सफलता हाथ लगेगी. रिसर्च में काम करने वाले स्टूडेंट के लिए भी ये वर्ष काफी अच्छा साबित होगा.

करियर और शिक्षा दोंनो के लिहाज से ये वर्ष अच्छा साबित होगा. इस वर्ष आपका प्रदर्शन दूसरे वर्षों के मुकाबले काफी अच्छा रहेगा. इसलिए यदि आप किसी चीज की तैयारी कर रहे हैं तो पूरा जी-जान लगा दें, सफलता आपके कदम चूमेगी.

मूलांक 3 के लिए ये वर्ष काफी अच्छा है. आर्थिक दृष्टि से तो इनके लिए ये वर्ष काफी अच्छा है. इस वर्ष इन्हें बिजनेस में अच्छा लाभ होगा, करियर में भी ग्रोथ होगी, आमदनी भी बढ़ेगी लेकिन पारिवारिक रिश्तों में खटास आने के आसार हैं.

जिन क्षेत्रों में समस्या आने के आसार हैं वहाँ थोड़ा सतर्क रहें. तर्क-वितर्क, विवाद आदि करने से बचें. आप जितना शांत और धैर्य के साथ रहेंगे. ये वर्ष आपके लिए उतना ही अच्छा साबित होगा.

यहाँ पढ़ें सभी मूलांक का भविष्यफल 2023 

मूलांक 1 | मूलांक 2 | मूलांक 3 | मूलांक 4 | मूलांक 5 | मूलांक 6 | मूलांक 7 | मूलांक 8 | मूलांक 9 

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *