Mon. Nov 18th, 2024
seekho kamao yojna details in hindi

रोजगार की तलाश में हैं और मध्यप्रदेश में रहते हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाँच की गई है. इस योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ (Seekho kamao yojna) है और इसके तहत आप अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पा सकते हैं.

Seekho Kamao Yojna एक बेहद ही खास योजना है क्योंकि इसमें पहले आपको प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके आपको पैसे भी मिलेंगे और उसके बाद आपको नौकरी दी जाएगी. जिसमें हर महीने आपको सैलरी मिलेगी.

अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ में आवेदन कैसे करें? सीखो कमाओ योजना की योग्यता क्या है?

सीखो कमाओ योजना क्या है? (Seekho Kamao Yojna Details in Hindi?)

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा साल 2023 में लांच की गई एक प्रमुख योजना है. इस योजना के माध्यम से देश के बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जाएगा.

इस योजना के तहत युवाओं को पहले सीखो कमाओ योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसे वे स्वयं कर सकते हैं. इसके बाद उन्हें नौकरी से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें उन्हें कम से कम 8000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा.

प्रशिक्षण के बाद आपको आपके ही शहर की कंपनियों में नौकरी दी जाएगी. आप अपनी योग्यता के हिसाब से नौकरी कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to apply for Seekho Kamao Yojna?)

Seekho Kamao Yojna के तहत यदि आप Registration करना चाहते हैं तो आप अपने स्मार्टफोन से इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सीखो कमाओ योजना में आवेदन करने के लिए आप नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले MMSKY Portel पर जाना होगा.
– यहाँ आपको ‘अभ्यर्थी Registration’ (पंजीयन) पर क्लिक करना होगा.
– आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से संबंधित बातों को ध्यान से पढ़ें.
– यदि आप पात्र अभ्यर्थी हैं तो अपनी समग्र आइडी को यहाँ एंटर करें.
– समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करे.
– आपकी समग्र आईडी से ही आपकी सारी जानकारी देखी जाएगी.
– एप्लीकेशन सबमिट किये जाने पर आपको SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉग इन करवाया जायेगा .
– आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित दस्तावेजों को यहाँ अपलोड करना होगा.
– आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप कोई कोर्स को चुन सकते है.
– अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है वह स्थान चुन सकता है ।

इस तरह अभ्यर्थी सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सीखो कमाओ योजना की पात्रता (MP Seekho Kamao Yojna Eligibility?)

सीखो कमाओ योजना में आवेदन करते वक्त आपको अपनी पात्रता का ध्यान रखना है.

– इस योजना में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
– अभ्यर्थी मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए.
– इस योजना में आवेदन वही कर सकते हैं जिनकी जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो.
– योजना में आवेदन करने के लिए आपकी समग्र आईडी बेहद जरूरी है.
– ये सुनिश्चित करें कि आवेदन करने से पहले आपकी समग्र आईडी आपके आधार कार्ड से लिंक हो, आपके आधार और बैंक की DBT हो गई हो और आपकी समग्र आईडी पर सारी जानकारी सही हो.
– समग्र आईडी में ई-केवाईसी करवाने एवं चेक करने हेतु समग्र पोर्टल ( https://samagra.gov.in ) पर जाये। समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के पश्चात स्टेटस अपडेट होने में सामान्यतः 24 घंटे लगते है |
– अभ्यर्थी, पंजीयन करने के पश्चात प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल पूर्ण करें।

सीखो कमाओ योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (Seekho Kamao Yojna Documents)

सीखो कमाओ योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज अवश्य होना चाहिए.

– आपकी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज फ़ोटो के रूप में होना चाहिए, जिन्हें आप इनकी वेबसाइट पर अपलोड कर सके.
– आपके पास समग्र आईडी होना चाहिए, जो पूरी तरह अपडेट हो.
– आपका आधार कार्ड होना चाहिए.

इन तीनों चीजों के साथ आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सीखो कमाओ योजना के फॉर्म कब से भरे जायेंगे?

सीखो कमाओ योजना के तहत काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन शुरू हो चुका है. आप 31 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं और इसके बाद 1 अगस्त 2023 से युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा.

अगर आप बेरोजगार हैं तो ये योजना आपके लिए वरदान साबित हो सकती है. ये आपको नौकरी तो दिलाएगी ही साथ ही आपको ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड भी प्रदान करेगी. मध्यप्रदेश की ही बात करें तो किसी 12वी पास युवा को सिर्फ ट्रेनिंग के लिए 8000 रुपये मिलना बहुत अच्छी बात है.

यह भी पढ़ें :

Bhopal Tourist Guide: मध्य प्रदेश की राजधानी में बसे हैं ये फेमस टूरिस्ट प्लेस और मार्केट

MP Divyang Pension Yojna : दिव्यांग पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

CPCT Exam की तैयारी कैसे करें, CPCT Exam Pattern और सिलेबस की जानकारी?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *