बिजनेस के लिए लोन (Business loan) लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोन लेने में कई बार काफी समय भी लग जाता है. इस समस्या के निदान के लिए सरकार ने मुद्रा लोन योजना (Mudra loan scheme) शुरू की है. जिसमें छोटे बिजनेस शुरू करने के लिए कम ब्याज दरों पर लोन (Low interest rate loan) मिल जाता है. इस योजना से आप नए बिजनेस शुरू करने के लिए और पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए लोन ले सकते हैं.
मुद्रा लोन योजना क्या है? (What is mudra loan yojna?)
मुद्रा लोन योजना (Mudra loan Yojna) केंद्र सरकार की एक योजना है जिसे साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉंच किया गया था. इस योजना का उद्देश्य देश में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना है. जो लोग छोटा बिजनेस यानी 10 लाख रुपये तक के निवेश का बिजनेस करना चाहते हैं वे मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन ले सकते हैं. इसमें तीन प्रकार के लोन मिलते हैं. 1) शिशु 2) किशोर 3) तरुण
शिशु मुद्रा लोन (Shishu mudra loan)
शिशु मुद्रा लोन के तहत 50 हजार रुपये तक का लोन मिल जाता है. ये लोन उन्हें दिया जाता है जो या तो नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर अपना पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं. इस तरह के लोन के माध्यम से आप अपने बिजनेस के लिए मशीनरी आदि खरीद सकते हैं.
किशोर मुद्रा लोन (Kishor mudra loan)
किशोर मुद्रा लोन उन उद्यमियों के लिए है जो थोड़े ज्यादा निवेश के साथ बिजनेस करना चाहते हैं. इसके तहत 50 हजार से 5 लाख तक का लोन दिया जाता है. ये लोन उन्हें दिया जाता है जो अपने बिजनेस के संचालन का विस्तार करना चाहते हैं और उन्हें उसके लिए धन की जरूरत होती है.
तरुण मुद्रा लोन (Tarun mudra loan)
तरुण मुद्रा लोन सबसे ज्यादा धनराशि का मुद्रा लोन है. इसके तहत 10 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है लेकिन इसके लिए पात्रता मापदण्डों को पूरा करना होता है. यानी बड़ा लोन पाने के लिए पहले से बड़ा बिजनेस भी होना चाहिए.
मुद्रा लोन किसे मिल सकता है? (Mudra loan eligibility)
मुद्रा लोन हर उस व्यक्ति को मिल सकता है जो भारत का एक वयस्क नागरिक है, जो अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं या अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं. इन्हें 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन दिया जाता है. इसके तहत छोटे बिजनेस के स्वामी, फल और सब्जी विक्रेता, कारीगर, दुकानदार, कृषि गतिविधि से जुड़े लोग इसके तहत लोन पा सकते हैं.
मुद्रा लोन योजना के लिए दस्तावेज़ (Documents for mudra loan)
मुद्रा लोन योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए.
आधार कार्ड
पैन कार्ड
एड्रेस प्रूफ
बिजनेस प्रूफ
तथ्य अन्य जरूरी चीजें जो बैंक द्वारा मांगी जाए.
मुद्रा लोन योजना के लिए अप्लाई कैसे करे? (How to apply for mudra loan?)
मुद्रा लोन योजना के लिए पहले तो सभी जरूरी दस्तावेज़ तैयार रखें. इसके बाद अपने नजदीकी फाइनेंशियल संस्थान (financial institute) जैसे बैंक या एनबीएफ़सी (NBFC) संस्था से संपर्क करे. और वहां मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए आवेदन करें.
मुद्रा योजना हेल्पलाइन नंबर (Mudra loan helpline number)
महाराष्ट्र- 18001022636
चंडीगढ़- 18001804383
अंडमान और निकोबार- 18003454545
अरुणाचल प्रदेश- 18003453988
बिहार- 18003456195
आंध्र प्रदेश- 18004251525
असम- 18003453988
दमन और दीव -18002338944
दादरा नगर हवेली- 18002338944
गुजरात- 18002338944
गोवा- 18002333202
हिमाचल प्रदेश- 18001802222
हरियाणा- 18001802222
झारखंड -18003456576
जम्मू और कश्मीर- 18001807087
केरल- 180042511222
कर्नाटक- 180042597777
लक्षद्वीप- 4842369090
मेघालय- 18003453988
मणिपुर- 18003453988
मिजोरम- 18003453988
छत्तीसगढ़- 18002334358
मध्य प्रदेश- 18002334035
नगालैंड- 18003453988
दिल्ली के एन.सी.टी.- 18001800124
ओडिशा- 18003456551
पंजाब- 18001802222
पुडुचेरी- 18004250016
राजस्थान- 18001806546
सिक्किम- 18004251646
त्रिपुरा- 18003453344
तमिलनाडु- 18004251646
तेलंगाना- 18004258933
उत्तराखंड- 18001804167
उत्तर प्रदेश- 18001027788
पश्चिम बंगाल- 18003453344
मुद्रा योजना फॉर्म डाउनलोड (Mudra yojna form download pdf)
मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको एक आवेदन फॉर्म (mudra yojna form) की जरूरत पड़ती है इस फॉर्म को बैंक के द्वारा दिया जाता है लेकिन ये फॉर्म कैसा होता है इसे आप ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके आधार पर आप तय कर सकते हैं की आप किस तरह आवेदन कर सकते हैं.
मुद्रा योजना फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बिजनेस के लिए एक बेहतरीन योजना है. कई लोग होते हैं जो छोटे बिजनेस को शुरू करने के लिए भी काफी संघर्ष करते हैं और पैसों की कमी के कारण उसे शुरू नहीं कर पाते हैं ऐसे ही लोगों की मदद मुद्रा योजना के जरिये हो जाती है.
यह भी पढ़ें :
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम, गोल्ड से करें कमाई
UPI क्या होता है, यूपीआई के फायदे और मनी ट्रांसफर तरीका
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, कैसे बनवाएँ, KCC लोन की जानकारी?