Fri. Nov 22nd, 2024

MSME क्या है, MSME रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?

किसी भी बिजनेस के लिए उसका रजिस्ट्रेशन (Business registration) करवाना जरूरी होता है. तब ही आगे जाकर उसे सरकार से लोन तथा अन्य लाभ मिलते हैं. अगर आप कोई छोटा व्यवसाय करने की सोच रहे हैं या कर रहे हैं तो आपको उसे एमएसएमई में रजिस्टर करवा लेना चाहिए. एमएसएमई (MSME) का मतलब सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम (Micro small medium enterprises) होता है. और इसी तरह के उद्यम को सहायता करने के लिए एमएसएमई को केंद्र सरकार की ओर से स्थापित किया गया है.

MSME रजिस्ट्रेशन कौन करा सकता है? (Who can apply for MSME registration?)

एमएसएमई के तहत निम्न संस्थाए रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं.

– प्रोप्राइटरशिप फर्म
– सरकारी और प्राइवेट कंपनियां
– एलएलपी
– हिन्दू अविभाजित परिवार
– पार्टनरशिप फर्म
– वन पर्सन कंपनी
– को-ऑपरेटिव सोसाइटीज
– एसोसिएशन ऑफ पर्सन
– वह सभी संस्थाएं जो सरकार के दिशा-निर्देश में कार्य करती हैं.

एमएसएमई कैटेगरी (MSME Category)

एमएसएमई के अंतर्गत टर्नओवर के आधार पर 3 कैटेगरी होती है. माइक्रो, स्माल और मीडियम.

मैनुफेक्चुरिंग सेक्टर (MSME Manufacturing sector catagory)

माइक्रो इंटरप्राइसेस : 25 लाख रुपये से कम
स्माल इंटरप्राइसेस : 25 लाख रुपए से 5 करोड़ रुपये के बीच
मीडियम इंटरप्राइसेस : 5 करोड़ से 10 करोड़ के बीच

सर्विस सेक्टर (MSME Service sector category)

माइक्रो इंटरप्राइसेस : 10 लाख रुपये से कम
स्माल इंटरप्राइसेस : 10 लाख रुपए से 2 करोड़ रुपये के बीच
मीडियम इंटरप्राइसेस : 2 करोड़ से 5 करोड़ के बीच

एमएसईएम रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Important document for MSME registration?)

एमएसएमई रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ देना होता है.

– व्यावसाय का पता प्रमाण पत्र
– बिक्री बिल और खरीद बिल की प्रतियां
– उद्योग को शुरू करने का लीगल सर्टिफिकेट
– औद्योगिक लाइसेन्स की कॉपी
– मशीनों की खरीद का बिल

एमएसएमई रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं? (How do I register MSME?)

एमएसएमई रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको एमएसएमई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ से आप ऑनलाइन अपने बिजनेस के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको निम्न जानकारी देना होती है.

– आवेदन करने वाले का आधार नंबर
– आवेदन करने वाले का नाम लिंग, पैन नंबर, ईमेल, आईडी और मोबाइल नंबर
– उद्योग का नाम, पता और पैन नंबर
– उद्योग में काम कर रहे कर्मचारियों की संख्या, नाम और कब से काम कर रहे हैं उसकी तिथि
– बैंक अकाउंट नंबर और आईएफ़एससी कोड
– उद्योग का प्रमुख कार्य
– 2 अंकों का एनआईसी कोड
– मशीन खरीद का ब्योरा

फॉर्म भरने के बाद आपको संबन्धित दस्तावेज़ अटेच करना होता है. सबमिट करने के बाद आपको एक एप्लिकेशन नंबर मिलता है. कुछ दिनों बाद जब आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा तब आपको इसी एप्लिकेशन नंबर के जरिये एमएसएमई प्रमाणपत्र मिल जाएगा. इसे भी आप वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

एमएसएमई रजिस्ट्रेशन का लाभ (MSME registration advantage)

एमएसएमई में छोटे बिजनेस को जरूर रजिस्टर करना चाहिए. इससे आपको कई सारे लाभ मिलते हैं. जैसे :
– सरकारी योजनाओं के लाभ में प्राथमिकता मिलती है.
– कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है.
– सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने में आसानी होती है.

एमएसएमई में रजिस्टर होने के बाद आपको कई सारी सरकारी सुविधाओं से मिलने वाले लाभ में प्राथमिकता मिलती है. एमएसएमई पंजीकरण करने से आपको कोई नुकसान नहीं है. इस पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कोई फीस भी नहीं चुकाना पड़ती है. इसलिए आप शासकीय योजनाओं के लाभ में प्राथमिकता पाने के लिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Courier franchise : कूरियर फ्रेंचाइजी कैसे लें, कूरियर फ्रेंचाइजी से कमाई?

Lease Property Rule : लीज प्रॉपर्टी के नियम, लीज एग्रीमेंट 99 साल का क्यों होता है?

गैस एजेंसी कैसे शुरू करें, गैस एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *