एमपी जेल प्रहरी कैसे बनें? (How to become MP Jail Prahari?) कई लोग एमपी के पुलिस विभाग में जाना चाहते हैं. 10वी पास युवा जो एमपी पुलिस विभाग (MP Police Department) में जाने का सपना रखते हैं उनके लिए एमपी जेल प्रहरी (MP Jail Prahari 2020) एक अच्छा विकल्प है. जेल प्रहरी बनने के लिए एमपी सरकार कुछ सालों के अंतराल पर जेल प्रहरी के पदों के लिए विज्ञापन (MP Jail Prahari Notification) जारी करती है. आप इसके माध्यम से एमपी में एक अच्छी सरकारी नौकरी पा सकते हैं. जेल प्रहरी (MP Jail Prahari) बनने के लिए आपको पता होना चाहिए की जेल प्रहरी कैसे बने?
एमपी जेल प्रहरी के लिए योग्यता (MP Jail Prahari Eligibility)
एमपी जेल प्रहरी (MP Jail Prahari Eligibility) बनने के लिए आपको इनकी शारीरिक व शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करना होता है. इसलिए इन्हें जानना काफी जरूरी होता है.
एमपी जेल प्रहरी शैक्षणिक योग्यता (MP Jail Prahari Educational Eligibility)
एमपी जेल प्रहरी पद के लिए आवेदन करने वालों आवेदकों का 10वी पास होना जरूरी है. अगर वे पुरानी पद्धति से पास हुए हैं तो उनका हायर सेकेन्डरी पास होना जरूरी है.
एमपी जेल प्रहरी शारीरिक योग्यता (MP Jail Prahari Physical Eligibility)
एमपी जेल प्रहरी के पद पर आवेदन करने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से फिट होना बेहद जरूरी है. अगर ऊंचाई (MP Jail Prahari Height) की बात करें तो पुरुषों की ऊंचाई 165 सेमी और महिलाओं की ऊंचाई 158 सेमी होनी चाहिए. पुरुषों का सीना बिना फुलाए 83 सेमी होना चाहिए. आवेदक की आँखों की दृष्टि सामान्य होना चाहिए. वह शारीरिक रूप से अपंग नहीं होना चाहिए तथा उसे कोई दृष्टि दोष भी नहीं होना चाहिए.
एमपी जेल प्रहरी नागरिकता संबंधी नियम (MP Jail Prahari Citizenship Rule)
एमपी जेल प्रहरी के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदक का भारत का नागरिक होना जरूरी है. यानि उसके पास भारत का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए. एमपी के अलावा अन्य राज्यों के आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं.
एमपी जेल प्रहरी आयु सीमा (MP Jail Prahari Age Limit)
एमपी जेल प्रहरी के पदों पर आवेदन हेतु आवेदक की आयु यदि वह एमपी के अलावा अन्य राज्य का है तो 18 से 25 वर्ष होना चाहिए.
यदि वह एमपी का है और अनारक्षित वर्ग का पुरुष आवेदक है तो उसे आयु में 8 वर्ष की छूट दी जाएगी. यानी उसकी आयु 25+8=33 वर्ष तक होनी चाहिए.
महिला अनारक्षित आवेदक तथा अन्य जाति जैसे पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आवेदकों को 13 वर्ष की छूट दी जाएगी. यानी उसकी आयु 25+13=38 वर्ष तक होनी चाहिए.
एमपी जेल प्रहरी चयन प्रक्रिया (MP Jail Prahari Selection Process)
एमपी जेल प्रहरी के पदों के लिए चयन प्रक्रिया के दो चरण हैं. 1) लिखित परीक्षा 2) शारीरिक माप व शारीरिक प्रवीणता परीक्षा
एमपी जेल प्रहरी लिखित परीक्षा (MP Jail Prahari Written Exam)
जेल प्रहरी की लिखित परीक्षा में आपसे वस्तुनिस्ठ प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 100 अंकों के होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अँग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान से संबन्धित 10वी के स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में सहीं अंक के उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा तथा गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है.
शारीरिक प्रवीणता टेस्ट (Physical Test for MP Jail Prahari)
इसमें दो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. एक 800 मीटर की दौड़ (MP Jail Prahari Running) होगी और दूसरी गोला फेंक प्रतियोगिता होगी.
800 मीटर की दौड़ को पुरुषों को 2 मिनट 50 सेकंड में पूरी करना होगी वहीं महिलाओं को ये दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी. जो भूतपूर्व सैनिक अथवा होमगार्ड हैं उन्हें ये दौड़ 3 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी.
जो आवेदक 800 मीटर की दौड़ में सफल हो जाएंगे उन्हें गोला फेंक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने दिया जाएगा. पुरुषों को 7.260 किलो का गोला 20 फीट दूर फेंकना होगा. वहीं महिलाओं को 4 किलो का गोला 16 फीट दूर फेंकना होगा. भूतपूर्व सैनिक अथवा होमगार्ड को 7.260 किलो का गोला 15 फीट दूर फेंकना होगा. अगर कोई व्यक्ति दौड़ में क्वालिफाइ नहीं होता है तो उसे गोला फेंक में हिस्सा लेने नहीं दिया जाएगा.
इन सभी चरणों को पार करने के बाद मेडिकल में फिट आवेदकों को वरीयता के आधार पर नियुक्त किया जाएगा.
एमपी जेल प्रहरी वेतन (MP Jail Prahari Salary)
एमपी जेल प्रहरी (MP Jail Prahari Salary) के पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों का वेतन 5200रुपये से 20200 रुपये तक होगा तथा साथ में 1800 रुपये ग्रेड पे होगा.
(नोट : ये सारी जानकारी एमपी जेल प्रहरी 2020 के नोटिफ़िकेशन के अनुसार दी गई है. नई भर्तियाँ आने पर हो सकता है की कुछ जानकारी या नियम में बदलाव हो जाए.)
मध्य प्रदेश जेल प्रहरी का आधिकारिक नोटिफ़िकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें.
यह भी पढ़ें :
Home Guard Bharti : होमगार्ड कैसे बनें, होमगार्ड की सैलरी
CTET Exam : CTET एक्जाम योग्यता, परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस की जानकारी
तहसीलदार कैसे बनें, तहसीलदार बनने के लिए परीक्षा?