भारत में अधिकतर लोगों का सपना एक अच्छी नौकरी पाना होता है लेकिन आजकल काफी सारे लोग बिजनेस (Government Business Loan) करना चाहते हैं. बिजनेस में नौकरी से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है और अपनी लाइफस्टाइल को सुधारा जा सकता है. लेकिन बिजनेस को शुरू करने के लिए एक बड़ी रकम की जरूरत होती है. इस रकम को आप मध्य प्रदेश में किसी भी बैंक से लोन के रूप में ले सकते हैं.
मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना (CM Udyam Kranti Yojna) के तहत यदि आप आवेदन करते हैं तो आप किसी भी बैंक से आसानी से अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं. आप इसके तहत लोन लेते हैं तो आपको ब्याज में भी छूट मिलती है.
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना क्या है? (What is Udyam Kranti Yojna?)
ये मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एक शानदार योजना है. इसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के तहत आप बिजनेस शुरू करने के लिए बैंक द्वारा लोन ले सकते हैं. लोन लेने के लिए आपको किसी तरह की गारंटी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपकी गारंटी सरकार खुद देगी. दूसरी ओर आपको बैंक द्वारा जो ब्याज लिया जाएगा उस पर भी छूट मिलेगी, जिससे आप कर्ज का भार ज्यादा नहीं रहेगा और आप आसानी से अपने कर्ज को चुका पाएंगे.
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना पात्रता (Udyam kranti Yojna Elgibility)
इस योजना के तहत यदि आप लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न पात्रताओं को पूरा करना होगा.
– आवेदक की उम्र कम से कम 18 और अधिकतम 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
– आवेदक कम से कम 8वी पास होना चाहिए.
– आवेदक की सालाना आय 12 लाख रुपये या उससे कम होना चाहिए.
– आवेदक यदि इनकम टैक्स फ़ाइल करता है तो उसके पिछले तीन साल का आय कर विवरण देना होगा.
उद्यम क्रांति योजना का लाभ (Udyam kranti yojna benefits)
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत आपको कई लाभ मिल सकते हैं.
– इसके माध्यम से प्रदेश के युवा खुद का बिजनेस स्थापित करके आत्मनिर्भर बन सकते हैं.
– इस योजना के तहत 7 वर्षों तक ब्याज अपर 3 प्रतिशत का अनुदान प्राप्त किया जाएगा.
– विनिर्माण इकाई और उद्यम स्थापित करने वाले युवाओं को 1 लाख से 50 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.
– जो सेवा के क्षेत्र में बिजनेस करना चाहते हैं उन्हें 1 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है.
– इस योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम स्थापित करने वाले नागरिकों को ही प्रदान किया जाएगा. ये योजना सभी वर्गों के लिए है.
– इस योजना के तहत वे व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकते हैं जो पहले से किसी बैंक में या वित्तीय संस्था में डिफ़ालटर हो.
– जो लोग पहले से किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.
उद्यम क्रांति योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply business loan for udyam kranti yojna?)
इस योजना के तहत यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन कर सकते हैं. योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. जैसे
– आधार कार्ड
– मोबाईल नंबर
– ईमेल आईडी
– बैंक खाता
– पैन नंबर
– आयकर विवरण
– पासपोर्ट साइज फ़ोटो
ये सारी चीजें हैं तो आप ऑनलाइन उद्यम क्रांति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
– आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले समस्त पोर्टल (https://samast.mponline.gov.in/portal/ ) पर जाना होगा.
– यहाँ आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होगी.
– प्रोफाइल में आपको पर्सनल डीटेल, एड्रेस और कान्टैक्ट आदि के बारे में बताना होगा.
– पर्सनल इनफार्मेशन वेरीफाई करने के लिए आप आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.
– प्रोफाइल बनाने के बाद आप यहीं से योजना को चुनकर बैंक लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
– बैंक द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी, जिसके पश्चात आपके लोन के लिए आगे प्रोसेस की जाएगी।
– जांच पड़ताल में सबकुछ सही पाया जाता है तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है और आपको बैंक अकाउंट में पैसा मिल जाता है.
नया बिजनेस शुरू करने के लिए ये योजना काफी अच्छी है. लोन लेने के लिए बस एक बात का ध्यान रखें कि आप पहले से डिफॉल्टर न हो और आप समय पर अपने लोन की किशते चुकाते रहें. अगर आप समय पर अपना लोन नहीं चुकाएंगे तो सरकार की ओर से आपको ब्याज पर अनुदान प्राप्त नहीं होगा.
यह भी पढ़ें :
पारदर्शी किसान सेवा योजना, किसानों को दिलाएगी हर योजना का लाभ
ChatGPT से भी कमा सकते हैं पैसे, ये हैं 4 तरीके
कहीं नमक तो कहीं दाढ़ी पर टैक्स, जानिए दुनिया के अजीबो-गरीब टैक्स