Wed. Dec 25th, 2024

Motorola AI Smartphone: पिछले कुछ महीनों से भारत समेत पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI तकनीक को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस तकनीक का चलन भी बहुत तेजी से बढ़ा है. कई कंपनियों ने इस तकनीक का उपयोग करके चैटबॉट सेवाएं शुरू की हैं और अब स्मार्टफोन कंपनियों ने भी अपने स्मार्टफोन में एआई फीचर्स को शामिल करना शुरू कर दिया है.

मोटोरोला का AI स्मार्टफोन लॉन्च

सैमसंग और गूगल के बाद मोटोरोला कंपनी भी AI फीचर वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन का नाम Motorola X50 Ultra होगा. दरअसल, मोटोरोला चीन में अपनी नई फोन सीरीज लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Motorola X50 है. आपको बता दें कि मोटोरोला ने भारत समेत ग्लोबल मार्केट में X सीरीज के स्मार्टफोन Motorola Edge सीरीज के नाम से लॉन्च किए हैं.

अब लेनोवो ब्रांड के तहत इस स्मार्टफोन कंपनी ने एक नया टीजर लॉन्च किया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी जल्द ही Motorola X50 Ultra लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा मोटोरोला के टीजर में लेनोवो द्वारा प्रायोजित F1 कार को भी दिखाया गया है. गौरतलब है कि यह टीज़र बहरीन में फॉर्मूला 1 2024 सीजन की शुरुआत से एक दिन पहले जारी किया गया है.

मोटोरोला के AI स्मार्टफोन की बैटरी

कंपनी ने इस फोन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस फोन के बैक में वेगन लेदर का इस्तेमाल किया जाएगा. इस फोन के साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए जाएंगे. कंपनी इस फोन को ब्लैक और ग्रे कलर में लॉन्च कर सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में 4500mAh की बैटरी होगी, जो 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

सैमसंग और गूगल से होगा मुकाबला

मोटोरोला ने इस टीज़र के जरिए जानकारी दी है कि उनका आने वाला फोन AI फीचर्स के साथ आएगा और यह उनका पहला AI स्मार्टफोन होगा. इसका मतलब है कि अब मोटोरोला ने भी एआई स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग और गूगल जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए कदम बढ़ा दिया है.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *