Year End 2023: साल 2023 को खत्म होने के लिए कुछ दिन बचे हैं. इस साल सोशल मीडिया यूजर्स ने कई ऐप ्स को इन्स्टॉल किया है और कई ऐप को डिलीट किए हैं. आज इस लेख के जरिए हम साल 2023 में आपको जानकारी देने वाले हैं.
अमेरिका बेस्ड टेक फर्म TRG डेटासेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में सोशल मीडिया यूजर्स की संख्या 4.8 अरब के आंकड़े को पार कर गई है. दुनिया के अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स हर रोज 2 घंटे 24 मिनट सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं. 2023 में मेटा के ही Threads ऐप ने लॉन्च होने के पांच दिन के अंदर 10 करोड़ यूजर्स हासिल किए थे.
एक्टिव यूजर्स की संख्या करीब 80 फीसदी गिरी
वहीं, एक्टिव यूजर्स की संख्या करीब 80 फीसदी गिर गई है. रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के करीब 10 लाख लोगों ने इंटरनेट पर इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के तरीके खोजे हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर सबसे ज्याजा डिलीट होने वाली ऐप में स्नैपचैट भी शामिल है, जिसे 1,28,500 लोगों ने डिलीट किया है. फिर इसके बाद एक्स (Twitter), Telegram, फेसबुक, टिकटॉक, यूट्यूब, व्हाट्सऐप और वीचैट का नाम है. वहीं, दुनिया की सबसे ज्यादा फेमस सोशल मीडिया ऐप फेसबुक को भी 49,000 लोगों ने डिलीट किया है.
इंस्टाग्राम के 240 करोड़ एक्टिव यूजर
वहीं, दुनिया में इंस्टाग्राम को सबसे ज्यादा डिलीट किया गया है, लेकि सबसे दिलचस्प बात है कि ये ऐप एक्टिव यूजर्स के मामले में सबसे आगे है. मौजूदा समय में इंस्टाग्राम के 240 करोड़ एक्टिव यूजर हैं. रिसर्च में सामने आया कि दुनिया भर में दूसरे सोशल मीडिया ऐप के मुकाबले लोगों ने इंस्टाग्राम को डिलीट करने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है.
सबसे ज्यादा इन 5 ऐप से मोहभंग
रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में हर महीना लाखों लोगों ने एक्स (Twitter), Telegram, फेसबुक, टिकटॉक, यूट्यूब, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम को डिलीट किया है. इसमें हर महीने औसतन 10.20 लाख लोगों ने इंस्टाग्राम, 1.28 लाख लोगों ने Snapchat, 1.23 लाख लोगों ने एक्स (Twitter), 71,700 लोगों ने Telegram और 49,000 लोगों ने फेसबुकको डिलीट किया है.